Market trend: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार ने की सुस्त शुरुआत, कमाई के सौदे पकड़ने के लिए इन लेवल्स पर रहे नजर

Stock market : 19 नवंबर को निफ्टी और सेंसेक्स ने फ्लैट शुरुआत की है। महंगे वैल्यूएशन की चिंताओं के कारण ग्लोबल मार्केट में बिकवाली हो रही है, इसका असर भारत पर भी हो रहा है

अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 9:21 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market Today : SAMCO सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स रिसर्च एनालिस्ट, धूपेश धमेजा का कहना इंडेक्स के लिए तत्काल सपोर्ट 25,750–25,700 पर है। जब तक निफ्टी इस ज़ोन से ऊपर बना रहता है, तब तक ट्रेंड में मज़बूती बनी रहेगी

Stock market : भारत के हेडलाइन इक्विटी इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स ने 19 नवंबर को धीमी शुरुआत की है। खराब ग्लोबल संकेतों से बाजार का सेंटिमेंट खराब हो गया है। 18 नवंबर में छह सेशन की तेजी थमने के बाद आज हमारे बेंचमार्क के ट्रेंडिंग सेशन की शुरुआत सु्स्ती के साथ हुई है। ग्लोबल स्टॉक मार्केट दबाव में ट्रेड कर रहे हैं। ग्लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। S&P 500 और Nasdaq जैसे बड़े U.S. इंडेक्सों को हाल के दिनों काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

एनरिच मनी के CEO पोनमुडी आर का कहना है कि यह कमजोरी पैनिक से हुई गिरावट नहीं है, बल्कि यह 2025 में अब तक आई ज़बरदस्त तेज़ी के बाद एक बड़ा और हेल्दी करेक्शन है। इस गिरावट के बाद भी, S&P 500 इस साल लगभग 15 फीसदी ऊपर बना हुआ है, लेकिन ताज़ा गिरावट रिस्क लेने की क्षमता में कमी और ग्लोबल सेंटिमेंट में बदलाव का संकेत है।

मंगलवार को US मार्केट में गिरावट आई। S&P 500 में लगातार चौथे सेशन में गिरावट रही। टेक्नोलॉजी से जुड़े बड़े शेयरों पर वैल्यूएशन की चिंता का असर देखने को मिला। कल डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.07 प्रतिशत गिरा, S&P 500 0.83 प्रतिशत गिरा और नैस्डैक कंपोजिट 1.21 प्रतिशत की गिरावट लेकर बंद हुआ।


एशियाई शेयर बाज़ार में बढ़त और गिरावट के बीच झूल रहे हैं। निवेशक ग्लोबल स्टॉक्स में बिकवाली के असर पर नजरें बनाए हुए हैं। ट्रेडर्स यह देख रहे थे कि वॉल स्ट्रीट में भारी गिरावट के बाद रीजनल मार्केट स्थिर रह सकते हैं या नहीं।

19 नवंबर को इन अहम स्तरों पर रहे नजर

SAMCO सिक्योरिटीज़ के डेरिवेटिव्स रिसर्च एनालिस्ट, धूपेश धमेजा का कहना है कि डेरिवेटिव्स के नज़रिए से 26,000 का स्ट्राइक 1.35 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट्स के साथ सबसे ज़्यादा कॉल OI के साथ खड़ा है। ये निफ्टी के लिए तत्काल रेजिस्टेंस बन गया है। वहीं, नीचे की तरफ, 25,500 स्ट्राइक पर 70.37 लाख पुट OI हैं, जो इसे एक भरोसेमंद सपोर्ट ज़ोन बनाता है। यह OI सेटअप शॉर्ट टर्म में इंडेक्स के लिए एक अच्छी तरह से तय ट्रेडिंग रेंज का काम करेगा।

उन्होंने आगे कहा कि इंडेक्स के लिए तत्काल सपोर्ट 25,750–25,700 पर है। जब तक निफ्टी इस ज़ोन से ऊपर बना रहता है, तब तक ट्रेंड में मज़बूती बनी रहेगी। ऊपर की तरफ़, इंडेक्स को मौजूदा सप्लाई ज़ोन से बाहर निकलने और 26,277.35 के ऑल-टाइम हाई की ओर रैली के अगले पड़ाव को अनलॉक करने के लिए 26,100 से ऊपर एक निर्णायक क्लोजिंग की ज़रूरत है।

 

Market today : बुलिश मोमेंटम जारी रहने के संकेत, निफ्टी के लिए 26300–26500 की तरफ का रास्ता साफ

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।