Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market trend : विदेशी संस्थागत निवेशकों ने तीसरे दिन भी अपनी खरीदारी जारी रखी और 10 जून को 2,301 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशक भी सोलहवें दिन नेट बॉयर बने रहे और उन्होंने उसी दिन 1,113 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर खरीदे

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 11, 2025 पर 10:30 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : लंदन में अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता जारी रहने के कारण डॉलर में थोड़ी बढ़त दर्ज की गई। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 99.06 के स्तर पर दिख रहा है

Market overview : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने 11 जून को सुस्त शुरुआत की है। फिलहाल निफ्टी 21 अंक यानी 0.09 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 25,125 के आसपास कारोबार कर रहा है। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो बेंचमार्क इंडेक्स शुरुआती बढ़त को बरकरार रखने में विफल रहे और 10 जून को वोलेटाइल सत्र में सपाट बंद हुए। हालांकि निफ्टी 50 पांचवें दिन भी मामूली बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा और 25,100 अंक पर बना रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 53.49 अंक या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 82,391.72 पर और निफ्टी सिर्फ़ 1.05 अंक बढ़कर 25,104.25 पर बंद हुआ।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

GIFT NIFTY

गिफ्ट निफ्टी में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। फिलहाल ये 42 अंक यानी 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 25,186.50 के स्तर पर दिख रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें