Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup:कल के कारोबार में सेंसेक्स 60000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे फिसल गया। ये कल 520 अंकों की गिरावट के साथ 59911 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 121 अंकों की गिरावट के साथ 17707 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी ने कल डेली स्केल पर लॉन्ग लोअर शैडो के साथ एक बियरिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया है। ये एक बियरिश इनगल्फिंग पैटर्न जैसा दिखता है। ब्रॉडर मार्केट का प्रदर्शन बेंचमार्क की तुलना में बेहतर रहा था
Trade setup: 17 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 533.20 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 269.65 करोड़ रुपए की खरीदारी की
Trade setup:पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बावजूद कल के कारोबार में बाजार में कमजोरी देखने को मिली। सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा की कमजोरी लेकर बंद हुआ। बाजार में कल लगातार 9 दिनों की तेजी को ब्रेक लगता नजर आया था। टीसीएस और इंफोसिस के उम्मीद से कमजोर नतीजों के चलते आईटी शेयरों में बिकवाली आई। इसके चलते पूरे बाजार का मूड खराब हो गया। सेंसेक्स 60000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे फिसल गया। ये कल 520 अंकों की गिरावट के साथ 59911 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 121 अंकों की गिरावट के साथ 17707 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी ने कल डेली स्केल पर लॉन्ग लोअर शैडो के साथ एक बियरिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया है। ये एक बियरिश इनगल्फिंग पैटर्न जैसा दिखता है।
ब्रॉडर मार्केट का प्रदर्शन बेंचमार्क की तुलना में बेहतर रहा था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ था।
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि नियर टर्म में निफ्टी का ट्रेंड साइडवेज रहने की उम्मीद दिख रही है। अब तक की 900 अंकों की रैली के बाद 17000 के आसपास खरीदारी करने वाले बॉयर अब कुछ मुनाफा अपनी जेब में रखना चाहेंगे। नीचे की तरफ 17550 पर सपोर्ट दिख रहा है। अगर ये सपोर्ट कायम नहीं रह पाता तो निफ्टी 17400 तक फिसल सकता है। वहीं, ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17800 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।
कल के कारोबार में वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया विक्स भी इंट्राडे में 13 का स्तर पार करता दिखा। ये बुल्स के लिए परेशानी का कारण है। कारोबार के अंत में वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX 3.21 फीसदी की बढ़त के साथ 12.27 के स्तर पर बंद हुआ था।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17604 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17536 और 17426 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17825 फिर 17893 और 18004 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 41914 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 41724 और 41417 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 42529 फिर 42719 और 43026 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
साप्ताहिक आधार पर 18000 की स्ट्राइक पर 90.73 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 17700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 76.2 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 17200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।
पुट ऑप्शन डेटा
साप्ताहिक आधार पर 17700 की स्ट्राइक पर 74.13 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 17700 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 46.5 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 17800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें Kotak Mahindra Bank, Zee Entertainment Enterprises, Larsen & Toubro, Crompton Greaves Consumer Electricals और SRF के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
79 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 79 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Nestle India, Havells India, Aditya Birla Capital, MCX India और TVS Motor Company के नाम शामिल हैं।
22 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 22 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Ipca Laboratories, IndiaMART InterMESH, Apollo Hospitals Enterprise, Zydus Life Sciences और Chambal Fertilizers के नाम शामिल हैं।
40 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 40 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Coforge, Crompton Greaves Consumer Electricals, LTIMindtree, HCL Technologies और Zee Entertainment Enterprises के नाम शामिल हैं।
50 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 50 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें ACC, Voltas, Kotak Mahindra Bank, Balrampur Chini Mills और IndusInd Bank के नाम शामिल हैं।
FII और DII आंकड़े
17 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 533.20 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 269.65 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
18 अप्रैल को NSE पर 2 स्टॉक Balrampur Chini Mills और Delta Corp F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
आज आएंगे इन कंपनियों के नतीजे
आज यानी 18 अप्रैल को ICICI Lombard General Insurance Company, Tata Coffee, Schaeffler India, CRISIL, Seacoast Shipping Services, Accelya Solutions India, Oriental Rail Infrastructure और Vivanta Industries के 31 मार्च 2023 को खत्म हुई तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।