Stock market : रेपो रेट 5.50% पर बरकरार, सेंसेक्स-निफ्टी की चाल सपाट, आईटी और फार्मा शेयरों पर दबाव

दलाल स्ट्रीट ने 6 अगस्त के कारोबारी सत्र की शुरुआत सुस्त तरीके से की। निवेशक की नजर भारतीय रिजर्व बैंक की एमपीसी के फैसलों पर लगी हुई है। जुलाई के महीने में निफ्टी और सेंसेक्स में 3 प्रतिशत की गिरावट आई है

अपडेटेड Aug 06, 2025 पर 10:14 AM
Story continues below Advertisement
निफ्टी इन्फ्रा और मीडिया इंडेक्सों में 0.38 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। मेटल धातु और पीएसयू बैंक इंडेक्सों में भी मामूली बढ़त दर्ज की गई है

बुधवार, 6 अगस्त को बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स फ्लैट लाइन के पास कारोबार करते दिख रहे हैं। RBI ने रेपो रेट 5.50 फीसदी पर बरकरार रखा है। MPC का रुख भी 'NEUTRAL' पर बरकरार है। SDF रेट 5.25 फीसदी पर बरकरार है। MSF रेट भी  5.75 फीसदी पर बरकरार रखी गई है। सुबह 10.10 बजे के आसपास सेंसेक्स 60.72 अंक या 0.08 प्रतिशत बढ़कर 80,770.97 पर और निफ्टी 8.45 अंक या 0.03 प्रतिशत बढ़कर 24,658.00 पर दिख रहा था। लगभग 1,496 शेयरों में तेजी आई थी। 871 शेयरों में गिरावट आई और 130 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ था। ब्रॉडर मार्केट लाल निशान में थे, निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.3 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल रही थी।

शुरुआती कारोबार में सेक्टोरल इंडेक्सों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। निफ्टी फार्मा में सबसे ज़्यादा 1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, इसके बाद आईटी, रियल्टी और ऊर्जा सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। एफएमसीजी और ऑटो में मामूली गिरावट दर्ज की गई। मेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वे जल्द ही भारत से आने वाली दवाओं पर आयात शुल्क लगाएंगे, जिसमें 250 प्रतिशत तक का शुल्क शामिल होगा। इसके चलते निफ्टी फार्मा इंडेक्स पर बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है।

दूसरी तरफ निफ्टी इन्फ्रा और मीडिया इंडेक्सों में 0.38 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। मेटल धातु और पीएसयू बैंक इंडेक्सों में भी मामूली बढ़त दर्ज की गई है। रक्षात्मक और बुनियादी ढांचे से जुड़े चुनिंदा शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है।


 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 06, 2025 10:08 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।