Market Today : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 25 नवंबर को जोरदार तेजी के साथ खुले हैं। महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन की जीत ने बाजार में फिर से जोश भर दिया है। गिफ्टी निफ्टी भी जोरदार तेजी के साथ ब्रॉडर मार्केट के लिए अच्छे संकेत दे रहा है। गिफ्ट निफ्टी 24,320 के आसपास कारोबार कर रहा है।
पिछले कारोबारी दिन यानी 22 नवंबर की बात करें तो भारतीय बाजार में मजबूत बढ़त दर्ज की गई थी। अधिकांश सेक्टरों में आई खरीदारी और अदाणी समूह के शेयरों में आई रिकवरी के बीच बेंचमार्क सूचकांकों ने पांच महीने से अधिक समय की सबसे बड़ी एक दिवसीय बढ़त दर्ज की।
कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,961.32 अंक या 2.54 फीसदी बढ़कर 79,117.11 पर और निफ्टी 557.40 अंक या 2.39 फीसदी बढ़कर 23,907.30 पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी में 2 फीसदी और 1.6 फीसदी की बढ़त हुई।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
महायुति की जीत का आज बाजार में जश्न, बाजार के लिए चौतरफा फील गुड फैक्टर
महाराष्ट्र में महायुति की भारी जीत से बाजार गदगद है। गिफ्ट निफ्टी में करीब 400 प्वाइंट का बड़ा उछाल देखने को मिला है। निफ्टी करीब 390 अंकों की बढ़त के साथ 24,298 के आसपास दिख रहा है। एशिया में भी रौनक, अमेरिकी बाजार भी शुक्रवार को नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे।
महाराष्ट्र में महायुति की सुनामी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति की सुनामी आई है। महायुति ने 288 सीटों में 234 पर जीत हासिल की है। BJP ने अपने दम पर 132 सीटें जींती है। मुख्यमंत्री का आज एलान संभव है। इधर झारखंड में सोरेन सरकार का 28 नवंबर को शपथ ग्रहण होगा।
कच्चे तेल में तेजी का रुख कायम है। ब्रेंट 75 डॉलर के पार निकल गया है। यूक्रेन-रूस टेंशन बढ़ने से क्रूड पिछले हफ्ते करीब 6 परसेंट भागा है। उधर सोने में भी मजबूती है। सेफ हेवेन की डिमांड बढ़ने से कॉमेक्स गोल्ड 2700 डॉलर के ऊपर निकल गया है।
सेंसेक्स में JSW स्टील की जगह जोमैटो
सेंसेक्स में JSW स्टील की जगह जोमैटो लेगा। वहीं, जियो फाइनेंशियल, सुजलॉन एनर्जी, संवर्धन मदरसन और PB फिनटेक जैसे शेयर BSE 100 इंडेक्स में शामिल होंगे। ये बदलाव 23 दिसंबर से लागू होंगे।
आज से शुरू हो रहा संसद का शीतकालीन सत्र
संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। लोकसभा में आज बैंकिंग अमेंडमेंड बिल पेश होगा। साथ ही एविएशन सेक्टर में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए बिल संभव है। लेकिन वक्फ बिल पर हंगामा हो सकता है।
गिफ्ट निफ्टी में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। यह 252.50 अंक यानी 1.04 फीसदी की बढ़त के साथ 24,312.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सोमवार को शुरुआती कारोबार में अधिकांश एशियाई बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। निवेशक इस सप्ताह कोरिया के केंद्रीय बैंक के ब्याज दर पर आने वाले फैसले और भारत के तीसरी तिमाही के जीडीपीआंकड़ों सहित कई आर्थिक आंकड़ों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। फिलहाल निक्केई में 1.02 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स में 0.28 फीसदी, ताइवान के बाजार में 0.39 फीसदी, कोस्पी में 1.33 फीसदी की बढ़त दिख रही है। वहीं, हैंग सेंग में 0.65 फीसदी और शांघाई कंपोजिट में 0.36 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है।
शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट में तेजी रही और सभी तीन प्रमुख सूचकांकों में साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई। निवेशकों को विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में मजबूत आर्थिक गतिविधि के आंकड़ों से राहत मिली है जिसका असर बाजार पर देखने को मिला। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 426.16 अंक या 0.97 फीसदी बढ़कर 44,296.51 पर पहुंच गया, एसएंडपी 500 20.63 अंक या 0.35 फीसदी बढ़कर 5,969.34 पर पहुंच गया और नैस्डैक कंपोजिट 31.23 अंक या 0.16 फीसदी बढ़कर 19,003.65 पर पहुंच गया।
अमेरिका में 10-ईयर ट्रेजरी यील्ड 94 बेसिस प्वाइंट घटकर 4.35 फीसदी हो गई। जबकि 2-ईयर बॉन्ड यील्ड 50 बेसिस प्वाइंट घटकर 4.34 फीसदी पर आ गई है।
सोमवार को डॉलर ने अपनी हाल की बढ़त में से कुछ बढ़त गंवा दी। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 106.96 के स्तर पर दिख रहा है।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 22 नवंबर को 1200 करोड़ रुपये से अधिक की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 1,722 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।