Market overview : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने 11 जून को सुस्त शुरुआत की है। फिलहाल निफ्टी 21 अंक यानी 0.09 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 25,125 के आसपास कारोबार कर रहा है। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो बेंचमार्क इंडेक्स शुरुआती बढ़त को बरकरार रखने में विफल रहे और 10 जून को वोलेटाइल सत्र में सपाट बंद हुए। हालांकि निफ्टी 50 पांचवें दिन भी मामूली बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा और 25,100 अंक पर बना रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 53.49 अंक या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 82,391.72 पर और निफ्टी सिर्फ़ 1.05 अंक बढ़कर 25,104.25 पर बंद हुआ।
