Trade setup for today : निफ्टी के लिए 22200-22300 पर अगला रजिस्टेंस, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

Trade setup: 15 जनवरी को, टेक्नोलॉजी, बैंकों और रिलायंस इंडस्ट्रीज के लीडरशिप में बीएसई सेंसेक्स 759 अंक बढ़कर 73,328 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स गैप अप ओपनिंग के बाद 203 अंक उछलकर 22,098 पर पहुंच गया। निफ्टी ने डेली टाइम फ्रेम पर लॉन्ग लोअर शैडो के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया जो निचले स्तर पर आई खरीदारी का संकेत है

अपडेटेड Jan 16, 2024 पर 8:04 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup : निफ्टी पुट कॉल रेशियो इक्विटी बाजार के मूड का इंडीकेटर होता है। निफ्टी पुट कॉल रेशियो 15 जनवरी को बढ़कर 1.52 हो गया जो पिछले सत्र में 1.43 था

Trade setup : मजबूत ब्रेकआउट के बाद बाजार ने कल एक और कारोबारी सत्र में अपनी रिकॉर्ड ब्रेकिंग जरनी जारी रखी। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि निकट की अवधि में इस तेजी के जारी रहने की उम्मीद है। हालांकि कंसेलीडेशन और वोलैटिलिटी देखने को मिलेगी। उनका मानना है कि निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 22,200-22,400 पर रजिस्टेंस और नीचे की तरफ 21,900-21,800 के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है।

15 जनवरी को, टेक्नोलॉजी, बैंकों और रिलायंस इंडस्ट्रीज के लीडरशिप में बीएसई सेंसेक्स 759 अंक बढ़कर 73,328 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स गैप अप ओपनिंग के बाद 203 अंक उछलकर 22,098 पर पहुंच गया। निफ्टी ने डेली टाइम फ्रेम पर लॉन्ग लोअर शैडो के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया जो निचले स्तर पर आई खरीदारी का संकेत है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी का कहना है कि टेक्निकली यह पैटर्न बड़े रजिस्टेंस को तोड़ कर ऊपर जाने की पुष्टि करता है। अगर सोमवार का शुरुआती अपसाइड गैप अगले 2-3 कारोबारी सत्रों में 21,900 के स्तर पर अधूरा रहता है तो इस गैप को तेजी से भागने वाले गैप के रूप में देखा जा सकता है। ये आमतौर पर स्थायी अपट्रेंड के बीच में बनता है। नागराज शेट्टी के मुताबिक अब निफ्टी के लिए 22,200-22,300 पर अगला रजिस्टेंस दिख रहा है। जबकि नीचे की तरफ इसके लिए 22,000 के आसपास तत्काल सपोर्ट नजर आ रहा है।


यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनो के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 22,111 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 22,153 और 22,211 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 22,001 फिर 21,965 और 21,907 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

बैंक निफ्टी

निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 48,197 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 48,339 और 48,500 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 47,916 फिर 47,816 और 47,655 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

वीकली बेसिस पर 22,500 की स्ट्राइक पर 67.13 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 22,800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 18.12 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 21,900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

Hot stocks: ये 10 शेयर 3-4 हफ्तों में ही दे सकते हैं डबल डिजिट रिटर्न, अपने पोर्टफोलियों में जरूर करें शामिल

पुट ऑप्शन डेटा

22,000 की स्ट्राइक पर 77.93 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 22,000 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 61.75 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 20,800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

71 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 71 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें ONGC, Tata Communications, Granules India, IndiaMART InterMESH और Wipro के नाम शामिल हैं।

28 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 28 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Birlasoft, SBI Life Insurance Company, Hindustan Copper, Dixon Technologies और Balrampur Chini Mills के नाम शामिल हैं।

39 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 39 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें L&T Technology Services, HDFC Life Insurance Company, ICICI Lombard General Insurance Company, Mphasis और Exide Industries के नाम शामिल हैं।

49 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 49 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Metropolis Healthcare, BHEL, Polycab India, HDFC Asset Management Company और Gujarat Gas के नाम शामिल हैं।

पुट कॉल रेशियो

निफ्टी पुट कॉल रेशियो (पीसीआर) इक्विटी बाजार के मूड का इंडीकेटर होता है। निफ्टी पुट कॉल रेशियो 15 जनवरी को बढ़कर 1.52 हो गया जो पिछले सत्र में 1.43 था। बता दें कि 1 के ऊपर का पीसीआर इस बात का संकेत होता है कि ट्रेडर्स कॉल की तुलना में पुट ऑप्शन ज्यादा खरीद रहे हैं, जो आम तौर पर मंदी की भावना में बढ़त का संकेत होता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 16, 2024 7:59 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।