Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market trend: गिफ्ट निफ्टी 1.50 अंक यानी 0.01 फीसदी की कमजोरी के साथ 24,727 के स्तर पर कारोबार कर है। एशियाई बाजार मिलेजुले दिख रहे हैं। निक्केई 106.40 अंक यानी 0.27 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.18 फीसदी की कमजोरी है

अपडेटेड Dec 09, 2024 पर 8:51 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market : करेंसी मार्केट में डॉलर इंडेक्स पिछले सप्ताह 0.2 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद लगभग 106 पर स्थिर रहा। फिलहाल अभी ये 105.99 के स्तर पर दिख रहा है

Market news: भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में 9 दिसंबर को नकारात्मक शुरुआत देखने को मिल सकती है। गिफ्ट निफ्टी की सुस्त चाल कुछ इसी तरह के संकेत दे रही है। वहीं, पिछले कारोबारी दिन यानी 6 दिसंबर को सेंसेक्स-निफ्टी उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में हल्की गिरावट के साथ बंद हुए थे। निफ्टी 24,700 से नीचे बंद हुआ था। आरबीआई ने उम्मीद के मुताबिक रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया । लेकिन तरलता में सुधार के लिए सीआरआर में कटौती की है। कारोबार सत्र के अंत में सेंसेक्स 56.74 अंक या 0.07 फीसदी गिरकर 81,709.12 पर और निफ्टी 30.60 अंक या 0.12 फीसदी गिरकर 24,677.80 पर बंद हुआ।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

गोदरेज कंज्यूमर: Q3 के कमजोर अपडेट


गोदरेज कंज्यूमर ने तीसरी तिमाही के लिए कमजोर अपडेट जारी किए हैं। कंपनी ने कहा है कि बीते कुछ महीनों के दौरान घरेलू डिमांड में गिरावट आई है। बिक्री में 5-6 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद है। मौजूदा महंगाई के माहौल से मार्जिन पर दबाव दिखा है।

PayPay में हिस्सा बेचेगी पेटीएम

पेटीएम सिंगापुर जापानी पेमेंट फर्म PayPay में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी। यह सौदा 2364 करोड़ रुपये में हो सकता है। इस डील से मिले पैसे का इस्तेमाल भविष्य की योजनाओं में होगा।

BE 6e को लेकर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई

BE 6e ब्रांड को लेकर आज दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई से पहले M&M का बड़ा फैसला है। कंपनी ने नई EV ‘BE 6e’ का नाम बदलकर 'BE 6' कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि अलग अगल इंडस्ट्री होने की वजह से नाम को लेकर कोई टकराव नहीं

बायोकॉन: बंगलुरू प्लांट को US FDA से EIR

Biocon को US FDA से बड़ी राहत मिली है। Bengaluru प्लांट की API facility को रेगुटेलर से EIR मिला है। इकाई की जांच सितंबर में हुई थी।

गिफ्ट निफ्टी

गिफ्ट निफ्टी 1.50 अंक यानी 0.01 फीसदी की कमजोरी के साथ 24,727 के स्तर पर कारोबार कर है। गिफ्टी निफ्टी की सुस्ती से आज ब्रॉडर मार्केट के कमजोरी के साथ खुलने के संकेत मिल रहे हैं।

एशियाई बाजार

एशियाई बाजार मिलेजुले दिख रहे हैं। निक्केई 106.40 अंक यानी 0.27 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.18 फीसदी की कमजोरी है। हैंगसेंग 0.15 फीसदी की तेजी के साथ कारोबर कर रहा है। ताइवान के बाजार में भी 0.22 की बढ़त दिख रही है। हालांकि कोस्पी में 2.13 फीसदी की कमजोरी को साथ कारोबार हो रहा है। वहीं, शांघाई कम्पोजिट में 0.47 फीसदी की तेजी है।

अमेरिकी बाजार

नवंबर के पेरोल आंकड़ों में मजबूती के बाद इस महीने अमेरिकी ब्याज दर में कटौती की संभावना बढ़ गई है। इससे ग्लोबल बाजारों में तेजी आई। जबकि फ्रांस में राजनीतिक उथल-पुथल के कारण डॉलर के मुकाबले यूरो में गिरावट आई। एसएंडपी 500 और नैस्डैक में शुक्रवार को क्रमशः 0.25 फीसदी और 0.8 फीसदी की बढ़त हुई। वहीं, डाओ जोन्स में मामूली गिरावट आई। यूनाइटेडहेल्थ ग्रुप के शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट से सूचकांक पर असर पड़ा।

वोडाफोन आइडिया की 2,000 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने की तैयारी, कंपनी का बोर्ड आज लेगा फैसला

US बॉन्ड यील्ड

अमेरिकी 10-ईयर ट्रेजरी 23 बेसिस प्वाइंट गिरकर 4.14 फीसदी पर आ गई, जबकि अमेरिकी 2-ईयर ट्रेजरी 5 बेसिस प्वाइंट गिरकर 4.10 फीसदी पर आ गई।

डॉलर इंडेक्स सपाट

करेंसी मार्केट में डॉलर इंडेक्स पिछले सप्ताह 0.2 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद लगभग 106 पर स्थिर रहा। फिलहाल अभी ये 105.99 के स्तर पर दिख रहा है।

विदेशी फंडों का ऐक्शन

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 6 दिसंबर को 1,830 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 1,659 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।