Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market : GIFT निफ्टी 18 अंक यानी 0.08 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 24560 के आसपास कारोबार कर रहा है। एशियाई बाजार मिलेजुले दिख रहे हैं। निक्केई में 0.48 फीसदी की तेजी दिख रही है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 1.01 फीसदी की तेजी नजर आ रही है

अपडेटेड Dec 05, 2024 पर 9:36 AM
Story continues below Advertisement
Market Cues : गुरुवार के शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर इंडेक्स प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। फिलहाल ये 106.31 के स्तर पर दिख रहा है

Market Today : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स-निफ्टी 50 ने 5 दिसंबर को हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की है। फिलहाल निफ्टी 48.45 अंक यनी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 24,515.90 के स्तर पर दिख रहा है। उधर 4 दिसंबर को भारी उतार-चढ़ाव वाले सत्र में भारतीय बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। कल लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी देखने को मिली थी। निफ्टी कल 24,450 के आसपास रहा था। कल की तेजी में रियल्टी और फाइनेंशियल शेयरों की लीडरशिप देखने को मिली थी। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 110.58 अंक या 0.14 फीसदी बढ़कर 80,956.33 पर और और निफ्टी 10.30 अंक या 0.04 फीसदी बढ़कर 24,467.45 पर बंद हुआ था।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

इंडस टावर्स में आज बड़ी ब्लॉक डील, वोडाफोन आइडिया लाएगी प्रेफरेंशियल इश्यू


इंडस टावर्स में आज 2700 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील संभव है। कंपनी में Vodafone PLC 3 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है। इसकी फ्लोर प्राइस 4 फीसदी तक डिस्काउंट के साथ 343 से 358 रुपये हो सकती है। वहीं वोडाफोन आइडिया की प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिये 2000 करोड़ जुटाने की तैयारी है।

भारत फोर्ज: 1,650 करोड़ रुपए का QIP लॉन्च

भारत फोर्ज ने 1,650 करोड़ रुपए का QIP लॉन्च किया है। इसकी फ्लोर प्राइस 3.5 फीसदी डिस्काउंट पर करीब सवा 1,300 रुपए प्रति शेयर है।

IGL की बोनस देने की तैयारी

IGL के शेयर पर आज फोकस रहेगा। कंपनी 10 दिसंबर को बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगी।

गिफ्ट निफ्टी

GIFT निफ्टी 18 अंक यानी 0.08 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 24560 के आसपास कारोबार कर रहा है, जो आज के दिन सपाट से नकारात्मक कारोबार होने का संकेत दिख रहा है। निफ्टी फ्यूचर्स 24,517.50 के आसपास दिख रहा है।

एशियाई बाजार

एशियाई बाजार मिलेजुले दिख रहे हैं। निक्केई में 0.48 फीसदी की तेजी दिख रही है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 1.01 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। हालांकि हैंगसेंग 0.99 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है। कोस्पी में 0.50 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। जबकि शांघाई कंपोजिट 0.13 फीसदी की बढ़त दिखा कहा है।

अमेरिकी बाजार

अमेरिकी टेक स्टॉक में तेजी और ब्याज दरों में कमी की उम्मीदों ने ग्लोबल मार्केट में जोश भर दिया है। दक्षिण कोरिया और फ्रांस में राजनीतिक उथल-पुथल के बावजूद बुधवार को यूरो और डॉलर स्थिर रहे। वॉल स्ट्रीट के मेन स्टॉक इंडेक्स टेक स्टॉक और फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की टिप्पणियों के कारण रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। एसएंडपी 500 इंडेक्स कल 0.6 फीसदी बढ़कर 6,086 पर पहुंच गया और नैस्डैक कंपोजिट 1.3 फीसदी बढ़कर 19,735 पर पहुंच गया। जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.7 फीसदी बढ़कर 45,014 पर पहुंच गया।

US बॉन्ड यील्ड

अमेरिकी 10-ईयर ट्रेजरी 37 आधार अंक बढ़कर 4.19 फीसदी पर पहुंच गई है। जबकि अमेरिकी 2-वर्षीय ट्रेजरी 25 आधार अंक बढ़कर 4.13 फीसदी पर पहुंच गई है।

डॉलर इंडेक्स

गुरुवार के शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर इंडेक्स प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। फिलहाल ये 106.31 के स्तर पर दिख रहा है।

Trade setup for today : निफ्टी में 24550 की तत्काल बाधा पार होने के बाद 24700-24800 का टारगेट मुमकिन

फंड एक्शन

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने दूसरे दिन भी अपनी खरीदारी जारी रखी और 4 दिसंबर को 1,797 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदी, दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी अपनी बिकवाली जारी रखी और उन्होंने उसी दिन 900 करोड़ रुपये के इक्विटी बेचे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।