Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market: आनंद राठी के जिगर एस पटेल का कहना है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी में 21,500 के स्तर के आसपास कुछ कंसोलीडेशन की उम्मीद है। 21500 की बाधा पार होने के बाद निफ्टी में 21,800 तक की तेजी देखने को मिल सकती है। आंकड़ों पर नजर डालें तो निफ्टी पीसीआर 1.45 से ऊपर है इसके चलते बाजार में कुछ कंसोलीडेशन हो सकता है
Stock Market : 15 दिसंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 9239.42 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,077.43 करोड़ रुपए की बिकवाली की
Stock Market News : 18 दिसंबर को भारतीय बाजारों की सपाट शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 4 अंकों की मामूली बढ़त के साथ बाजार के सुस्ती शुरुआत की ओर इशारा कर रहा है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो दलाल स्ट्रीट ने 15 दिसंबर को नए बेंचमार्क हासिल किए और तेजी का दौर जारी रहा। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दिखाए गए नरम रुख के बाद मार्केट सेंटीमेंट को बूस्ट मिला है। खरीदार शेयर बाजार की ओर फिर से रुख कर रहे हैं। रुपये में मजबूती से भी बाजार को मदद मिली है।
सेंसेक्स 969.55 अंक या 1.37 फीसदी बढ़कर 71,483.75 पर और निफ्टी 273.95 अंक या 1.29 फीसदी बढ़कर 21,456.65 पर बंद हुआ था। बैंक निफ्टी भी पहली बार 48,000 के स्तर को पार करते हुए एक नई ऊंचाई पहुंच गया। पिछले कुछ दिनों के दौरान बाजार को सबसे बड़ा योगदान देने वाला निफ्टी आईटी इंडेक्स भी 20 महीने के हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गया।
ब्रॉडर मार्केट में बढ़त हुई थी लेकिन बेंचमार्क की तुलना में इनका प्रदर्शन कमज़ोर रहा था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.11 फीसदी और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.7 फीसदी ऊपर बंद हुआ था, जबकि वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX 13 अंक से ज्यादा उछल गया और 6.55 फीसदी बढ़कर 13.13 के स्तर पर पहुंच गया। ये तेजड़ियों के लिए थोड़ी चिंता का विषय है।
आनंद राठी के जिगर एस पटेल का कहना है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी में 21,500 के स्तर के आसपास कुछ कंसोलीडेशन की उम्मीद है। 21500 की बाधा पार होने के बाद निफ्टी में 21,800 तक की तेजी देखने को मिल सकती है। आंकड़ों पर नजर डालें तो निफ्टी पीसीआर 1.45 से ऊपर है इसके चलते बाजार में कुछ कंसोलीडेशन हो सकता है।
पिवट प्वाइंट कैलकुलेटर से संकेत मिलता है कि निफ्टी को 21,493 पर तत्काल रजिस्टेंस देखने को मिल सकता है, इसके बाद 21,554 और 21,652 पर अगले रजिस्टेंस हैं। जबकि निचले स्तर पर, इसे 21,297 पर पहला सपोर्ट मिल सकता है, इसके बाद 21,236 और 21,138 के स्तर पर अगले सपोर्ट दिख रहे हैं।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
ZEEL की मर्जर डेडलाइन बढ़ाने की डिमांड
ZEE एंटरप्राइज ने सोनी से विलय की प्रभावी तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया है। पहले हुए समझौते के मुताबिक विलय की अंतिम तिथि 21 तारीख है।
आज एक साथ खुलेंगे 3 IPOs
प्राइमरी में आज तगड़ा एक्शन दिखेगा। आज एक साथ 3 IPOs खुलेंगे। मुथूट माइक्रोफिन, सूरज एस्टेट डेवलपर्स और मोतीसंस ज्वेलर्स का पब्लिक ऑफर आज से खुलेगा। वहीं, INOX INDIA के इश्यू का आज आखिरी दिन है। यह आईपीओ अब तक 7 गुना से ज्यादा भरा है।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड आज से खुलेगा
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2023-24 की तीसरी सीरीज को आज से सब्सक्राइब कर सकेंगे। इसका इश्यू प्राइस करीब 6200 रुपए प्रति ग्राम है। इसमें 22 दिसंबर तक निवेश का मौका मिलेगा।
लोकसभा में आज टेलीकॉम बिल
लोकसभा में आज टेलीकॉम बिल आएगा। इसमें टेलीकॉम सेक्टर से जुड़े बडे़ रिफॉर्म का खाका पेश हो सकता है। सेटेलाइट सर्विस से जुड़े नए नियम लाने और TRAI की पावर कम करने की तैयारी है।
गिफ्ट निफ्टी
GIFT निफ्टी 4 अंकों की बढ़त के साथ ब्रॉडर इंडेक्सों के लिए सुस्ती के संकेत दे रहा है। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स 21,478 के आसपास कारोबार कर रहा है।
FII और DII आंकड़े
15 दिसंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 9239.42 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,077.43 करोड़ रुपए की बिकवाली की।
एनएसई ने 18 दिसंबर के लिए अपनी एफएंडओ प्रतिबंध सूची में बलरामपुर चीनी मिल्स, डेल्टा कॉर्प, हिंदुस्तान कॉपर, इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम फाइनेंस, सेल और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को बरकरार रखा है। वहीं, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस को इस सूची से हटा दिया गया है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत
ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी में भी नरमी है, वहीं डाओ फ्यूचर्स में बढ़त पर कारोबार हो रहा है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिलेजुले रहे थे। फेड अधिकारी के बयान के बाद दबाव बना था। जॉन विलियम्स ने कहा था कि दरों में कटौती की बात करना भी गलत है। महंगाई दर अब भी लक्ष्य से ज्यादा है। महंगाई दर 2 फिसदी पर लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जरूरत पड़ने पर ब्याज दरें बढ़ भी सकती हैं। जॉन विलियम्स न्यूयॉर्क फेडरल रिजर्व प्रेसिडेंट हैं। उधर US की 10 सालों की यील्ड 4 फीसदी के नीचे कायम है। लगातार तीसरे दिन 10 सालों की यील्ड 4 फीसदी की नीचे दिख रही है।
कच्चे तेल में हल्की बढ़त
अमेरिका में इन्वेंट्री घटने से कच्चे तेल में बढ़त देखने को मिली है। इसका भाव एक फीसदी से ज्यादा बढ़कर 77 डॉलर के करीब पहुंच गया है। वहीं सोने में फ्लैट कारोबार हो रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।