Market trend : भारतीय बाजार में शुरुआती कारोबार में हल्की बढ़त देखने को मिली है। फिलहाल निफ्टी 26.80 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 24,837.80 के स्तर पर दिख रहा है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो बेंचमार्क सूचकांकों में तीन दिन की गिरावट का सिलसिला थम गया और वे बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी दिग्गज शेयरों और सभी सेक्टरों में आई खरीदारी के कारण 24,800 के ऊपर बंद हुआ।