Credit Cards

Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market: कल के कारोबार में सेंसेक्स 520 अंकों की गिरावट के साथ 59911 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 121 अंकों की गिरावट के साथ 17707 के स्तर पर बंद हुआ है। आईटी शेयरों में आई बिकवाली ने बाजार पर दबाव बनाया था। हालांकि निफ्टी अभी भी 17320 के स्तर पर स्थित अपने 200 डीएमए के ऊपर दिख रहा है। हाल के मोमेंटम ये कंसोलीडेट होने की कोशिश करेगा। आज निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17604 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17536 और 17426 पर स्थित हैं

अपडेटेड Apr 18, 2023 पर 10:03 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market: 18 अप्रैल को NSE पर 2 स्टॉक Balrampur Chini Mills और Delta Corp F&O बैन में हैं

Stock Market: इंडियन इक्विटी मार्केट के आज सपाट या फिर हल्की गिरावट के साथ खुलने की उम्मीद दिख रही है। SGX Nifty से मिल रहे रुझान कुछ ऐसा ही कह रहे हैं। SGX Nifty करीब 14 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, सिंगापुर एक्सचेंज पर एसजीएक्स फ्यूचर्स 17760 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कल के कारोबार की बात करें सेंसेक्स 520 अंकों की गिरावट के साथ 59911 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 121 अंकों की गिरावट के साथ 17707 के स्तर पर बंद हुआ है। आईटी शेयरों में आई बिकवाली ने बाजार पर दबाव बनाया था। हालांकि निफ्टी अभी भी 17320 के स्तर पर स्थित अपने 200 डीएमए के ऊपर दिख रहा है। हाल के मोमेंटम ये कंसोलीडेट होने की कोशिश करेगा।

आज निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17604 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17536 और 17426 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17825 फिर 17893 और 18004 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।


अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 2000 डॉलर के नीचे फिसला

डॉलर में मजबूती और ट्रेजरी ईल्ड में बढ़त के चलते अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 2000 डॉलर प्रति औंस के नीचे फिसल गया है। स्पॉट गोल्ड 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 1,995.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। वहीं, यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 2,007 डॉलर के आसपास आ गया है।

डॉलर में मजबूती

ब्याज दरों में बढ़त के साथ दूसरी अहम करेंसियों के मुकाबले डॉलर में मजबूती बढ़ती दिख रही है। डॉलर इंडेक्स सोमवार को करीब 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 101.835 पर ट्रेड कर रहा था। जबकि 1 डॉलर की कीमत 81.99 रुपये के करीब रही।

1 महीने की ऊंचाई पर पहुंची 2 सालों की बॉन्ड यील्ड

इस बीच 2 सालों की बॉन्ड यील्ड 1 महीने की ऊंचाई पर पहुंची। कल 2 सालों की बॉन्ड यील्ड 4.20 तक पहुंची। वहीं डॉलर इंडेक्स 102 के स्तर के करीब पहुंचा था। ब्याज दरों पर फैसले से पहले डॉलर में मजबूत देखने को मिल रही है। सोमवार को डॉलर इंडेक्स में 0.5% की बढ़त रही। डॉलर में मजबूती और बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी के बीच सोने में कमजोरी रही। सोमवार को स्पॉट गोल्ड 0.4% गिरकर 1,995.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स में भी 0.44% की कमजोरी देखने को मिल रही है।

वित्त वर्ष 2024 में सीमेंट की डिमांड में 8-9% की बढ़त की उम्मीद

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बुनियादी ढांचे के विकास पर सरकार को फोकस के चलते वित्त वर्ष 2024 में सीमेंट की मांग में 8-9% की बढ़त की उम्मीद है। इसके चलते इस सेक्टर के मुनाफे में सुधार आता दिखेगा।

मार्च में थोक महंगाई 29 महीनों के निचले स्तर पर आई

मार्च महीने में थोक महंगाई दर 29 महीने के निचले स्तर पर आ गई। जिससे सरकार को महंगाई के मोर्चे पर राहत मिलती नजर आई। मार्च में थोक महंगाई दर (WPI) 1.34% पर रही। जबकि मार्च महीने में थोक महंगाई दर (WPI) 1.6% पर रहने का अनुमान था। वहीं मासिक आधार के आंकड़ों पर नजर डालें तो मार्च में WPI 3.85% से घटकर 1.34% रही।

कच्चे तेल में गिरावट

कच्चा तेल 85 डॉलर के नीचे फिसल गया है । कच्चे तेल का भाव 2 फीसदी टूटा है। मांग को लेकर बढ़ती चिंताओं और डॉलर में मजबूती से इसके भाव गिरे है। अमेरिका में दरें बढ़ने की आशंकाओं ने भी कच्चे तेल की कीमतों में दबाव बनाया है। ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 1.8 फीसकी गिरकर 84.76 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड फ्यूचर्स 2.05 फीसदी गिरकर 80.33 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर है।

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 34.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 28,675.32 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.42 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.20 फीसदी गिरकर 15,937.32 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.61 फीसदी की गिरकर 20,660.10 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 3,384.73 के स्तर पर दिख रहा है।

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

यूरोपियन मार्केट

पैन यूरोपियन Stoxx 600 इंडेक्स पिछले कारोबारी दिन सपाट बंद हुआ था। यात्रा और लेजर शेयरों में 1.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। वहीं, खनन शेयरों में 1 फीसदी की बढ़त हुई थी। इंश्योरेंस इंडेक्स में 1.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। जबकि फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक में 2.1 फीसदी की गिरावट आई थी। FTSE100 इंडेक्स 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 7879 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, DAX 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ 15789.53 के स्तर पर बंद हुआ था। CAC 40 इंडेक्स 7498 के स्तर पर सपाट बंद हुआ था। अब मंगलवार को आने वाले चीन की सकल घरेलू उत्पाद रिपोर्ट और बुधवार को आने वाले यूके सीपीआई आंकड़ों पर बाजार की नजर रहेगी।

अमेरिकी मार्केट

सोमवार को अमेरिकी स्टॉक फ्यूचर्स सपाट कारोबार करते नजर आए थे। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज फ्यूचर्स और एसएंडपी 500 फ्यूचर्स में थोड़ा बदलाव देखने को मिला था। वहीं, नैस्डैक 100 फ्यूचर्स 0.03 फीसदी कमजोर हुआ था। सोमवार के नियमित कारोबारी सत्र में बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 100.71 अंक या 0.3 फीसदी बढ़कर बंद हुआ था। एसएंडपी 500 0.33 फीसदी बढ़ा था। जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

FII और DII आंकड़े

17 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 533.20 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 269.65 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

18 अप्रैल को NSE पर 2 स्टॉक Balrampur Chini Mills और Delta Corp F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

आज आने वाले हैं इन कंपनियों के नतीजे

आज यानी 18 अप्रैल को ICICI Lombard General Insurance Company, Tata Coffee, Schaeffler India, CRISIL, Seacoast Shipping Services, Accelya Solutions India, Oriental Rail Infrastructure और Vivanta Industries के 31 मार्च 2023 को खत्म हुई तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।