Stock Market Today: आरईसी, फीनिक्स सहित इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, बंधन बैंक, ग्लेनमार्क फार्मा पर भी रखें नजर

Stock Market Today: REC ने कहा कि NII उम्मीद के मुताबिक 17.3% बढ़ा है जबकि PPOP 4.8% बढ़ा, अनुमान से थोड़ा कम रहा। फेयर वैल्यू पर नुकसान से अन्य आय कम हुई। निगेटिव क्रेडिट कॉस्ट 617 करोड़ रुपये पर रहा।

अपडेटेड Jul 25, 2025 पर 10:18 AM
Story continues below Advertisement
बाजार में दूसरे दिन भी दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी 100 से ज्यादा प्वाइंट फिसलकर 24950 के पास पहुंचा।

Stock Market Today: बाजार में दूसरे दिन भी दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी 100 से ज्यादा प्वाइंट फिसलकर 24950 के पास पहुंचा। HDFC बैंक, बजाज फिनसर्व, RIL और इंफोसिस ने दबाव बनाया। हालांकि बैंक निफ्टी में निचले स्तरों से रिकवरी आई, लेकिन मिडकैप-और स्माॉल कैप में कमजोरी रही। ऐसे में आज खबरों के दम पर इन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है जिसे सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने बताया है। आइए डालते हैं इसपर एक नजर।

फोकस में बजाज फाइनेंस (RED)

एसेट क्वालिटी को लेकर मैनेजमेंट कमेंट्री थोड़ी चिंता वाली है। मुनाफा 22% बढ़ा, AUM ग्रोथ 25% रही है। GS3 और NS3 +7bps/+5 bps बढ़कर 1.03% और 0.5% पर रहा। क्रेडिट कॉस्ट 2.02% पर रहा। (पिछली तिमाही में ECL प्रोविजन हटाकर 1.97% था)। 2/3 व्हीलर्स और MSME सेगमेंट में खास तौर पर दबाव रहा । मैनजमेंट ने कहा कि इन सेक्टर्स में दबाव बना रह सकता है। 2HFY26 तक हालात सामान्य होने की उम्मीद है जबकि FY26 के लिए इन दोनों कारोबार में AUM ग्रोथ नीचे रहने की उम्मीद है। 185-195bp का क्रेडिट कॉस्ट गाइडेंस कायम रखा। जैफरीज की खरीदारी की राय दी है और टार्गेट 1000 रुपये दिया है। ग्रोथ और एसेट क्वॉलिटी की छोटी अवधि की चिंता और महंगे वैल्युएशन से सीमित तेजी संभव है।


फोकस में REC ( Green)

NII उम्मीद के मुताबिक 17.3% बढ़ा है जबकि PPOP 4.8% बढ़ा, अनुमान से थोड़ा कम रहा। फेयर वैल्यू पर नुकसान से अन्य आय कम हुई। निगेटिव क्रेडिट कॉस्ट 617 करोड़ रुपये पर रहा। कंपनी के एक NPA TRN एनर्जी के रिजोल्यूशन से `270 Cr का राइटबैक है।

फोकस में फीनिक्स (RED)

कंपनी के Q1 नतीजे फीके हैं। रेवेन्यू 5% बढ़कर 953 करोड़ रुपये पर रहा जबकि EBITDA 6% बढ़कर 564 करोड़ रुपये पर आया।

फोकस में एम्फैसिस (Neutral)

रेवेन्यू अनुमान से कमजोर, गाइडेंस मजबूत दिया है। मुनाफा 1.1% घटकर `442 करोड़ रुपये पर रहा। इंडस्ट्री से दोगुनी ग्रोथ का गाइडेंस दिया। टार्गेट ऑपरेटिंग (EBIT) मार्जिन 14.75-15.75% के बैंड में रह सकती है।

BANDHAN BANK

शेयर और सेक्टर दोनों में अच्छा मोमेंटम देखने को मिल रहा है। शेयर वायदा बैन से बाहर निकला है। 50 DMA के सपोर्ट पर खरीदारी रही। कल 20 DEMA पार करने में कामयाब है। कल तीन गुना से ज्यादा का डिलिवरी वॉल्यूम दिखा। वायदा में दूसरे दिन भी शॉर्ट कवरिंग रही।

GLENMARK PHARMA

शेयर और सेक्टर दोनों में अच्छा मोमेंटम नजर आ रहा है। लगातार तीसरे महीने तेजी का मूड दिख रहा है। 10 साल के राइजिंग चैनल से ब्रेकआउट मिला। कुछ दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी रही। कल वायदा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई।

बाजार में ट्रेंड नहीं है, सिर्फ volatility, अनुज सिंघल से समझें आखिर बाजार तेजी में क्या बन रहा रुकावट

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।