Credit Cards

Stock Market Strategy: इस समय इंडेक्स की माया छोडे़ं, मोमेंटम स्टॉक्स पर करें फोकस- अनुज सिंघल

Stock Market Strategy: अनुज सिंघल ने कहा कि इस समय इंडेक्स की माया छोड़ें। इस समय पैसा शेयरों में बन रहा है। इंडेक्स जब रेंज तोड़ेगा। बड़ा मूव देगा, लेकिन इसे पहले से सोचकर ट्रेड करने में सिर्फ रोज जेब खाली होगी। बैंक निफ्टी लगातार सबसे मजबूत इंडेक्स रहा है

अपडेटेड Jun 03, 2025 पर 9:02 AM
Story continues below Advertisement
पहला सपोर्ट 24,525-24,625 (कल का निचला स्तर, 20 DEMA) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,450-24,500 (ऑप्शन जोन) पर है।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

आज सबसे पहले भगवत गीता से एक सीख लेते हैं।

दैवी ह्येषा गुणमयी मम माया दुरत्यया

मामेव ये प्रपद्यन्ते मायामेतां तरन्ति ते

(अध्याय 7, श्लोक 14 )


इसका मतलब है कि माया से पार पाना काफी मुश्किल है किन्तु जो लोग मेरी शरण में आते हैं, वे इसे सरलता से पार कर जाते हैं।

इस समय इंडेक्स की माया छोड़ें। इस समय पैसा शेयरों में बन रहा है। इंडेक्स जब रेंज तोड़ेगा। बड़ा मूव देगा, लेकिन इसे पहले से सोचकर ट्रेड करने में सिर्फ रोज जेब खाली होगी। बैंक निफ्टी लगातार सबसे मजबूत इंडेक्स रहा है। निफ्टी ना 20 DEMA तोड़ रहा है और ना ही ब्रेकआउट कर रहा है।

बाजार की एक महीने की चाल पर नजर डालें तो निफ्टी ने 1 महीने में 1 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि मिडकैप इंडेक्स ने 5.6 फीसदी का रिटर्न दिया। वहीं 9 फीसदी की शानदार रिटर्न के साथ स्मॉलकैप ने बाजी मारी है। इसका मतलब साफ है स्क्रीन चिल्ला-चिल्लाकर कह रही है अभी आपको क्या करना है।

मंगलवार को तेज उतार-चढ़ाव!

मंगलवार को सेंसेक्स की साप्ताहिक एक्सपायरी होती है। एक्सपायरी के कारण इस दिन बाजार में जोरदार उतार-चढ़ाव होता है। इसलिए मंगलवार को ट्रेड करते समय थोड़ा संभलकर करें

बाजार: ट्रेड के लिए संकेत

इस हफ्ते का सबसे बड़ा ट्रेड शुक्रवार का RBI का फैसला है। 25 बेसिस प्वॉइंट दरों में कटौती को बाजार ने पहले ही स्वीकार कर लिया है, अब 50 बेसिस प्वॉइंट पर भी चर्चा हो रही है। बाजार का पूरा ध्यान रेट सेंसिटिव शेयरों पर केंद्रित है। केवल सरकारी बैंक और रियल एस्टेट इंडेक्स में कल तेजी देखने को मिली थी। ग्लोबल स्थितियां फिर से बिगड़ती दिख रही हैं, US-चीन टैरिफ बातचीत फिर से अटक गई है। US डॉलर गिर रहा है, जो उभरते बाजारों के लिए पॉजिटिव हो सकता है। हमारी समस्या FIIs की बिकवाली है। लार्जकैप शेयर चलने को तैयार नहीं हैं। जैसे ही लार्जकैप शेयर चलते हैं, FIIs बेचने आ जाते हैं। यही कारण है कि लोग मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के पीछे दौड़ रहे हैं।

क्या मोमेंटम के पीछे दौड़ें?

सरकारी बैंक, ऑटो, रियल्टी और NBFCs सबसे अच्छी पोजिशन में हैं। रेगुलेटर बदलने से अमूमन कुछ सेक्टर्स की री-रेटिंग होती है। पिछले 6 महीनों में हमने दो बड़े रेगुलेटरी बदलाव देखे हैं। पिछले 6 महीनों में RBI और सेबी के नए चीफ आए हैं। सरकारी बैंक और कैपिटल मार्केट शेयरों की री-रेटिंग दिखी। इस स्विंग में दोनों इंडेक्स के नई ऊंचाई पर पहुंचने की संभावना है। ट्रेडर मोमेंटम के साथ बने रह सकते हैं। हर चीज वैल्युएशन के चश्में से नहीं देखी जाती है। हालांकि इनमें रेगुलेटर में बदलाव के अलावा दूसरे ट्रिगर्स भी हैं। इस समय की सबसे बेहतरीन ट्रेड सरकारी बैंक और कैपिटल मार्केट है । चाहें तो इनकी बास्केट बनाकर ट्रेड करें। इन शेयरों में आपको एक स्टॉप लॉस लगाना होगा। लेकिन कहना मुश्किल है कि ये शेयर कहां जाकर रुकेंगे। इसका सबसे बड़ा उदाहरण था। डिफेंस, जहां एकतरफा रैली हुई। ट्रेडर के लिए मोमेंटम से बड़ा कुछ नहीं हो सकता।

निफ्टी पर रणनीति

पहला सपोर्ट 24,525-24,625 (कल का निचला स्तर, 20 DEMA) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,450-24,500 (ऑप्शन जोन) पर है। पहला रजिस्टेंस 24,800-24,850 पर जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,850-24,950 पर है। दोनों तरफ ट्रेड करें और सख्त SL जरूर लगाएं। अगर आप volatility नहीं झेल सकते तो बाहर रहें।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

निफ्टी बैंक में 2 back to back रिकॉर्ड क्लोजिंग की है। अगला बड़ा रजिस्टेंस 56,100 (All time high) पर है। 56,100 के ऊपर 56,500 तक कोई रजिस्टेंस नहीं है। बैंक निफ्टी में 55,500 तक की हर गिरावट को खरीदें। बैंक निफ्टी के लॉन्ग सौदों में 55,200 का SL लगाएं।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी-बैंक निफ्टी में आज ये लेवल्स होंगे अहम, इनसे हरगिज ना चूके नजर

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।