बाजार में ट्रेंड नहीं है, सिर्फ volatility, अनुज सिंघल से समझें आखिर बाजार तेजी में क्या बन रहा रुकावट

बाजार में ट्रेंड नहीं है, सिर्फ volatility है। इस बाजार ने 4 दिनों से रोज ट्रैप किया है। बड़ा सवाल क्या मार्केट ट्रेड डील को लेकर नर्वस है?जरूरी नहीं है कि ट्रेड डील 1 अगस्त से पहले ही हो। यह भी संभव है कि डेडलाइन आगे बढ़ जाए। आखिर में US-भारत ट्रेड डील होनी तो है ही। लेकिन उसके पहले शायद बाजार थोड़ा नर्वस है

अपडेटेड Jul 25, 2025 पर 9:13 AM
Story continues below Advertisement
बाजार में ट्रेंड नहीं है, सिर्फ volatility है। इस बाजार ने 4 दिनों से रोज ट्रैप किया है। बड़ा सवाल क्या मार्केट ट्रेड डील को लेकर नर्वस है?

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

निफ्टी मूवमेंट – पिछले पांच दिन

18 जुलाई: 143 अंक गिरा

21 जुलाई: 122 अंक चढ़ा

22 जुलाई: 30 अंक गिरा

23 जुलाई: 159 अंक चढ़ा


24 जुलाई: 158 अंक गिरा

इसका मतलब समझें - दोनों तरफ ट्रेडर्स फंस रहे हैं। आज सुबह गिफ्ट निफ्टी की 100 अंकों की गिरावट समझ से परे है। कल की गिरावट को नतीजों का असर मान सकते थे। लेकिन आज सुबह कोई भी नया निगेटिव संकेत नहीं है। शायद बजाज फाइनेंस की कमेंट्री से बाजार को डर लग रहा है। आज बजाज फाइनेंस पर कुछ ब्रोकरेज रिपोर्ट्स निगेटिव हैं। FIIs की कल की बिकवाली परसों से कम ही है। नतीजों में भी कोई बड़ा निराश करने वाला नतीजा नहीं है। लेकिन बाजार में टिकर से बड़ा कोई नहीं है। अगर बाजार नहीं चलना चाहता तो उसकी मर्जी। लेकिन अभी शायद 24,850-25,250 की रेंज में ही निफ्टी रहे।

आज के संकेत

आज से मंथली एक्सपायरी साइकल की शुरुआत हुई है। अगले हफ्ते BSE और NSE के सभी कॉन्ट्रैक्ट्स की मंथली एक्सपायरी होगी। अगले शुक्रवार को ट्रेड डील की 1 अगस्त डेडलाइन भी है।

बाजार: आखिर दिक्कत क्या है?

बाजार में ट्रेंड नहीं है, सिर्फ volatility है। इस बाजार ने 4 दिनों से रोज ट्रैप किया है। बड़ा सवाल क्या मार्केट ट्रेड डील को लेकर नर्वस है?जरूरी नहीं है कि ट्रेड डील 1 अगस्त से पहले ही हो। यह भी संभव है कि डेडलाइन आगे बढ़ जाए। आखिर में US-भारत ट्रेड डील होनी तो है ही। लेकिन उसके पहले शायद बाजार थोड़ा नर्वस है। कल इंफोसिस की कमजोर गाइडेंस ने पूरे सेक्टर का सेंटिमेंट बिगाड़ दिया। नेस्ले और कोलगेट के नतीजों के बाद FMCG का सेंटिमेंट भी बिगड़ा है। रिलायंस बाजार की सबसे कमजोर कड़ी पहले ही बना हुआ है। अकेला बैंक निफ्टी और थोड़ा ऑटो सेक्टर बाजार को कितना सपोर्ट करेंगे? बाजार को इस समय जरूरत है एक धमाकेदार ट्रिगर की। वो ट्रिगर कहां से आएगा अभी समझ नहीं आ रहा है।

निफ्टी पर रणनीति

पहला सपोर्ट 24,900-24,950 (ऑप्शंस जोन) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,850-24,900 (हाल का low) पर है। 24,850 के नीचे 24,700 तक निफ्टी पर कोई बड़ा सपोर्ट नहीं है। पहला रजिस्टेंस 25,100-25,150 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,200-25,250 पर रहा। किसी टिकाऊ तेजी के लिए निफ्टी का 25,250 के ऊपर निकलना जरूरी है।

बैंक निफ्टी पर स्ट्रैटेजी

बैंक निफ्टी अभी भी सबसे मजबूत इंडेक्स रहा। अगर लॉन्ग रहना है तो बैंक निफ्टी बेहतर है। अगर शॉर्ट लेना है तो निफ्टी बेहतर है। खरीदारी का सबसे अच्छा जोन 56,800-57,000 पर है जबकि स्टॉप लॉस 56,500 पर रहा। पहला रजिस्टेंस 57,200-57,400 पर है। बड़ा रजिस्टेंस 57,500-57,600 पररहा।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।