Crypto News: BitCoin के विदड्रॉल पर लगी रोक, क्रिप्टो एक्सचेंज Binance ने बताई यह वजह

Crypto News: मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन (BitCon) की निकासी को आज तगड़ा झटका लगा है। दिग्गज क्रिप्टो एक्सेंज बाईनेंस (Binance) ने आज एक ही दिन में दूसरी बार इसकी निकासी पर रोक लगा दिया है। एक बिटक्वॉइन अभी 28,201.70 डॉलर (23.05 लाख रुपये) में मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में 2.27 फीसदी कमजोर हुआ है और पिछले एक घंटे में 0.26 फीसदी कमजोर

अपडेटेड May 08, 2023 पर 9:58 AM
Story continues below Advertisement
बाईनेंस के मुताबिक बड़ी संख्या में BitCoin के ट्रांजैक्शन पेंडिंग पड़े हैं जिसके चलते इसकी निकासी को अस्थाई तौर पर रोक दिया गया है। (Image- Pexels)

Crypto News: मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन (BitCon) की निकासी को आज तगड़ा झटका लगा है। दिग्गज क्रिप्टो एक्सेंज बाईनेंस (Binance) ने आज एक ही दिन में दूसरी बार इसकी निकासी पर रोक लगा दिया है। यह रोक इसलिए लगाई गई है क्योंकि बड़ी संख्या में इसकी निकासी के ऑर्डर आ गए। बाईनेंस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। बाईनेंस की टीम इसे सही करने के लिए जुटी हुई है और फिर जल्द से जल्द इसकी निकासी बहाल की जाएगी। बाईनेंस के मुताबिक बड़ी संख्या में इसके ट्रांजैक्शन पेंडिंग पड़े हैं जिसके चलते इसकी निकासी को अस्थाई तौर पर रोक दिया गया है।

इससे पहले भी बंद हो चुकी है निकासी

आज एक ही दिन में दूसरी बार इसकी निकासी रुकी है। पहली बार में बिटक्वॉइन के विदड्रॉल पर एक घंटे के लिए रोक लगी थी। वहीं इससे पहले की बात करें तो मार्च में दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज ने तकनीकी इश्यू के चलते बिटक्वॉइन के विदड्रॉल के साथ-साथ इसके डिपॉजिट्स पर भी रोक लगा दिया था यानी कि बाईनेंस पर इसका लेन-देन पूरी तरह से ठप हो गया था।


Nifty के सात शेयरों ने इस साल दिया 10% से अधिक रिटर्न, एक स्टॉक तो पहुंचा रिकॉर्ड हाई पर

किस भाव पर मिल रहा है BitCoin

क्वॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक बिटक्वॉइन अभी 28,201.70 डॉलर (23.05 लाख रुपये) में मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में 2.27 फीसदी कमजोर हुआ है और पिछले एक घंटे में 0.26 फीसदी कमजोर। हालांकि वीकली तौर पर भी स्थिति बेहतर नहीं दिख रही है और एक हफ्ते में बिटक्वॉइन 1.30 फीसदी कमजोर हुआ है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: May 08, 2023 9:58 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।