Credit Cards

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today: बैंक गारंटी के मामले में वोडाफोन आइडिया को बड़ी राहत मिली है। कंपनी ने कहा है कि कि उसे दूरसंचार विभाग से बैंक गारंटी माफी का औपचारिक लेटर मिला है। भारतीय बाजारों के लिए आज कमजोर संकेत मिल रहे हैं

अपडेटेड Dec 30, 2024 पर 9:21 AM
Story continues below Advertisement
सोमवार के शुरुआती कारोबार में डॉलर इंडेक्स अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले सपाट दिख रहा है। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 107.98 के स्तर पर नजर आ रहा है

Nifty trend : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 30 दिसंबर को सुस्ती के साथ खुले हैं। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो एशियाई इक्विटी बाजारों में बढ़त के कारण 27 दिसंबर को भारतीय बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 226.59 अंक या 0.29 फीसदी बढ़कर 78,699.07 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 63.20 अंक या 0.27 फीसदी बढ़कर 23,813.4 पर बंद हुआ था। करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

भारतीय बाजारों के लिए कमजोर संकेत

भारतीय बाजारों के लिए आज कमजोर संकेत मिल रहे हैं। FIIs का लॉन्ग शॉर्ट रेश्यो 17 फीसदी के करीब है। नेट शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट 1.75 लाख से ज्यादा है। गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कारोबार कर रहा है। एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिल रही। उधर शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में 1.5 फीसदी तक की तेज गिरावट देखने को मिली थी।


O2 पावर को खरीदेगी JSW एनर्जी, 12468 करोड़ रुपए के वैल्युएशन पर हुआ सौदा

JSW एनर्जी ने रिन्यूएबल एनर्जी पर बड़ा दांव लगाया है। कंपनी की सब्सिडियरी JSW NEO एनर्जी ने O2 Power को करीब 12 हजार 500 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर खरीदने का करार किया है। इस सौदे से SW एनर्जी की क्षमता 23 फीसदी बढ़ेगी।

बैंक गारंटी पर वोडाफोन को राहत

बैंक गारंटी के मामले में वोडाफोन आइडिया को बड़ी राहत मिली है। कंपनी ने कहा है कि कि उसे दूरसंचार विभाग से बैंक गारंटी माफी का औपचारिक लेटर मिला है। 2012 से 2021 तक की स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए कंपनी को करीब 24 हजार 800 करोड़ की बैंक गारंटी देनी थी।

ओला इलेक्ट्रिक में दो बड़े इस्तीफे

ओला इलेक्ट्रिक में दो बड़े इस्तीफे आए है। कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अंशुल खंडेलवाल और चीफ टेक्नोलॉजी एंड प्रोडक्ट ऑफिसर सौवनिल चटर्जी ने पद छोड़ दिया है।

इंडस्ट्री के साथ FM की प्री-बजट बैठक

आज इंडस्ट्री लीडर्स के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्री-बजट बैठक करेंगी। इसमें इकोनॉमी में कंजम्प्शन बढ़ाने के उपायों पर चर्चा संभव है।

इसरो आज लॉंच करेगा SpaDeX मिशन

ISRO आज Space Docking Experiment मिशन लॉन्च करेगा। श्रीहरिकोटा से आज रात करीब 10 बजे दो छोटे अंतरिक्ष यानों को PSLV-C60 रॉकेट से एक साथ लॉन्च किया जाएगा। इससे भारत यूएस,रूस और चीन के खास क्लब में शामिल हो जाएगा।

गिफ्ट निफ्टी

GIFT निफ्टी में सपाट कारोबार हो रहा है। फिलहाल गिफ्ट निफ्टी 5.50 अंक यानी 0.02 फीसदी की कमजोरी के साथ 23,956 के आसपास दिख रहा है।

एशियाई बाजार

एशियाई बाजार मिलेजुले दिख रहे हैं। निक्केई में 0.89 फीसदी की कमजोरी है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स 0.30 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। हालांकि हैंग सेंग 0.33 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि ताइवान के बाजार में 0.04 फीसदी की कमजोरी है। कोस्पी 0.37 फीसदी की तेजी दिखा रहा है। वहीं, शांघाई कंपोजिट 0.19 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।

अमेरिकी बाजार

अमेरिकी बाजारों के हाल पर नजर डालें तो शुक्रवार को अहम अमेरिकी इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए थे। टेक शेयरों में दबाव से नैस्डेक गिरकर बंद हुआ था। टेस्ला और NVIDIA में सबसे ज्यादा गिरावट दिखी थी। 6 दिनों की तेजी के बाद डाओ जोन्स 300 अंक गिरा था। एक हफ्ते में अमेरिकी बाजार के रिटर्न पर नजर डालें तो पिछले हफ्ते डाओ जोन्स ने 0.4 फीसदी, S&P 500 ने 0.7 फीसदी और नैस्डेक ने 0.8 फीसदी रिटर्न दिया है।

Trading strategy for today: ओपनिंग बेल के पहले इन बातों का रखें ध्यान, मुनाफे के सौदे पकड़ना हो जाएगा आसान

US बॉन्ड यील्ड

सोमवार के शुरुआती कारोबार में अमेरिका का 10-वर्षीय ट्रेजरी इंडेक्स 1 आधार अंक गिरकर 4.63 प्रतिशत पर आ गया, जबकि 2-वर्षीय ट्रेजरी सूचकांक 4 आधार अंक गिरकर 4.33 प्रतिशत पर आ गया।

डॉलर इंडेक्स

सोमवार के शुरुआती कारोबार में डॉलर इंडेक्स अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले सपाट दिख रहा है। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 107.98 के स्तर पर नजर आ रहा है।

फंड फ्लो एक्शन

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 27 दिसंबर को अपनी बिकवाली जारी रखते हुए 1,323 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने अपनी खरीदारी जारी रखते हुए उसी दिन 2,544 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी खरीदे।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।