Get App

Stock Market : मेटल में तेजी से इस शेयर को लगेंगे पंख, आईसीआईसीआई बैंक, एसआरएफ में भी निवेश से मिलेगा मुनाफा

अनुज सिंघल जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर पर भी बुलिश नजर आ रहे है। उनका कहना है कि ग्लोबल risk on से मेटल में तेजी बढ़ सकती है। JSW स्टील मेटल के सबसे मजबूत शेयरों में से एक है। चार्ट पर भी शेयर मजबूत, सभी मूविंग एवरेज के ऊपर नजर आ रहा है। 3 साल का सेल्स CAGR 33.64% पर है

अपडेटेड Mar 18, 2025 पर 10:02 AM
Story continues below Advertisement
अनुज सिंघल जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर पर भी बुलिश नजर आ रहे है। उनका कहना है कि ग्लोबल risk on से मेटल में तेजी बढ़ सकती है। JSW स्टील मेटल के सबसे मजबूत शेयरों में से एक है

बाजार में बुल्स का जोश हाई पर है। गैप अप के बाद निफ्टी 125 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 22650 के करीब पहुंचा है। बैंक निफ्टी लगातार चौथे दिन आउटपरफॉर्म कर रहा है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

फोकस में ICICI बैंक (GREEN)

अनुज सिंघल ने कहा कि सबसे मजबूत सेक्टर का सबसे मजबूत शेयर है। चार्ट पर भी शेयर बेहद मजबूत नजर आ रहा है। कल 100 DMA के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। शेयर सभी मूविंग एवरेज के ऊपर निकला है। 3 साल का मुनाफा CAGR 66.63% पर है। प्रोमोटर्स + FIIs + DIIs की 87.86% हिस्सेदारी है। P/E रेश्यो 17.97, 5 साल का औसत P/E 20 पर है।


फोकस में JSW स्टील ( Green)

अनुज सिंघल जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर पर भी बुलिश नजर आ रहे है। उनका कहना है कि ग्लोबल risk on से मेटल में तेजी बढ़ सकती है। JSW स्टील मेटल के सबसे मजबूत शेयरों में से एक है। चार्ट पर भी शेयर मजबूत, सभी मूविंग एवरेज के ऊपर नजर आ रहा है। 3 साल का सेल्स CAGR 33.64% पर है जबकि 3 साल का प्रॉफिट CAGR 29.79% पर है। FIIs ने पिछले 3 सालों में इस स्टॉक में हिस्सेदारी 14% बढ़ाई है। प्रोमोटर्स, FIIs और DIIs की शेयर में 81.02% हिस्सेदारी है।

SRF

केमिकल शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। शेयर जोरदार मोमेंटम में दिख रहा है। लगातार 5वें हफ्ते तेजी का मूड नजर आ रहा है। शेयर ने 3 साल का राइजिंग चैनल पार हो रहा है। 7 हफ्ते की रेंज से ब्रेकआउट दिखा रहा है। पिछले कुछ दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी रही। सभी अहम मूविंग एवरेज के ऊपर कामकाज कर रहा है। SRF के भाव नए शिखर पर पहुंचे है। वायदा में लॉन्ग बिल्ड अप नजर आया।

INDIGO

अनुज सिंघल ने कहा कि शेयर अच्छे मोमेंटम में है। लगातार तीसरे हफ्ते तेजी में नजर आ रहा है। 7 महीने का चैनल क्रॉस करने को तैयार है। डिलीवरी वॉल्यूम दोगुने से ज्यादा (75%) पर है। प्राइस, PCR तिमाही में सबसे ज्यादा रहा। वायदा में शॉर्ट कवरिंग दिखी।

Stock Market Strategy: निफ्टी के लिए 22,750-22,800 पर बड़ा रजिस्टेंस, अनुज सिंघल से जानें बाजार में आज क्या होनी चाहिए आपकी निवेश रणनीति

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 18, 2025 10:02 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।