Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today- GIFT निफ्टी में तेजी देखने को मिल रही है। ये दिन की मजबूत शुरुआत का संकेत है। मंगलवार को वॉल स्ट्रीट के मुख्य सूचकांकों में तेजी आई थी। S&P 500 और डॉव एक महीने से अधिक समय में अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुए

अपडेटेड Jan 22, 2025 पर 8:56 AM
Story continues below Advertisement
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 13वें दिन भी अपनी बिकवाली जारी रखी और 21 जनवरी को 5,920 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची

Market overview : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 में 22 जनवरी को सकारात्मक शुरुआत देखने को मिल सकती है। गिफ्ट निफ्टी बढ़त के साथ 23,154.50 के आसपास कारोबार कर रहा है। ये ब्रॉडर इंडेक्सों के लिए अच्छा संकेत है। कल भारत का बेंचमार्क सेंसेक्स सात महीनों में पहली बार 76,000 अंक से नीचे बंद हुआ,जबकि निफ्टी 23,000 के करीब बंद हुआ। बाजार पर अब तक आए निराशाजनक नतीजों और राष्ट्रपति ट्रंप की संभावित ट्रेड नीतियों पर बढ़ती अनिश्चितता का असर देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1235 अंक यानी 1.60 फीसदी गिरकर 75838.36 पर बंद हुआ । यह स्तर आखिरी बार 6 जून 2024 को देखने को मिला था। जबकि निफ्टी 1.37 फीसदी या 320.1 अंक गिरकर 23024.65 पर बंद हुआ।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

गिफ्ट निफ्टी


GIFT निफ्टी में तेजी दिख रही है। ये दिन की मजबूत शुरुआत का संकेत है। निफ्टी फ्यूचर्स 23,154.50 पर कारोबार कर रहा है। फिलहाल गिफ्ट-निफ्टी करीब 50 अंक यानी 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 23,164.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।

डॉलर इंडेक्स

बुधवार को अनिश्चित कारोबार के दौरान डॉलर में थोड़ी गिरावट आई है। क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ योजनाओं पर स्पष्टता की कमी के कारण वित्तीय बाजार में अनिश्चितता बनी हुई।

US बॉन्ड यील्ड

बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी 10-ईयर ट्रेजरी 35 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 4.59 पर पहुंच गया तथा 2-ईयर ट्रेजरी 25 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 4.28 पर पहुंच गया।

एशियाई बाजार

आज एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। निक्केई 1.46 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.12 फीसदी की तेजी दिख रही। जबकि ताइवान का बाजार 1.23 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। हालांकि, हैंगसेंग 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। कोस्पी में 0.75 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 3,223.31 के स्तर पर दिख रहा है।

Trade setup for today : 23000 का लेवल टूटने पर 22800 तक गिर सकता है निफ्टी, 23100 पर तत्काल सपोर्ट

अमेरिकी बाजार

मंगलवार को वॉल स्ट्रीट के मुख्य सूचकांकों में तेजी आई थी। S&P 500 और डॉव एक महीने से अधिक समय में अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुए। निवेशकों ने अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रम्प के पहले कार्यकाल का मूल्यांकन किया और वे इस बात से उत्साहित दिखे कि उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत टैरिफ में भारी बढ़त के साथ नहीं की है। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 537.98 अंक या 1.24 फीसदी बढ़कर 44,025.81 पर पहुंच गया,सएंडपी 500 52.58 अंक या 0.88 फीसदी बढ़कर 6,049.24 पर पहुंच गया और नैस्डैक कंपोजिट 126.58 अंक या 0.64 फीसदी बढ़कर 19,756.78 पर पहुंच गया। ये 6 जनवरी के बाद से अपने उच्चतम स्तर के करीब बंद हुआ।

FII और DII फंड फ्लो

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 13वें दिन भी अपनी बिकवाली जारी रखी और 21 जनवरी को 5,920 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची,जबकि दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इसी दिन 3,500 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।