Stock Market Strategy: तीन हफ्ते में 10% कमाई का गोल्डेन चांस, इन दो शेयरों में पैसे लगाने की सलाह

Stock Market Strategy: मार्केट में आज अच्छी तेजी दिख रही है। निफ्टी 18200 के करीब पहुंच गया। इसे 18 हजार और 17900 के लेवल पर अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि इसे 18250 के लेवल पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ रहा है। शॉर्ट टर्म के लिए इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो मार्केट एक्सपर्ट ने दो शेयर सुझाए हैं जिसमें महज दो से तीन हफ्ते में 10 फीसदी से अधिक मुनाफा हासिल किया जा सकता है

अपडेटेड May 08, 2023 पर 3:31 PM
Story continues below Advertisement
NOCIL और हिताची एनर्जी इंडिया (Hitachi Energy India) के शेयरों में निवेश कर महज दो से तीन हफ्ते में 10 फीसदी से अधिक मुनाफा हासिल किया जा सकता है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stock Market Strategy: मार्केट में आज अच्छी तेजी दिख रही है। निफ्टी 18200 के करीब पहुंच गया। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन के रिसर्च हेड (टेक्निकल और डेरिवेटिव्स) समीत चवन के मुताबिक इसे 18 हजार और 17900 के लेवल पर अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि इसे 18250 के लेवल पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ रहा है। शॉर्ट टर्म के लिए इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो समीत के मुताबिक NOCIL और हिताची एनर्जी इंडिया (Hitachi Energy India) के शेयरों में निवेश कर महज दो से तीन हफ्ते में 10 फीसदी से अधिक मुनाफा हासिल किया जा सकता है। यहां नीचे इन दोनों ही शेयरों में निवेश की स्ट्रैटजी बताई जा रही है जैसे कि टारगेट क्या हो और स्टॉप लॉस किस लेवल पर रखें।

    NOCIL

    देश की सबसे बड़ी रबर केमिकल कंपनी एनओसीआईएल के शेयर अभी बीएसई पर 1.42 फीसदी के उछाल के साथ 236.30 रुपये पर बीएसई पर ट्रेड हो रहे हैं। पिछले साल 12 सितंबर 2022 को यह एक साल के हाई 294.85 रुपये पर था। उसके बाद से फिलहाल यह करीब 20 फीसदी डाउनसाइड है। हालांकि समीत के मुताबिक अब इसमें फिर तेजी का रुझान दिख रहा है। पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को इसने 220 रुपये के आस-पास के कई रेजिस्टेंस को अच्छे प्राइस और वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट किया। अब ऐसे में एक्सपर्ट ने इसमें 250 रुपये के टारगेट पर पैसे लगाने की सलाह दी जो मौजूदा लेवल से करीब 5 फीसदी अपसाइड है। इसमें निवेश पर 222 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।

    Crypto News: BitCoin के विदड्रॉल पर लगी रोक, क्रिप्टो एक्सचेंज Binance ने बताई यह वजह


    Hitachi Energy India

    पॉवर टेक और एनर्जी सिस्टम्स कंपनी हिताची एनर्जी इंडिया आज मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी 0.48 फीसदी टूटकर 3722.55 रुपये पर आ गया है। समीत के मुताबिक पिछले 6-7 महीने से यह एक आयताकार बाउंड्री में ऊपर-नीचे हो रहा है लेकिन इसने 3000 के आस-पास अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और अब इसमें पिछले कुछ समय से अच्छा रुझान दिख रहा है। शुक्रवार को इसने हालिया रेजिस्टेंस जोन को ब्रेक कर दिया है और अब आगे अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। अब ऐसे में एंजेल वन के रिसर्च हेड का मानना है कि इसमें अगर गिरावट आती है तो 3700-3660 रुपये के लेवल पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 4100 रुपये के टारगेट पर पैसे लगाने की सलाह दी गई है जो मौजूदा लेवल से 10 फीसदी अपसाइड है लेकिन 3440 रुपये पर स्टॉप लॉस जरूर लगाएं।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: May 08, 2023 10:52 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।