Trade setup for today : 23000 का लेवल टूटने पर 22800 तक गिर सकता है निफ्टी, 23100 पर तत्काल सपोर्ट
Trade setup for today :बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी आगामी सत्रों में 23,000 के स्तर को बचाने में विफल रहता है तो बिक्री दबाव 22,800 की ओर बढ़ सकता है जो इसका अगला तत्काल सपोर्ट है। इसके बाद 22,600 पर अगला बड़ा सपोर्ट होगा। वहीं, ऊपर की तरफ 23,200-23,300 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है
Nifty Downtrend : निफ्टी पुट-कॉल अनुपात जो बाजार के मूड को दर्शाता है, 21 जनवरी को तेजी से गिरकर 0.77 पर आ गया,जबकि पिछले सत्र में यह 1.03 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है
Nifty Trade setup : 21 जनवरी को निफ्टी में तेज गिरावट आई और पिछले दिन की सारी बढ़त खत्म हो गई। कल इसमें 1.4 फीसदी की गिरावट आई और डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बेयरिश एंगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न बना जो इंट्राडे में नीचे की ओर झुकी हुई सपोर्ट ट्रेंडलाइन को छू रहा था। ये कमजोरी का संकेत है । इंडेक्स ने निचले स्तर पर अपनी 23,400-23,050 रेंज को तोड़ दिया और 23,025 पर बंद हुआ। ऐसे में अगर निफ्टी आगामी सत्रों में क्लोजिंग बेसिस पर 23,000 के स्तर का बचाव करने में विफल रहता है,तो बिक्री का दबाव 22,800 की ओर बढ़ सकता है जो इसका तत्काल सपोर्ट है। उसके बाद 22,600 पर अगला सपोर्च है। वहीं, ऊपर की तरफ 23,200-23,300 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल (अहम लेवल 23,025)
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 22,971, 22,865 और 22,693
पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस : 23,314, 23,420 और 23,592
बैंक निफ्टी (अहम स्तर 48,571)
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस : 49,273, 49,536, और 49,961
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 48,423, 48,161, और 47,736
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस: 49,457, 50,401
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट : 47,876, 46,078
निफ्टी कॉल ऑप्शन डेट
वीकली बेसिस पर 24,000 की स्ट्राइक पर 1.2 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
22,500 की स्ट्राइक पर 65.93 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में 50,000 की स्ट्राइक पर 19.58 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
47,000 की स्ट्राइक पर 13.54 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो
इंडिया VIX
बाजार में वोलैटिलिटी मापने वाला इंडेक्स इंडिया VIX ने लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढ़त जारी रखी। कल ये 3.9 फीसदी बढ़कर 17.05 पर पहुंच गया जो 6 अगस्त 2024 के बाद का इसका उच्चतम क्लोजिंग स्तर है। इससे तेजड़िए और भी असहज हो गए हैं।
पुट कॉल रेशियो
निफ्टी पुट-कॉल अनुपात जो बाजार के मूड को दर्शाता है, 21 जनवरी को तेजी से गिरकर 0.77 पर आ गया,जबकि पिछले सत्र में यह 1.03 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: डिक्सन टेक्नोलॉजीज, महानगर गैस
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, एंजेल वन, बंधन बैंक, कैन फिन होम्स, कल्याण ज्वैलर्स, एलएंडटी फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस, आरबीएल बैंक
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।