Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today- वॉल स्ट्रीट के प्रमुख सूचकांक शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। अमेज़ॅन के मजबूत नतीजों ने अक्टूबर में अमेरिकी नौकरियों की ग्रोथ रेट में बड़ी गिरावट के असर को संतुलित कर दिया। करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें

अपडेटेड Nov 04, 2024 पर 8:41 AM
Story continues below Advertisement
Stock Marke : सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी 10-ईयर ट्रेजरी 232 बेसिस प्वाइंट की बढ़त के साथ 4.38 फीसदी पर पहुंच गया है। जबकि अमेरिकी 2-ईयर ट्रेजरी 84 बेसिस प्वाइंट की बढ़त के साथ 4.20 फीसदी पर पहुंच गया है

Market overview : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में 4 नवंबर को सपाट शुरुआत देखने को मिल सकती है। गिफ्टी निफ्टी आज सुबह कुछ समय पहले 24302 के आसपास सपाट चाल के साथ कारोबार कर रहा था। वहीं, सेंसेक्स और निफ्टी 1 नवंबर को संवत 2081 के विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र में मजबूती के साथ बंद हुए थे। अक्टूबर के मजबूत बिक्री आंकड़ों के कारण ऑटो सेक्टर की अगुवाई में सभी सेक्टरों में व्यापक खरीदारी देखने को मिली थी। कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 335.06 अंक या 0.42 फीसदी बढ़कर 79,724.12 पर और निफ्टी 99 अंक या 0.41 फीसदी बढ़कर 24,304.30 पर बंद हुआ था।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

क्रूड में मजबूती, सोने में नरमी


कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। इजरायल पर ईरानी अटैक की आशंका से ब्रेंट 75 डॉलर के पास पहुंच गया है। उधर बॉन्ड और डॉलर में मजबूती से सोने में नरमी है। OPEC+ देशों ने उत्पादन बढ़ोतरी के फैसले को टाल दिया है। दिसंबर में उत्पादन बढ़ाने के फैसले को 1 और महीने के लिए टाला गया है। उत्पादन 1.8 LK BPD बढ़ाने का प्लान था। जानकारों का मानना है सेंटिमेंट पॉजिटिव हैं 2025 में ब्रेंट $60/ बैरल रहा सकता है। Citi और JPMorgan के अनुसार ब्रेंट का भाव $60/ बैरल संभव है। उधर COMEX GOLD 2750 डॉलर के नीचे आ गया है।

अक्टूबर में बढ़ी गाड़ियों की बिक्री

अक्टूबर में गाड़ियों की बिक्री बढ़ी है। मारुति की कुल सेल्स करीब 4 फीसदी बढ़ी है। वही M&M ने 20 फीसदी ज्यादा गाड़ियां बेची हैं। टाटा मोटर्स की सेल्स उम्मीद से बेहतर रही है। वहीं ह्युंडई की सेल्स में 2 फीसदी की बढ़त हुई है।

हीरो मोटो की बिक्री 18.3% बढ़ी, Royal Enfield की सेल्स में 31% का उछाल

फेस्टिव सीजन से हीरो मोटो की बिक्री को बूस्ट मिला है। अक्टूबर में कंपनी के कुल सेल्स में 18 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। इस अवधि में कंपनी ने करीब पौने 7 लाख गाड़ियां बेची हैं। वहीं, Royal Enfield के सेल्स में 31 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में ओला की बिक्री में 74 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। TVS Motor ने भी कमाल किया है। TVS Motor की इलेक्ट्रिक व्हीकल सेल्स में 45 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

गिफ्ट निफ्टी सपाट

GIFT निफ्टी सपाट स्तर पर कारोबार कर रहा है, जो दिन की धीमी शुरुआत का संकेत है। निफ्टी फ्यूचर्स 24,302 के आसपास कारोबार कर रहा है। फिलहाल गिफ्ट निफ्टी 8.5 बजे के आसपास 2.50 अंक यानी 0.01 फीसदी की कमजोरी के साथ 24,324 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

एशियाई बाजार

सोमवार को एशियाई बाजारों में तेजी दिख रही है। निवेशक इस व्यस्त सप्ताह के लिए तैयार हैं। इस सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव और फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति बैठक जैसे बड़े इवेंट हैं। जापान के बाजार आज सोमवार को छुट्टी के कारण बंद हैं। स्ट्रेट टाइम्स में 0.47 फीसदी की बढ़त दिख रही है। वहीं, हैंगसेंग 0.21 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। ताइवान के बाजार में भी 0.29 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। कोस्पी में तो 1.50 से भी ज्यादा की तेजी दिख रही है। शांघाई कंपोजिट भी 0.38 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजार

वॉल स्ट्रीट के प्रमुख सूचकांक शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। अमेज़ॅन के मजबूत नतीजों ने अक्टूबर में अमेरिकी नौकरियों की ग्रोथ रेट में बड़ी गिरावट के असर को संतुलित कर दिया। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 288.73 अंक या 0.69 फीसदी बढ़कर 42,052.19 पर पहुंच गया, एसएंडपी 500 इंडेक्स 23.35 अंक या 0.41 फीसदी बढ़कर 5,728.80 पर पहुंच गया और नैस्डैक कंपोजिट 144.77 अंक या 0.80 फीसदी बढ़कर 18,239.92 पर बंद हुआ।

Stock Market Live Updates: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, कमजोर हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

US बॉन्ड यील्ड में बढ़त

सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी 10-ईयर ट्रेजरी 232 बेसिस प्वाइंट की बढ़त के साथ 4.38 फीसदी पर पहुंच गया है। जबकि अमेरिकी 2-ईयर ट्रेजरी 84 बेसिस प्वाइंट की बढ़त के साथ 4.20 फीसदी पर पहुंच गया है।

एफआईआई और डीआईआई एक्शन

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 1 नवंबर को 211.93 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 377.33 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।