Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market: निफ्टी को 22,111 पर तत्काल रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। इसके बाद 22,153 और 22,211 के स्तर पर अगले रजिस्टेंस हैं। जबकि निचले स्तर पर इसके लिए 22,001 पर सपोर्ट दिख रहा है। इसके बाद 21,965 और 21,907 के स्तर पर अगले सपोर्ट हैं। पिछले कारोबारी दिन आईटी, बैंक शेयरों और रिलायंस इंडस्ट्रीज के नेतृत्व में बीएसई सेंसेक्स 759 अंक बढ़कर 73,328 पर पहुंच गया
Stock Market : 16 जनवरी के लिए एनएसई की एफएंडओ प्रतिबंध सूची में कुल 15 स्टॉक हैं। एनएसई ने इस लिस्ट में बायोकॉन को नया जोड़ा है
Stock Market News : 16 जनवरी को ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में सेंसेक्स-निफ्टी की भी कमजोर ओपनिंग की उम्मीद दिख रही है। एशियाई बाजार करीब एक फीसदी फिसले हैं। गिफ्ट निफ्टी 50 अंकों की कमजोरी दिखा रहै। US फ्यूचर्स भी 0.50 फीसदी तक गिरे। बता दें कि कल अमेरिकी बाजार मार्टिन लूथर किंग के जन्मदिन पर बंद थे।
पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो 15 जनवरी को आईटी, बैंक शेयरों और रिलायंस इंडस्ट्रीज के नेतृत्व में बीएसई सेंसेक्स 759 अंक बढ़कर 73,328 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी गैप-अप खुलने के बाद 203 अंक उछलकर 22,098 पर बंद हुआ। ब्रॉडर मार्केट का बेंचमार्क इंडेक्स से कमजोर प्रदर्शन जारी रहा। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.7 फीसदी और 0.4 फीसदी की हल्की तेजी आई।
पिवट प्वाइंट कैलकुलेटर से संकेत मिलता है कि निफ्टी को 22,111 पर तत्काल रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। इसके बाद 22,153 और 22,211 के स्तर पर अगले रजिस्टेंस हैं। जबकि निचले स्तर पर इसके लिए 22,001 पर सपोर्ट दिख रहा है। इसके बाद 21,965 और 21,907 के स्तर पर अगले सपोर्ट हैं।
शेयरखान के जतिन गेडिया के मुताबिक निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 22,350 - 22,500 रुपए पर दिख रहा है। यहां वीकली अपर बोलिंजर बैंड के रूप में रजिस्टेंस दिख रहा। 22,500 स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। शॉर्ट टर्म में ये लेवल निफ्टी के लिए रजिस्टेंस का काम कर सकता है।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
विंडफॉल टैक्स में 26% की कटौती
घरेलू क्रूड प्रोडक्शन पर विंडफॉल टैक्स में 26 फीसदी की भारी कटौती की गी है। सरकार ने ये टैक्स 2300 रुपये से घटाकर 1700 रुपये प्रति टन कर दिया है।
आज आएंगे HDFC बैंक के नतीजे
HDFC बैंक के नतीजे आज आएंगे। बैंक 31 दिसंबर 2023 को खत्म हुई तिमाही में बैंक की ब्याज से होने वाली कमाई और मुनाफा 26 फीसदी बढ़ सकते हैं। इसके साथ ही आज फेडरल बैंक, ICICI लोंबार्ड और L&T टेक सर्विसेस के रिजल्ट पर भी बाजार की नजर रहेगी।
भारत का बड़ा लिथियम माइनिंग करार
अर्जेंटीना के साथ भारत ने लिथियम माइनिंग का बड़ा करार किया है। इस समझौते के तहत सरकारी कंपनी काबिल 5 खदानों में माइनिंग करेगी। काबिल में हिंदुस्तान कॉपर और नाल्को की हिस्सेदारी है।
ज्योति CNC ऑटोमेशन की लिस्टिंग आज
Jyoti CNC Automation की आज लिस्टिंग होगी। इसका इश्यू प्राइस 331 रुपए है, ये इश्यू 38 गुना से ज्यादा भरा था।
16 जनवरी को आने वाले रिजल्ट
आज 16 जनवरी को एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, फेडरल बैंक, गैलेंट इस्पात, गोवा कार्बन, हैथवे केबल एंड डाटाकॉम, हिमाद्रि स्पेशलिटी केमिकल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जिंदल सॉ, लोटस चॉकलेट, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सी ई इंफो सिस्टम्स, क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग, नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स, न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज और टीवी18 ब्रॉडकास्ट के 31 दिसंबर 2023 को खत्म हुई तिमाही के नतीजे आने वाले हैं जिन पर बाजार की नजरें रहेंगी।
गिफ्ट निफ्टी
GIFT निफ्टी 51 अंकों की बढ़त के साथ ब्रॉडर इंडेक्सों के लिए हल्की गिरावट के साथ खुलने के संकेत दे रहा है। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स 22,184 का हाई बनाने के बाद 22,092 के आसपास कारोबार कर रहा है।
FII और DII आंकड़े
15 जनवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,085.72 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 820.69 करोड़ रुपए की बिकवाली की।
16 जनवरी के लिए एनएसई की एफएंडओ प्रतिबंध सूची में कुल 15 स्टॉक हैं। एनएसई ने इस लिस्ट में बायोकॉन को जोड़ा है। जबकि, बंधन बैंक, बीएचईएल, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, डेल्टा कॉर्प, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, हिंदुस्तान कॉपर, इंडिया सीमेंट्स, इंडस टावर्स, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, पीरामल एंटरप्राइजेज, पॉलीकैब इंडिया, पीवीआर आईनॉक्स, सेल और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को इस सूची में बरकरार रखा है। नेशनल एल्युमीनियम कंपनी को इस सूची से हटा दिया गया है।
बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।