Trade setup : आज बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup : 16 अगस्त को निफ्टी 50 इंडेक्स 31 अंक बढ़कर 19465 पर बंद हुआ था। दैनिक चार्ट पर इसने मामूली ऊपरी और निचले विक के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। जबकि बीएसई सेंसेक्स 138 अंक उछलकर 65539 पर पहुंच गया था। ब्रॉडर मार्केट भी पॉजिटिव ब्रेड्थ के साथ बढ़त पर बंद हुए थे। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में क्रमश: 0.08 फीसदी और 0.6 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी
Trade setup : 17 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2324.23 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1460.90 करोड़ रुपए की खरीदारी की
Trade setup : 16 अगस्त को बाजार ने एक बार फिर 19300 के स्तर पर सपोर्ट लिया और कारोबारी सत्र के दूसरे हिस्से में अच्छी रिकवरी करते हुए फिर से ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। इसको देख कर लगता है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी 50 इंडेक्स के लिए 19300-19250 की रेंज एक अहम सपोर्ट का काम कर सकती है। वहीं, डाउनवर्ड रजिस्टेंस ट्रेंड लाइन से मैच करता 19550 का स्तर निफ्टी की ऊपर की यात्रा में अहम भूमिका निभाता नजर आ सकता है। अगर निफ्टी इस लेवल के पार करके मजबूती दिखाता है फिर तेज रैली से इंकार नहीं किया जा सकता। बाजार जानकारों का कहना है कि जब तक ऐसा नहीं होता तब तक बाजार में वोलैटिलिटी और कंसोलीडेशन जारी रहेगी।
कल निफ्टी 50 इंडेक्स 31 अंक बढ़कर 19465 पर बंद हुआ था। दैनिक चार्ट पर इसने मामूली ऊपरी और निचले विक के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। जबकि बीएसई सेंसेक्स 138 अंक उछलकर 65539 पर पहुंच गया था। ब्रॉडर मार्केट भी पॉजिटिव ब्रेड्थ के साथ बढ़त पर बंद हुए थे। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में क्रमश: 0.08 फीसदी और 0.6 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19358 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19319 और 19256 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19485 फिर 19524 और 19587 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43696 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43601 और 43447 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 44004 फिर 44099 और 44252 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
साप्ताहिक आधार पर 19600 की स्ट्राइक पर 1.28 करोड़ का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 19400 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 28.10 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।
पुट ऑप्शन डेटा
19300 की स्ट्राइक पर 1.42 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 19300 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 55.6 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें InterGlobe Aviation, Hindustan Unilever, Power Grid Corporation of India, Bharti Airtel और Larsen & Toubro के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
49 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 49 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Oracle Financial, Escorts Kubota, Dr Reddy's Laboratories, Lupin और Syngene International के नाम शामिल हैं।
24 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 24 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Pidilite Industries, Aditya Birla Fashion & Retail, Divis Laboratories, ABB India और GMR Airports Infrastructure के नाम शामिल हैं।
63 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 63 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें InterGlobe Aviation, Hindustan Copper, Coforge, Muthoot Finance और SAILके नाम शामिल हैं।
49 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 49 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें REC, UltraTech Cement, LTIMindtree, PI Industries और Indiabulls Housing Finance के नाम शामिल हैं।
FII और DII आंकड़े
16 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 722.76 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 2406.19 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
17 अगस्त को NSE पर 11 स्टॉक हिंदुस्तान कॉपर, सेल,बलरामपुर चीनी मिल्स,चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, डेल्टा कॉर्प, गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (GNFC), ग्रैन्यूल्स इंडिया, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम फाइनेंस और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।