Credit Cards

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market trend : एशियाई बाजार मिलेजुले दिख रहे हैं। निक्केई में 1.26 फीसदी की तेजी है। वहां, स्ट्रेट टाइम्स 0.23 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। GIFT निफ्टी में तेजी देखने को मिल रही है। ये दिन की मजबूत शुरुआत का संकेत है। वॉल स्ट्रीट गुरुवार को मिलाजुला बंद हुआ था

अपडेटेड Dec 27, 2024 पर 9:08 AM
Story continues below Advertisement
शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में डॉलर इंडेक्स अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले सपाट दिख रहा है। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 108.11 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Market Today: भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के 27 दिसंबर को सकारात्मक रुख के साथ खुलने की संभावना है। गिफ्टी निफ्ट बढ़त के साथ 23,915.5 के आसपास कारोबार कर रहा है। एक और वोलेटाइल सेशन में भारतीय इक्विटी इंडेक्स 26 दिसंबर को थोड़े बदलाव के साथ बंद हुए। निफ्टी 23,750 के ऊपर बंद हुआ। कल के कारोबारी सत्र में ऑटो, फार्मा और एनर्जी शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 0.39 अंक गिरकर 78,472.48 पर और निफ्टी 22.55 अंक या 0.10 फीसदी बढ़कर 23,750.20 पर बंद हुआ।

भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत

जनवरी सीरीज के पहले दिन भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। गिफ्टी निफ्टी में फ्लैट कारोबार हो रहा है। एशियाई बाजार मिलेजुले हैं। FIIs के लॉन्ग शॉर्ट रेश्यो 20 फीसदी के नीचे आ गए हैं। अमेरिका में कल मिला-जुला कारोबार देखने को मिला है।


इंडसइंड बैंक बेचेगा MFI लोन

इंडसइंड बैंक ने 1573 करोड़ के MFI लोन पोर्टफोलियो को बेचने का ऑफर दिया है। इसका रिजर्व प्राइस 85 करोड़ रखा गया है। मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में MFI लोन पोर्टफोलियो में करीब 70 फीसदी NPA है।

ममता मशीनरी, DAM CAPITAL की लिस्टिंग आज,5 शेयरों की एक साथ लिस्टिंग

DAM CAPITAL, ममता मशीनरी, समेत आज एक साथ 5 IPO की लिस्टिंग होगी। SANATHAN TEXTILES, TRANSRAIL LIGHTING और CONCORD ENVIRO भी आज ही लिस्ट होंगे।

गिफ्ट निफ्टी

GIFT निफ्टी में तेजी देखने को मिल रही है। ये दिन की मजबूत शुरुआत का संकेत है। निफ्टी फ्यूचर्स 23,915.5 पर कारोबार कर रहा है। फिलहाल गिफ्ट निफ्टी 73.50 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 23,937 के आसपास दिख रहा है।

एशियाई बाजार

एशियाई बाजार मिलेजुले दिख रहे हैं। निक्केई में 1.26 फीसदी की तेजी है। वहां, स्ट्रेट टाइम्स 0.23 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। हालांकि हैंग सेंग 0.17 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि ताइवान के बाजार में 0.32 फीसदी की तेजी है। कोस्पी 1.59 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। वहीं, शांघाई कंपोजिट 0.05 फीसदी की हल्की बढ़त दिखा रहा है।

अमेरिकी बाजार

वॉल स्ट्रीट गुरुवार को मिलाजुला बंद हुआ। क्रिसमस के बाद हल्के,दिशाहीन कारोबार में मई के बाद से उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद अमेरिकी बेंचमार्क ट्रेजरी यील्ड में कमी आई। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.07% बढ़कर 43,325.80 पर पहुंच गया, एसएंडपी 500 0.04% गिरकर 6,037.59 पर आ गया और नैस्डैक कंपोजिट 0.05% गिरकर 20,020.357 पर आ गया।

Trade setup for today: ओपनिंग बेल के पहले इन बातों का रखें ध्यान, मुनाफे के सौदे पकड़ना होगा आसान

US बॉन्ड यील्ड में गिरावट

शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में अमेरिका का 10-ईयर ट्रेजरी यील्ड 9 बेसिस प्वाइंट गिरकर 4.57 फीसदी पर आ गया, जबकि 2-ईयर ट्रेजरी यील्ड 5 बेसिस प्वाइंट गिरकर 4.32 फीसदी पर आ गया।

डॉलर इंडेक्स

शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में डॉलर इंडेक्स अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले सपाट दिख रहा है। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 108.11 के स्तर पर नजर आ रहा है।

फंड फ्लो एक्शन

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 26 दिसंबर को अपनी बिकवाली बढ़ाते हुए 2,376.67 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने अपनी खरीदारी बढ़ाते हुए उसी दिन 3,336 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।