Market views : भारतीय बाजारों के लिए आज अच्छे संकेत है। इस साल 26 जून के बाद FIIs की कैश में सबसे बड़ी खरीदारी देखने को मिली है। वायदा में भी थोड़ी कवरिंग हुई है। गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। एशिया भी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। कल अमेरिकी बाजारों में भी तेजी रही। नैस्डैक नए शिखर पर पहुंच गया।
वोडाफोन फिर पहुंची सु्प्रीम कोर्ट
AGR मामले में वोडाफोन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें कहा गया है कि AGR बकाये का दोबारा कैलकुलेशन होना चाहिए। कंपनी ने कहा है कि कई मामलों में AGR को दो बार जोड़ा गया है।
सन फार्मा को US FDA से झटका, हलोल प्लांट से इंपोर्ट पर रोक
सन फार्मा को US FDA से झटका लगा है। हलोल प्लांट को Official Action Indicated कैटेगरी में डाला गया है। इस प्लांट से अमेरिका को कोई इंपोर्ट नहीं हो सकेगा।
कोटक बैंक में आज ब्लॉक डील संभव
कोटक महिंद्रा बैंक में आज ब्लॉक डील हो सकती है। Sumitomo Mitsui Banking 6000 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचेगा। इस डील के लिए 4% डिस्काउंट पर 1880 रुपये फ्लोर प्राइस तय किया गया है।
भारत को लेकर ट्रंप का रुख कभी नरम कभी गरम
भारत को लेकर ट्रंप का रुख कभी नरम कभी गरम नजर आ रहा है। TRUTH SOCIAL पर अपने एक बड़े बयान में ट्रंप ने कहा है कि ट्रेड डील पर भारत के साथ बातचीत जारी है। आने वाले हफ्तों में अच्छे मित्र PM मोदी से बातचीत करेंगे। उन्होंने ट्रेड डील में कोई बाधा नहीं आने की उम्मीद जताई है। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने EU से चीन और भारत पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने भी की अपील की है।
गिफ्ट निफ्टी मामूली बढ़त के साथ 24,992.50 के आसपास कारोबार कर रहा है। इससे बाजार के सपाट कारोबार करने की उम्मीद नजर आ रही है।
बुधवार को एशियाई शेयर बाजारों में तेजी नजर आ रही है। टेक्नोलॉजी शेयरों में तेजी आई है। उम्मीद है कि फेडरल रिजर्व नौकरियों में गिरावट को रोकने के लिए ब्याज दरों में कटौती करेगा। टॉपिक्स में 0.33 फीसदी की और निक्केई में 0.51 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। वहीं, हैंगसेंग 1.12 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। ताइवान ते बाजार में भी 0.96 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। जबकि कोस्पी 1.25 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
वॉल स्ट्रीट के तीनो प्रमुख सूचकांक मंगलवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। यूनाइटेडहेल्थ में आई तेज़ी और पे रोल में आई गिरावट से इस उम्मीद को बल मिला कि फ़ेडरल रिज़र्व जल्द ही आर्थिक विकास को गति देने के लिए ब्याज दरों में कटौती करेगा। कल एसएंडपी 500, नैस्डैक और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज,सभी नए ऑलटाइम हाई पर बंद हुए। एसएंडपी 500 0.27% चढ़कर 6,512.61 अंक पर बंद हुआ। यह पिछले गुरुवार के अपने रिकॉर्ड को पार कर गया। नैस्डैक 0.37% बढ़कर 21,879.49 अंक पर पहुंच गया,जो लगातार दूसरा रिकॉर्ड हाई है। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.43% बढ़कर 45,711.34 अंक पर पहुच गया। यह 28 अगस्त के अपने पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया।
सोने की कीमत रिकॉर्ड स्तर से थोड़ा नीचे आई है। ट्रेडरों की नजर अमेरिकी आंकड़ों पर है जिनसे फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की संभावना मजबूत हो रही। सोने में 0.05 फीसदी की बढ़त दिख रही है। वहीं, चांदी 0.01 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रही है।
इजरायल द्वारा कतर में हमास लीडरशिप पर हमला करने और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूरोप से रूसी तेल के खरीदारों पर टैरिफ लगाने के लिए कहने के बाद बुधवार को तेल की कीमतों में बढ़त हुई, लेकिन कमजोर मार्केट आउटलुक ने बढ़त को सीमित कर दिया। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ और WTI क्रूड 0.75 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 11 दिनों की बिकवाली का सिलसिला तोड़ते हुए 9 सितंबर को 2,050 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इस दिन 83 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।