बाजार में लगातार सातवें दिन तेजी का मोमेंटम बरकरार है। IT शेयरों के दम पर निफ्टी 23400 के पार निकला है। हालांकि बैंक निफ्टी ऊपरी स्तरों से ठंडा पड़ा। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।
फोकस में भारती एयरटेल (Bharti)
अनुज सिंघल भारती एयरटेल के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उन्होंने कहा कि भारती एयरटेल और हेक्साकॉम 400 MHz खरीदेगा। ADNL से 26GHz बैंड के स्पेक्ट्रम खरीदने का करार किया। अदानी एंटरप्राइजेज की ADNL सब्सिडियरी है। मुंबई, गुजरात, तमिलनाडु समेत 6 सर्किल में स्पेक्ट्रम है। सौदे से भारती की 5G क्षमता और मजबूत होगी।
फोकस में HCL टेक ( Green)
Q4 के नतीजे मोटे तौर पर अनुमान के करीब पहुंचा है। गाइडेंस और डील विन के आंकड़े पॉजिटिव है। FY26 में रेवेन्यू गाइडेंस 2-5% फीसदी पर रहा जबकि EBIT 18-19% पर रहा। Q4 में तिमाही आधार पर CC रेवन्यू 0.8% घटा है। चौथी तिमाही में HCL टेक के नतीजे कमजोर लेकिन अनुमान के करीब रहे। constant currency रेवेन्यू 0.8% घटा है। मार्जिन भी उम्मीद के मुताबिक 150 Bps घटा है। हालांकि ऑर्डर बुक का आंकड़ा अच्छा और पाइपलाइन भी बेहतर रही। अनुमान के मुताबिक ही आगे का रेवेन्यू गाइडेंस रहा।
अनुज सिंघल ने कहा कि डिफेंस शेयरों में अच्छा मोमेंटम देखने को मिला। शेयर 200 DMA पर पहुंचा है। 9 महीने का चैनल पार करने की कोशिश है। 4 दिनों से अच्छी डिलिविरी खरीदारी रही। वीकली बेसिस पर पिछले दो हफ्ते से लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला।
अनुज सिंघल ने कहा कि शेयर में तेजी का अच्छा मोमेंटम देखने को मिली। पिछले 3 दिनों से शेयर में खरीदारी रही। 9 महीने का चैनल पार होने के कगार पर है। 4 दिनों से अच्छी डिलिविरी खरीदारी रही । एक तिमाही के ऊपरी स्तर पर भाव है। दो दिनों से वायदा में लॉन्ग सौदे बने।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।