Market view : बाजार में आज सपाट कारोबार हो रहा है। निफ्टी 15.20 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 24,136.75 के आसपास दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 27.49 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 79,469.47 के आसपास दिख रहा है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स ने 21 अप्रैल को लगातार पांचवें सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए थे। आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के मजबूत चौथी तिमाही की नतीजों ने निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूत किया। पिछले तीन कारोबारी सत्रों से एफआईआई के नेट बॉयर बने रहने के साथ ही बाजार को सपोर्ट मिला। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 855.30 अंक या 1.09 प्रतिशत बढ़कर 79,408.50 पर और निफ्टी 273.90 अंक या 1.15 प्रतिशत बढ़कर 24,125.55 पर बंद हुआ।