फिजिक्सवाला के शेयरों की लिस्टिंग धमाकेदार रही। कंपनी के शेयर 18 नवंबर को 109 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 33 फीसदी प्रीमियम के साथ एनएसई में 145 रुपये पर पर लिस्ट हुए। उसके बाद शेयर करीब 12 फीसदी चढ़कर 161.99 रुपये के भाव पर पहुंच गया था। हालांकि, उसके बाद इसमें कुछ नरमी दिखी। 1:20 बजे यह शेयर 151 रुपये पर चल रहा था। सवाल है कि आपको यह शेयर खरीदना चाहिए, बेचना चाहिए या होल्ड करना चाहिए?
कंपनी कई तरह के एग्जाम के लिए कंटेंट ऑफर करती है
स्वस्तिका इनवेस्टमार्ट की हेड (वेल्थ) शिवानी न्याती का कहना है कि PhysicsWallah के शेयरों की लिस्टिंग शानदार रही। इससे कंपनी के स्ट्रॉन्ग ब्रांड रिकॉल, तेजी से बढ़ता हाइब्रिड मॉडल और कम कीमत में टेस्ट-प्रेप ऑफरिंग्स में निवेशकों के भरोसा का पता चलता है। लॉयल स्टूडेंट बेस कंपनी का स्ट्रेंथ है। कंपनी जेईई, नीट, यूपीएससी और राज्य स्तरीय एग्जाम्स तक में स्टूडेंट्स को स्टडी कंटेंट ऑफर करती है। हालांकि, इसे दूसरी ऐडटेक और ऑफलाइन कोचिंग कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करना पड़ता है।
इनवेस्टर्स हाई लेवल पर कुछ प्रॉफिट बुक कर सकते हैं
उन्होंने कहा कि फिजिक्सवाला के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स ने अच्छी दिलचस्पी दिखाई थी। इसमें टियर 2 और 3 शहरों में कंपनी की बढ़ती मौजूदगी और हाइब्रिड लर्निंग्स की बढ़ती डिमांड का हाथ है। आईपीओ में जिन इनवेस्टर्स को कंपनी के शेयर एलॉट हुए हैं, वे कुछ प्रॉफिट बुकिंग कर सकते हैं। बाकी शेयर वे मीडियम टर्म के लिए होल्ड कर सकते हैं। उन्हें 130 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना होगा।
सस्टेनेबल ग्रोथ पर कंपनी को करना होगा फोकस
Vibhavangal Anukulakara के फाउंडर और एमडी सिद्धार्थ मौर्य ने इनवेस्टर्स को सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि मौजूदा वैल्यूएशन पर यह देखना होगा कि कंपनी कैसे लाखों फ्री यूजर्स को पैसे चुकाने वाले सब्सक्राइबर्स में बदलती है। कंपनी को कॉस्ट में कमी करने पर भी फोकस करना होगा। प्राइमस पार्टनर्स के एमडी श्रवण शेट्टी ने कहा कि फिजिक्सवाला के पास बिजनेस के विस्तार की क्षमता है। लेकिन, इस फील्ड में Unacademy जैसी प्रतिद्वंद्वी कंपनियां मौजूद हैं। फिजिक्सवाला की वैल्यूएशन हाई है। इसे अपने टॉप एजुकेशनल टैलेंट को बनाए रखने के साथ सस्टेनेबल ग्रोथ पर फोकस करना होगा।
शेयरों से रिटर्न के लिए करना होगा लंबा इंतजार
INVasset PMS के बिजनेस हेड भाविक जोशी ने कहा कि फिजिक्सवाला का स्टूडेंट्स के साथ स्ट्रॉन्ग कनेक्ट है। 300 से ज्यादा ऑफलाइन और हाइब्रिड सेंटर्स की संख्या से इसका पता चलता है। लेकिन, प्रॉफिट काफी दूर दिख रहा है। FY23 से FY25 के बीच कंपनी का कुल लॉस 1,400 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा। निगेटिव अर्निंग्स ग्रोथ और ज्यादा वैल्यूएशन को देखते हुए इस स्टॉक से तुरंत रिटर्न की उम्मीद नहीं की जा सकती।
कम रिस्क लेने वाले इनवेस्टर्स प्रॉफिट में आने का इंतजार कर सकते हैं
उन्होंने कहा कि ज्यादा रिस्क लेने की क्षमता और लंबी अवधि के लिए निवेश करने वाले इनवेस्टर्स इस स्टॉक में सीमित निवेश कर सकते हैं। जो इनवेस्टर्स जो रिस्क नहीं ले सकते, वे इस स्टॉक में निवेश के लिए तब तक इंतजार कर सकते हैं, जब तक कंपनी लगातार प्रॉफिट कमाना शुरू नहीं कर देती है। कंपनी का पी/ई निगेटिव है और कैश फ्लो पर दबाव है।