Market overview : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में 22 जुलाई को मजबूत शुरुआत हुई है। गिफ्ट निफ्टी से आज अच्छे संकेत मिल रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 94.50 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 25,183.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। उधर कल बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्सों में दो दिन की गिरावट थम गई और 21 जुलाई को निफ्टी 25,000 के ऊपर बंद हुआ। कल के वोलेटाइल कारोबारी सत्र में ऑटो, रियल्टी, मेटल और प्राइवेट बैंकों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली थी।