Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा किआज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी का दिन है, जो काफी अहम है। कल निफ्टी ऊपर से फिसला लेकिन 24550 को फिर से बचाया। जब तक निफ्टी 24500 के ऊपर है, ट्रेंड पॉजिटिव बना रहेगा। FIIs ने कैश में खरीदारी की लेकिन शॉर्ट्स को नहीं काटा। शॉर्ट्स को कल भी डर नहीं लगा क्योंकि बाजार ऊपर नहीं टिक पाया। शॉर्ट्स को डर तब लगेगा जब निफ्टी 24800 के ऊपर बंद होगा। लेकिन इंडेक्स से ज्यादा बड़ा संकेत है market breadth। इस पूरे हफ्ते market breadth शानदार रही है। मंगलवार को भी एडवांस/डिक्लाइन शानदार था, जब निफ्टी 350 अंक गिरा।
