Credit Cards

Stock Market: टाटा टेक, सुजलॉन के शेयर में हो सकती है जोरदार कमाई, इन शेयरों में भी दिख सकता है जबरदस्त एक्शन

बजाज ऑटो के Q4 के नतीजे स्थिर रहे। लगातार छठी तिमाही में 20% से ज्यादा मार्जिन रहा। प्रीमियम मोटरसाइकिल में डबल डिजिट ग्रोथ मिला। e2w और CVs से रेवेन्यू को बूस्ट मिलेगा। KTM एक्सपोर्ट पर फौरी रोक से डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ से चूकी है

अपडेटेड May 30, 2025 पर 10:40 AM
Story continues below Advertisement
शेयर ने अब आउटपरफॉर्म करना शुरू कर दिया है। IPO लॉक इन खुलने के बाद भी शेयर नहीं गिरा।

Stock Market:  जून सीरीज की सुस्त शुरुआत हुई। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों बेहद छोटे दायरे के साथ फ्लैट कामकाज कर रहा है। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप में आज भी आउटपरफॉर्म कर रहा है। वहीं INDIA VIX लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ 16 के करीब पहुंचा है। ऐसे में अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बजाज ऑटो के Q4 के नतीजे स्थिर रहे। लगातार छठी तिमाही में 20% से ज्यादा मार्जिन रहा। प्रीमियम मोटरसाइकिल में डबल डिजिट ग्रोथ मिला। e2w और CVs से रेवेन्यू को बूस्ट मिलेगा। KTM एक्सपोर्ट पर फौरी रोक से डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ से चूकी है। ₹210 प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड, कुल रकम 5,864 करोड़ रुपये है। रेवेन्यू 6% बढ़कर 12,148 करोड़ रुपये है।

कंपनी ने अपने कॉनकॉल में कहा कि FY26 में घरेलू इंडस्ट्री में 5-6% की ग्रोथ संभव है। हर तिमाही में एक्सपोर्ट्स में 15% से 20% ग्रोथ रहा। 125cc+ सेगमेंट में मार्केट शेयर 24% Vs 26% पर रहा। रेयर अर्थ मटीरियल की सप्लाई में दिक्कत से जुलाई में आउटपुट पर असर संभव है।

फोकस में टाटा टेक

शेयर ने अब आउटपरफॉर्म करना शुरू कर दिया है। IPO लॉक इन खुलने के बाद भी शेयर नहीं गिरा। पिछले दो महीने में शेयर निचले स्तरों से 29% रिकवर हुआ।


फोकस में सुजलॉन

शेयर आज का हीरो ऑफ द डे हो सकता है। चौथी तिमाही के नतीजे बेहद मजबूत रहे। वॉल्यूम,रेवेन्यू, EBITDA और मुनाफे में 60% ग्रोथ का गाइडेंस दिया है। सेगमेंट मार्जिन गाइडेंस 23% पर है।

फोकस में आरबीएल बैंक (RBL BANK)

शेयर में शानदार मोमेंटम दिख रहा है। लगातार तीन महीने से तेजी का रुख बना हुआ है। 10 महीने के बाद 20 MEMA के ऊपर निकला। 6 साल के फॉलिंग चैनल से ब्रेकआउट दिखा है। पिछले तीन दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी रही। जून सीरीज में 95% रोलओवर रहा। वायदा में लॉन्ग पोजिशन बनी।

फोकस में इंफोसिस (INFOSYS)

इस हफ्ते का प्राइस एक्शन अच्छा रहा। 200 WMA सपोर्ट से अच्छी खरीदारी रही। 20 WEMA और 100 WMA छूने की कोशिश की है। कल करीब दोगुना डिलिवरी वॉल्यूम रहा। जून सीरीज में 96% रोलओवर देखने को मिला। वायदा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई।

Stock Market Strategy: निफ्टी की अर्निंग रैली के मुकाबले कम बढ़ी, आने वाले 2-3 तिमाहियां बाजार के लिए काफी अहम

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।