Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Market Today - आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 66 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, निक्केई 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.02 फीसदी की बढ़त दिख रही। जबकि ताइवान का बाजार 0.39 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है
Stock Market : विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 19 जून को लगातार तीसरे दिन अपनी खरीदारी जारी रखी और 934 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी अपनी खरीदारी जारी रखी और उसी दिन 605 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे
Market overview : आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। फिलहाल निफ्टी 25 अंक यानी 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 24820 के आसपास दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 134.25 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 81,495 के आसपास कारोबार कर रहा है। उधर 19 जून को एक और वोलेटाइम कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुए थें। कल ऑटो को छोड़कर सभी सेक्टरों में बिकवाली देखने को मिली थी। निफ्टी 24,800 से नीचे बंद हुआ था। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 82.79 अंक या 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 81,361.87 पर और निफ्टी 18.80 अंक या 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 24,793.25 पर बंद हुआ था।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत
भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत हैं। गिफ्ट निफ्टी हल्की बढ़त दिखा रहा है। FIIs की कैश और वायदा दोनों में खरीदारी देखने को मिली है। लॉन्ग शॉर्ट रेश्यो में भी सुधार हुआ है। उधर डाओ फ्यूचर्स में करीब 200 प्वाइंट की गिरावट हुई है। एशिया मिलाजुला है। कल Juneteenth holiday की वजह से अमेरिका में छुट्टी थी।
ईरान और इजराइल जंग का 8वां दिन
ईरान और इजराइल जंग का 8वां दिन है। दोनों तरफ से वार पलटवार जारी है। इधर व्हाइट हाउस का बड़ा बयान आया है। इसमें कहा गया है कि ईरान के खिलाफ जंग में अमेरिका शामिल होगा या नहीं राष्ट्रपति ट्रंप इसका फैसला अगले 2 हफ्ते में लेंगे।
RBI ने प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग के नियम आसान किए
RBI ने बैंक और NBFCs के लिए प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग के नियम आसान कर दिए है। अंडरकंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट के लिए एक परसेंट की प्रोविजनिंग करनी होगी। पिछले साल मई के ड्रॉफ्ट में 5% प्रोविजनिंग का था प्रस्ताव। यह REC और PFC के लिए पॉजिटिव खबर है।
HDB फाइनेंस का IPO 25 जून से, प्राइस बैंड 700-740 रुपए
HDFC बैंक की नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी HDB फाइनेंस के IPO का एलान हो गया है। यह आईपीओ 25 जून को खुलेगा। इसकी प्राइस बैंड 700-740 रुपए के बीच रहेगी। IPO से 12,500 करोड़ जुटाने की योजना है।
गिफ्ट निफ्टी
गिफ्ट निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। फिलहाल 9.40 बजे के आसपास ये 66 अंक यानी 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 24,853.50 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
अमेरिकी बाजार
कल गुरुवार को Juneteenth holiday की वजह से अमेरिकी बाजारों में छुट्टी थी ।
एशियाई बाजार
आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 66 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, निक्केई 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.02 फीसदी की बढ़त दिख रही। जबकि ताइवान का बाजार 0.39 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.13 फीसदी की बढ़त के साथ नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.19 की बढ़त पर कारोबार हो रहा है। शंघाई कम्पोजिट 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 3,364.83 के स्तर पर दिख रहा है।
FII और DII फंड फ्लो
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 19 जून को लगातार तीसरे दिन अपनी खरीदारी जारी रखी और 934 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी अपनी खरीदारी जारी रखी और उसी दिन 605 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
शुक्रवार को आई कुछ नरमी के बावजूद तेल की कीमतें लगातार तीसरे सप्ताह बढ़क की राह पर हैं। निवेशक इजरायल और ईरान के बीच एक सप्ताह से चल रहे युद्ध में दोनों पक्षों के पीछे हटने के कोई संकेत नहीं मिलने पर चिंतित हैं। WTI क्रूड में 1.14 फीसदी की बढ़त दिख रही है। वहीं, ब्रेंट क्रूड 1.89 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है।
डॉलर इंडेक्स
ईरान पर अमेरिकी हमले की आशंका कम होने के कारण एशियाई मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में गिरावट आई। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 98.59 के स्तर पर दिख रहा है।
अमेरिकी बॉन्ड यील्ड
शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में 10-वर्षीय ट्रेजरी पर मिलने वाली यील्ड में मामूली गिरावट आई, जबकि 2-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड 2 फीसदी कम हुई। फिलहाल 10-वर्षीय ट्रेजरी पर मिलने वाली यील्ड 4.38 फीसदी और 2-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड 3.92 फीसदी पर दिख रही है।
एशियाई करेंसीज
इंडोनेशियाई रुपिया को छोड़कर,शुक्रवार को दूसरी सभी एशियाई मुद्राए बढ़त के साथ कारोबार कर रही थीं। हालांकि, महीने-दर-महीने के आधार पर, जापानी येन और फिलीपींस पेसो को छोड़कर, दूसरी सभी करेंसीज ऊपर कारोबार कर रही थीं, जिसमें दक्षिण कोरियाई वोन, ताइवान डॉलर, मलेशियाई रिंगिट 1-2 फीसदी ऊपर दिख रहे थे।