Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market News:एसजीएक्स निफ्टी मंगलवार को 30 अंकों की गिरावट के साथ भारत में ब्रॉडर इंडेक्सों के हल्की गिरावट के साथ खुलने के संकेत दे रहा है। उधर सिंगापुर एक्सचेंज पर एसजीएक्स वायदा 18692 पर दिख रहा है। भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिलेजुले हैं। US FUTURES में फ्लैट कामकाज हो रहा है। हालांकि कल अमेरिकी बाजार कमजोर बंद हुए थे
Stock Market:06 जून को NSE पर 3 स्टॉक इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया सीमेंट्स और मणप्पुरम फाइनेंस F&O बैन में हैं
Stock Market News: 6 यानी आज बाजार के हल्की कमजोरी के साथ खुलने की संभावना दिख रही है क्योंकि एसजीएक्स निफ्टी आज के सत्र में 18697 पर खुलने के बाद 30 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। इससे भारत में भी ब्रॉडर मार्केट के कमजोर खुलने के संकेत मिल रहे हैं। उधर एसजीएक्स वायदा मंगलवार के शुरुआती कारोबार में 18730 के उच्च स्तर को छूता दिखा है। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 240 अंक की बढ़त के साथ 62787 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 59 अंक बढ़कर 18593 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 50 इंडेक्स 18309 पर स्थित अपने 200-डे मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है। इसके इसी गति पर बने रहने की उम्मीद है।
आज निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18584 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 18570 और 18548 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18628 फिर 18641 और 18663 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 44074 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 44029 और 43955 पर स्थित हैं।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
IKIO लाइटिंग ने IPO से पहले एंकर बुक के जरिए 181.95 करोड़ रुपए जुटाए
एलईडी लाइटिंग सोल्यूशन प्रदाता कंपनी आईकेआईओ लाइटिंग ने 5 जून को अपने आईपीओ से पहले एंकर बुक के माध्यम से 181.95 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कहा है कि उसने एंकर निवेशकों को 285 रुपये प्रति शेयर के अपर प्राइस बैंड पर होने वाले 63.84 लाख इक्विटी शेयरों के आवंटन को अंतिम रूप दे दिया है।
बल्क डील
Ceinsys Tech: Zodius Technology Fund ने सॉफ्टवेयर सोल्यूशन प्रोवाइडर Ceinsys Tech में 187.15 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 1.42 लाख शेयर बेचे हैं।
एमटीएआर टेक्नोलॉजीज (MTAR Technologies):अहमदाबाद स्थित प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट एलएलपी ने एमटीएआर टेक्नोलॉजीज में 13.15 लाख शेयर या 4.27 फीसदी हिस्सेदारी खुले बाजार के लेनदेन के माध्यम से 1880.02 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदी है, जिसकी कीमत 247.22 करोड़ रुपये है। हालांकि, तीन प्रमोटर उषा रेड्डी चिगरापल्ली, अनीता रेड्डी द्वारम और कविता रेड्डी गंगापट्टनम ने कंपनी में 11.2 लाख शेयर या 3.64 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है।
एसजीएक्स निफ्टी मंगलवार को 30 अंकों की गिरावट के साथ भारत में ब्रॉडर इंडेक्सों के हल्की गिरावट के साथ खुलने के संकेत दे रहा है। उधर सिंगापुर एक्सचेंज पर एसजीएक्स वायदा 18692 पर दिख रहा है।
अमेरिकी बाजार
भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिलेजुले हैं। US FUTURES में फ्लैट कामकाज हो रहा है। हालांकि कल अमेरिकी बाजार कमजोर बंद हुए थे। उधर SGX NIFTY पर हल्का दबाव है। लेकिन एशिया में निक्केई मजबूत है। दक्षिण कोरिया का बाजार आज बंद है। कल अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए डाओ जोंस 200 अंक गिरकर बंद हुआ था। नैस्डेक और S&P 500 इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए थे। S&P 500 कल सेशन के हाई से 0.40 फीसदी लुढ़का था। बाजार को अगले कुछ महीनों में 1 लाख करोड़ डॉलर के बॉन्ड जारी होने की उम्मीद है।
उधर अमेरिका में दरों में बढ़ोतरी पर अनिश्चितता कायम है। बाजार को जून में दरों में बढ़ोतरी की आशंका है। ऊंची महंगाई दर को देखते हुए दरें बढ़ सकती हैं। अप्रैल में महंगाई दर 4.9 फीसदी पर थी। जॉब मार्केट के अच्छे आंकड़ों से भी दरें बढ़ने की आशंका है। अमेरिकी फेड की बैठक 13-14 जून को होनी है। इस बीच मॉर्गन स्टेनली का बड़ा बयान आया है। इसमें कहा गया है कि अमेरिकी बाजार में बड़ी गिरावट की आशंका है। इस साल S&P 500 इंडेक्स 16 फीसदी गिर सकता है। इस साल कॉर्पोरेट की आय में भी गिरावट की आशंका है।
यूरोपियन मार्केट
यूरोपीय बाजार सोमवार को गिरकर बंद हुए। ट्रेडरो ने अमेरिकी ऋण सीमा समझौते और यूरो जोन मुद्रास्फीति के आंकड़ों को पचा लिया है। पैन-यूरोपियन स्टोक्सक्स 600 इंडेक्स अधिकांश सत्र के दौरान म्यूट ट्रेडिंग के बाद 0.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ। FTSE 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 7599 अंक पर बंद हुआ। डैक्स 0.54 फीसदी गिरकर 15,963 अंक पर बंद हुआ। सीएसी 40 इंडेक्स 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 7200 अंक पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों की चाल
इस बीच आज एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। हालांकि SGX NIFTY 26 अंक की कमजोरी दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 32350.58 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त दिख रही है। ताइवान का बाजार 0.41 फीसदी चढ़कर 16783.33 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.17 फीसदी की बढ़त के साथ 19331.39 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 3235.37 के स्तर पर दिख रहा है।
FII और DII आंकड़े
05 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 700.98 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1195.98 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
06 जून को NSE पर 3 स्टॉक इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया सीमेंट्स और मणप्पुरम फाइनेंस F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
डॉलर
डॉलर इंडेक्स वायदा में 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.93 पर कारोबार कर रहा था। जबकि एक डॉलर का मूल्य 82.40 रुपये के आसपास दिख रहा है।
क्रूड लगातार तीसरे दिन चढ़ा, सोना चमका
कच्चे तेल में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली है। इसका भाव 77 डॉलर के करीब दिख रहा है। वहीं सोने में चमक लौटी है। COMEX पर सोना 2000 डॉलर के करीब दिख रहा है।