Get App

Stock Market Strategy: 24883-24938 पर रिस्क रिवॉर्ड अच्छा, बैंक निफ्टी में 55067 के ऊपर ही बड़ी शॉर्ट कवरिंग संभव

Stock Market Strategy: वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि कल भी कहा था रिस्क लेने का वक्त, पहले बेस पर खरीदें, वहां रिस्क-रिवॉर्ड अच्छा रहा। 25066-25110 पर पहली रुकावट, पार हुई तो 25164-25219-25265 जोन तक जाएंगे। बाजार दिन में गिर भी रहा है, तब लॉन्ग करना अच्छा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 12, 2025 पर 8:01 AM
Stock Market Strategy:  24883-24938 पर रिस्क रिवॉर्ड अच्छा, बैंक निफ्टी में 55067 के ऊपर ही बड़ी शॉर्ट कवरिंग संभव
कल पहले बेस पर अच्छा ट्रेड मिला, 20 DEMA के ऊपर बंद हुआ। सभी बैंकों में एक्शन, HDFC बैंक, ICICI बैंक अब भी पीछे है।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 25066-25110 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25164-25219/25265 पर है। वहीं पहला बेस 24883-24938 पर है जबकि बड़ा बेस 24793-24837 पर है।

कल पहले रजिस्टेंस और पहले बेस के छोटे दायरे में घूमा है। FIIs और F&O आंकड़े अच्छे लेकिन कैश में भारी बिकवाली, पोजीशनिंग पर शक पैदा करती है। IT भी धीमा पड़ रहा है, निफ्टी बैंक 20 DEMA के ऊपर बंद हुआ। 25000 पुट में सबसे ज्यादा राइटिंग हुई, PCR अब 1.53 पर रहा। 25100, 25200 जोन पर भारी कॉल राइटिंग, US से हैंडओवर मजबूत हुआ।

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि कल भी कहा था रिस्क लेने का वक्त, पहले बेस पर खरीदें, वहां रिस्क-रिवॉर्ड अच्छा रहा। 25066-25110 पर पहली रुकावट, पार हुई तो 25164-25219-25265 जोन तक जाएंगे। बाजार दिन में गिर भी रहा है, तब लॉन्ग करना अच्छा है। गैपअप के बाद बेस बढ़कर 24981-25050 जोन पर आ जाएगा।

बैंक निफ्टी पर राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें