Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25281-25327 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25365-25394/25419 पर है। वहीं पहला बेस 25109-25148 पर है जबकि बड़ा बेस 24974(10DEMA)/25005-25066 पर है।
Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25281-25327 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25365-25394/25419 पर है। वहीं पहला बेस 25109-25148 पर है जबकि बड़ा बेस 24974(10DEMA)/25005-25066 पर है।
कल 25148 (रजिस्टेंस-1) के ऊपर रजिस्टेंस-2 (25244-25273) मिला। FIIs ने कैश में खरीदा, इंडेक्स शॉर्ट में भारी कवरिंग, नेट शॉर्ट 1.59 Lk पर है। निफ्टी ने ऊपर की तरफ 25155-210 की अहम बाधा को पार किया। 25300 पर कॉल राइटर्स फिर 25500 पर कॉल राइटर्स का प्लेसमेंट है।
उन्होंने आगे कहा कि 25200 पर पुट राइटर्स की मजबूत पकड़ हुई। US ट्रेड डील और ट्रंप की फोन पर बातचीत से सेंटीमेंट में सुधार हुआ। लॉन्ग बने रहें, गिरावट पर बेस-1 पर खरीदें, 25281-25327 पहली बाधा है। रजिस्टेंस-1 के ऊपर निफ्टी में तेजी से 25365-25394/25419 मुमकिन है।
बैंक निफ्टी पर राय
वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 55321-55457/55541 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 55782-55980/56020 पर है। वहीं पहला बेस 54841-55030 पर है जबकि बड़ा बेस 54619-54710 पर है।
वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कल बेस-1 पर शानदार ट्रेड मिला, 50DEMA हासिल हुआ। कल प्राइवेट बैंकों की लीडरशिप, FIIs की खरीदारी से तेजी रही। 55000 पर पुट राइटर्स आए, 55500 पर थोड़े कॉल राइटर्स देखने को मिले। लॉन्ग रहें, बेस-1 पर गिरावट में खरीदें, यहां कई मूविंग एवरेज के पास है।
उन्होंने कहा कि जब तक 54710-619 नहीं टूटता, ऊपरी स्तर पर शॉर्ट ना करें। कल के HIGH के बाद ऊपर 55321-55457/55541 मुमकिन है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।