Get App

Stock Market Strategy: इस समय बाजार में रिलेटिव स्ट्रेंथ ट्रेड होगी बेस्ट स्ट्रैटेजी, इन सेक्टर में निवेश से होगा मुनाफा

निफ्टी बैंक ट्रेड करने जैसा बिलकुल नहीं है। निफ्टी बैंक की रेंज 54,500-55,500 पर है। परसों 55,500 को रिजेक्ट किया, कल 54,500 पर सपोर्ट लिया। आज शायद 55,000 के आसपास शुरुआत हो। 1000 अंकों की रेंज को स्मार्ट तरीके से ट्रेड करें।

MoneyControl Newsअपडेटेड May 15, 2025 पर 8:41 AM
Stock Market Strategy: इस समय बाजार में रिलेटिव स्ट्रेंथ ट्रेड होगी बेस्ट स्ट्रैटेजी, इन सेक्टर में निवेश से होगा मुनाफा
टाटा पावर, जबिलेंट फूड्स, आयशर मोटर्स, मुथूट फाइनेंस के नतीजे अच्छे हैं। आज LIC हाउसिंग, NCC, क्रॉम्पटन और CESC जैसे अहम नतीजे आएंगे।

Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा किआज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी का दिन है, जो काफी अहम है। कल निफ्टी ऊपर से फिसला लेकिन 24550 को फिर से बचाया। जब तक निफ्टी 24500 के ऊपर है, ट्रेंड पॉजिटिव बना रहेगा। FIIs ने कैश में खरीदारी की लेकिन शॉर्ट्स को नहीं काटा। शॉर्ट्स को कल भी डर नहीं लगा क्योंकि बाजार ऊपर नहीं टिक पाया। शॉर्ट्स को डर तब लगेगा जब निफ्टी 24800 के ऊपर बंद होगा। लेकिन इंडेक्स से ज्यादा बड़ा संकेत है market breadth। इस पूरे हफ्ते market breadth शानदार रही है। मंगलवार को भी एडवांस/डिक्लाइन शानदार था, जब निफ्टी 350 अंक गिरा।

इंडेक्स तब ही ट्रेड करें जब एकदम भरोसेमंद ट्रेड हो। इस समय बेस्ट होगा कि आप रिलेटिव स्ट्रेंथ ट्रेड करें। डिफेंस, IT, रेलवे, मेटल, और NBFCs में मौके खोजें। मिडकैप और स्मॉलकैप में पार्टी चल रही है, उसका हिस्सा बनें।

बाजार में घरेलू नतीजे अच्छे आ रहे हैं

टाटा पावर, जबिलेंट फूड्स, आयशर मोटर्स, मुथूट फाइनेंस के नतीजे अच्छे हैं। आज LIC हाउसिंग, NCC, क्रॉम्पटन और CESC जैसे अहम नतीजे आएंगे। बाजार में अब सबसे बड़ा संकेत फ्लो और नतीजे हैं। बाजार अब ट्रेड वॉर और जियो पॉलिटिक्स को पीछे छोड़ चुका है। निफ्टी भी 21,900 पर नहीं अब वापस 24,600 पर है। आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी, राइटर्स की रेंज का सम्मान करें। ऑप्शन राइटर्स की बेसिक रेंज 24,525-24,775 पर है जबकि कल की निफ्टी की रेंज 24,535-24,768 पर है। बैंक निफ्टी अब थोड़ा परेशान कर रहा है। कल भी निफ्टी को 24,800 के ऊपर निकलाने से बैंक निफ्टी ने ही रोका, लेकिन कोई कारण नहीं है बैंक निफ्टी में बड़ी गिरावट का। बस एक डर था कि कहीं FIIs बिकवाली वापस शुरू नहीं हो जाए। कल के कैश मार्केट के आंकड़ों से आज थोड़ा सुकून मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें