Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Nifty trend : GIFT निफ्टी से आज के दिन के लिए कमजोर संकेत मिल रहे हैं। इंडस्ट्री रिपोर्ट में अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में कमी आने के संकेत के बाद नए साल के पहले सत्र में तेल स्थिर रहा,जबकि सोने ने 2010 के बाद से अपनी सबसे बड़ी वार्षिक बढ़त दर्ज करने के बाद नए साल की शुरुआत स्थिरता के साथ की

अपडेटेड Jan 02, 2025 पर 9:40 AM
Story continues below Advertisement
Market Cues : विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने अपनी बिकवाली बढ़ाते हुए 1 जनवरी को 1782 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची

Stock Market Setup : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी की 2 जनवरी को सुस्त शुरुआत हुई है। गिफ्टी निफ्टी भी कमजोरी के साथ 23,838 के आसपास कारोबार कर रहा है। भारतीय इक्विटी बाजारों ने नए कैलेंडर वर्ष की शुरुआत प़ॉजिट नोट पर की है। बेंचमार्क इंडेक्स 1 जनवरी को बढ़त के साथ बंद हुए थे। निफ्टी 23,750 के करीब बंद हुआ। कल के कारोबारी सत्र में मेटल और रियल्टी को छोड़कर सभी सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिली थी। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 368.40 अंक या 0.47 फीसदी बढ़कर 78,507.41 पर और निफ्टी 98.10 अंक या 0.41 फीसदी बढ़कर 23,742.90 पर बंद हुआ था।

भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत

भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत,FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली देखने को मिली है। नेट शॉर्ट 2 लाख 34 हजार के पार चले गए हैं। गिफ्ट निफ्टी में 60 अंको का दबाव है। एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। डाओ फ्यूचर्स में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। कल अमेरिकी बाजारों में नए साल की छुट्टी थी।


टाटा मोटर्स: दिसंबर ऑटो सेल्स अनुमान से ज्यादा

दिसंबर में टाटा मोटर्स की ऑटो सेल्स अनुमान से बेहतर रही है। सालाना आधार पर कंपनी की घरेलू बिक्री एक फीसदी बढ़ी है। कंपनी की घरेलू बिक्री बढ़कर 76,599 यूनिट रही है जबकि इसके 69,900 यूनिट पर रहने का अनुमान था। वाणिज्यिक वाहन (CV) बिक्री सालाना आधार पर 34,180 यूनिट से घटकर 33,875 यूनिट रही है । यात्री वाहन बिक्री सालाना आधार पर 43,675 यूनिट से बढ़कर 44,289 यूनिट हो गई। कुल घरेलू बिक्री में सालाना आधार पर 1 फीसदी की बढ़त हुई।

26% से ज्यादा CSB बैंक की लोन ग्रोथ

तीसरी तिमाही के लिए CSB बैंक ने अच्छे अपडेट दिए है। इस अवधि में कंपनी की लोन ग्रोथ 26 फीसदी से ज्यादा रही है। डिपॉजिट भी 22 फीसदी बढ़े हैं। वहीं साउथ इंडियन बैंक का लोन 12 फीसदी बढ़ा है।

NMDC: आयरन ओर बिक्री 7% घटी

दिसंबर में NMDC की आयरन ओर सेल्स में 7 फीसदी की गिरावट दिखी है। हालांकि प्रोडक्शन 5 फीसदी बढ़कर 47 लाख टन से ज्यादा हो गया है।

ग्लोबल बाजारों का हाल

नए साल के मौके पर कल ज्यादातर बाजार बंद थे। आज US के इनिशियल जॉबलेस क्लेम के आंकड़े आएंगे। US के कंस्ट्रक्शन स्पेंडिंग के आंकड़े भी आज ही आएंगे। मैन्युफैक्चरिंग PMI और क्रूड इन्वेंटरी के आंकड़े भी आज ही आएंगे। 29 तारीख को अमेरिकी फंड ब्याज दरों पर फैसला लेगा।

US बॉन्ड यील्ड

गुरुवार को 10-ईयर और 2-ईयर ट्रेजरी पर यील्ड क्रमशः 4.57 फीसदी और 4.24 फीसदी पर सपाट बना हुआ है।

डॉलर इंडेक्स

अमेरिकी डॉलर ने अधिकांश मुद्राओं के मुकाबले साल की शुरुआत मजबूती के साथ की है। गुरुवार को इसमें मजबूती दिख रही है। जबकि येन पांच महीने के अधिक समय के अपने सबसे निचले स्तर की ओर फिसल रहा है। निवेशक अमेरिकी ब्याज दरों के लंबे समय तक उच्च रहने पर बने रहने का अनुमान लगा रहे हैं। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 108.46 के स्तर पर दिख रहा है।

Trade setup for today : 23700 से ऊपर टिके रहने पर निफ्टी में जल्द ही 24000 का टारगेट मुमकिन

फंड फ्लो एक्शन

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने अपनी बिकवाली बढ़ाते हुए 1 जनवरी को 1,782 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 1,690 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।