Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : 16 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 722.76 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 2406.19 करोड़ रुपए की खरीदारी की। राजीव जैन के निवेश वाली जीक्यूजी पार्टनर्स ने अदानी पावर में 3.94 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है,जबकि प्रमोटरों ने कंपनी में 8.09 फीसदी शेयर बेचे हैं। 17 अगस्त को NSE पर 11 स्टॉक F&O बैन में हैं
Stock Market : 17 अगस्त को NSE पर 11 स्टॉक हिंदुस्तान कॉपर, सेल,बलरामपुर चीनी मिल्स,चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, डेल्टा कॉर्प, गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (GNFC), ग्रैन्यूल्स इंडिया, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम फाइनेंस और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज F&O बैन में हैं
Stock Market : 17 अगस्त को बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी के मामूली गिरावट के साथ खुलने की उम्मीद नजर आ रही है। गिफ्ट निफ्टी 46 अंकों के गिरावट साथ ब्रॉडर मार्केट के लिए कमजोर शुरुआत के संकेत दे रहा है। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो कल बीएसई सेंसेक्स 137 अंक बढ़कर 65539 अंक पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 30 अंक बढ़कर 19465 अंक पर बंद हुआ था। उधर पिवट प्वाइंट कैलकुलेटर से संकेत मिलता है कि निफ्टी को आज 19358 के स्तर पर सपोर्ट मिल सकता है। इसके बाद 19319 और 19256 पर अगले सपोर्ट दिख रहे हैं। बाजार में बढ़त की स्थिति में 19485 के स्तर पर पहला रजिस्टेंस देखने को मिल सकता है। 19524 और उसके बाद 19587 पर अगले बड़े रजिस्टेंस दिख रहे हैं।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
गिफ्ट निफ्टी
16 अगस्त को निफ्टी के 30 अंक बढ़कर 19465 अंक पर बंद होने के बाद आज GIFT निफ्टी 46 अंकों की गिरावट के साथ ब्रॉडर इंडेक्स के लिए मामूली कमजोर शुरुआत का संकेत दे रहा है। GIFT निफ्टी वायदा 19429 अंक पर दिख रहा है।
यूरोपियन मार्केट
यूरोपीय मार्केट बुधवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए थे। निवेशकों के सेंटीमेंट पर ब्रिटेन के महंगाई के आंकड़ों ने दबाव बनाया था। पैन-यूरोपियन स्टॉक्स 600 इंडेक्स ने 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। मीडिया शेयरों में लगभग 0.9 फीसदी की गिरावट आई थी। जबकि रिटेल शेयरों में 0.9 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। बुधवार को एशिया-प्रशांत बाजारों में बिकवाली का दबाव रहा। जिसका असर अमेरिकी बैंकों में गिरावट के बाद वॉल स्ट्रीट पर भी देखने को मिला। बुधवार को एफटीएसई 0.44 फीसदी गिरकर 7356 अंक पर और डीएएक्स 0.14 फीसदी बढ़कर 15789 अंक पर बंद हुआ था।
अमेरिकी मार्केट
कल अमेरिकी मार्केट एक फीसदी तक गिरकर बंद हुए थे। महंगाई के चलते ब्याज दरें बढ़ने की आशंका से बाजार का मूड बिगड़ा है। कल लगातार दूसरे दिन अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। S&P 500 इंडेक्स 50 DMA के नीचे फिसल गया था। S&P 500 इंडेक्स दिन के निचले स्तरों पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 10 जुलाई के बाद निचले स्तरों पर बंद हुआ। इस बीच नैस्डेक 27 जून के बाद सबसे निचले स्तरों पर बंद हुआ। अमेरिका में दरें बढ़ने की आशंका ने बाजार पर दबाव बनाया है। चीन से मिलते खराब संकेतों से भी बाजार गिरे है। 2 सालों की बॉन्ड यील्ड 5 फीसदी के करीब पहुंच गई है।
चीन की हालत पतली
चीन में आर्थिक स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। चीन की मल्टीनेशनल कंनपी Tencent के तिमाही नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। कंपनी की आय में 11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। चीन में बेरोजगारी दर 21.3 फीसदी के रिकॉर्ड ऊपरी स्तर पर है। हालांकि, अनौपचारिक अनुमानों में कहा गया है कि ये आंकड़ा 50 फीसदी तक पहुंच सकता है।
कच्चे तेल में कमजोरी
कच्चे तेल में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिल रही है। कच्चे तेल का भाव करीब 2 फीसदी फिसलकर 83 डॉलर के करीब पहुंच गया है। चीन में सुस्ती के बीच ये लगातार चौथा दिन है जब कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली । अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत ने दुनिया के 2 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में कच्चे तेल की डिमांड को झटका दिया है । गुरुवार सुबह ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.4 फीसदी गिरकर 83 डॉलर प्रति बैरल के करीब नजर आया । जबकि, WTI क्रूड फ्यूचर्स 0.49 फीसदी गिरकर 79 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया।
एशियाई बाजार
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। GIFT NIFTY 10.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ 31,478.90 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.53 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.11 फीसदी चढ़कर 16,464.41 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 18,179.34 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 3,148.62 के स्तर पर दिख रहा है।
17 अगस्त को होने वाली निवेशकों की बैठक
केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, एवलॉन टेक्नोलॉजीज, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज, अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स (इंडिया), सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स : इन कंपनियों के अधिकारी एवेंडस स्पार्क इन्वेस्टर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे।
एनएमडीसी: कंपनी के अधिकारी कॉन्फ्रेंस कॉल में विश्लेषकों और निवेशकों से मिलेंगे।
सीएसबी बैंक, फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस: कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी एमके कॉन्फ्लुएंस 2023 में भाग लेंगे।
एपिग्रल (पहले मेघमनी फाइनकेम के नाम से जाना जाता था): कंपनी के अधिकारी निर्मल बैंग सिक्योरिटीज और सुनिधि सिक्योरिटीज एंड फाइनेंस के साथ बातचीत करेंगे।
कल्याण ज्वैलर्स इंडिया: कंपनी के अधिकारी हेलिओस कैपिटल मैनेजमेंट, फुलर्टन फंड मैनेजमेंट, फ्लावरिंग ट्री इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट, निप्पॉन ऑफशोर, कोटक ऑफशोर, नेटिक्सिस, एरेजेंस कैपिटल और ड्यूरो कैपिटल से मुलाकात करेंगे।
बल्क डील
अदानी पावर : राजीव जैन के निवेश वाली जीक्यूजी पार्टनर्स ने अदानी पावर में 3.94 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है,जबकि प्रमोटरों ने कंपनी में 8.09 फीसदी शेयर बेचे हैं।
JSW एनर्जी : GQG पार्टनर्स इमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी फंड ने JSW एनर्जी में 351.4 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। प्रमोटर JSW इन्वेस्टमेंट्स ने कंपनी में 1.28 फीसदी हिस्सेदारी बेची है।
इंटरग्लोब एविएशन : प्रमोटर शोभा गंगवाल अपनी पूरी निजी हिस्सेदारी यानी 2802 करोड़ रुपये के शेयर बेचकर इंटरग्लोब एविएशन से बाहर हो गई हैं।
FII और DII आंकड़े
16 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 722.76 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 2406.19 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
17 अगस्त को NSE पर 11 स्टॉक हिंदुस्तान कॉपर, सेल,बलरामपुर चीनी मिल्स,चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, डेल्टा कॉर्प, गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (GNFC), ग्रैन्यूल्स इंडिया, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम फाइनेंस और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।