Credit Cards

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market: शुक्रवार के कारोबारी सत्र में डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 15.57 अंक या 0.04 फीसदी बढ़कर 39,150.33 पर पहुंच गया था। वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स 8.55 अंक या 0.16 फीसदी गिरकर 5,464.62 पर क्लोज हुआ। स्ट्रेट टाइम्स में सुस्ती दिख रही है। यह 4.45 अंक यानी 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है

अपडेटेड Jun 24, 2024 पर 9:58 AM
Story continues below Advertisement
21 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1790 करोड़ रुपए की बिकवाली की। जबकि इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1237 करोड़ रुपए की खरीदारी की

Stock Market : गिफ्ट निफ्टी से बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स के 24 जून को गिरावट के साथ खुलने के संकेत मिल रहे हैं। GIFT निफ्टी आज 8.55 बजे के आसपास 76 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 23,391 के स्तर पर दिख रहा। आज ये इंडेक्स 22,555.50 के स्तर पर खुला थी। वहीं, इसकी पिछली क्लोजिंग 23,467.00 के स्तर पर हुई थी। वहीं, पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो 21 जून को भारतीय बाजार लगातार छह दिनों की बढ़त के बाद कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच गिरावट लेकर बंद हुए थे। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 0.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 269 अंक गिरकर 77,209.90 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 65.90 अंक गिरकर 23,501.10 पर बंद हुआ था।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

SEBI ने क्वांट MF के दफ्तरों की तलाशी ली


फ्रंट रनिंग की आशंका के चलते SEBI की QUANT म्यूचुअल फंड के दफ्तरों में सर्च और सीजर ऑपरेशन किया है। QUANT MF ने माना है कि सेबी ने पूछताछ की है। UANT MF ने ये भी कहा है कि रेगुलेटेर के साथ हर तरह से सहयोग करेंगे। निवेशकों के लिए बेहतर रिस्क-एडजेस्टेड रिटर्न के लिए प्रतिबद्ध है।

कार ट्रेड में आज बड़ी ब्लॉक डील संभव

कार ट्रेड में Highdell और MacRitchie Investment 10.4 फीसदी तक हिस्सा बेच सकते हैं। इस सौदे के लिए करीब 4.25 फीसदी के डिस्काउंट पर 820 रुपए प्रति शेयर फ्लोर प्राइस तय की गई है। ये ब्लॉक डील 900 करोड़ रुपए तक में होने की संभावना है।

सिप्ला को US FDA से 6 आपत्तियां मिलीं हैं, बायोकॉन को भी मिलीं 4 आपत्तियां

आज फार्मा शेयरों पर खास फोकस रहेगा। सिप्ला की गोवा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को US FDA से 6 आपत्तियां मिलीं हैं। साथ ही, बायोकॉन की विशाखापट्टनम स्थिति उत्पाद ईकाई को भी 4 आपत्तियां मिलीं हैं।

फर्टिलाइजर पर GST से अभी राहत नहीं

हाईवे बनाने वाली और ई-कॉमर्स कंपनियों को GST से राहत मिल सकती है। हालंकि फर्टिलाइजर कंपनियों को GST से अभी राहत नहीं मिलेगी। काउंसिल ने मंत्रियों के समूह के पास मामला भेज दिया है।

गिफ्टी निफ्टी

फिलहाल 9 बजे के आसपास गिफ्ट निफ्टी करीब 80 अंक यानी 0.32 फीसदी की कमजोरी के साथ 23,392.50 के स्तर पर दिख रहा था। पिछले कारोबारी दिन गिफ्ट निफ्टी 23,467.00 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, आज ये 22,555.50 के स्तर पर खुला था।

अमेरिकी बाजार

शुक्रवार के कारोबारी सत्र में डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 15.57 अंक या 0.04 फीसदी बढ़कर 39,150.33 पर पहुंच गया था। वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स 8.55 अंक या 0.16 फीसदी गिरकर 5,464.62 पर क्लोज हुआ। वहीं, नैस्डैक कंपोजिट 32.23 अंक या 0.18 फीसदी गिरकर 17,689.36 पर बंद हुआ था। मेगाकैप माइक्रोसॉफ्ट अल्फाबेट और अमेजन डॉट कॉम के शेयरों में 0.92 फीसदी से 1.89 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई थी। वहीं, एप्पल में 1.04 फीसदी की गिरावट आई थी। एनवीडिया के शेयरों में लगातार दूसरे दिन हुई गिरावट देखने को मिली थी। एनवीडिया की कमजोरी ने दूसरे टेक्नोलॉजी शेयरों पर भी अपना असर दिखाया था।

एशियाई बाजारों में कमजोरी

निक्केई 92.75 अंक यानी करीब 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 38,689.22 के आसपास दिख रहा है। जबकि, स्ट्रेट टाइम्स में सुस्ती दिख रही है। यह 4.45 अंक यानी 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि, ताइवान का बाजार 350.02 अंक यानी 1.53 फीसदी की कमजोरी के साथ 22,896.49 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, हांग कांग का हैंग सेंग भी 192.02 अंक यानी 1.09 फीसदी की गिरावट के साथ 17,870.04 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोस्पी में भी 0.75 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। वहीं, शंघाई कम्पोजिट 36.26 अंक यानी 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ 2,966.38 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

FII और DII आंकड़े

21 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1790 करोड़ रुपए की बिकवाली की। जबकि इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1237 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

24 जून के लिए NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

एफएंडओ प्रतिबंध में जोड़े गए स्टॉक: चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, ग्रैन्यूल्स इंडिया

एफएंडओ प्रतिबंध में बनाए रखे गए स्टॉक: बलरामपुर चीनी मिल्स, जीएनएफसी, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, हिंदुस्तान कॉपर, इंडस टावर्स, पीरामल एंटरप्राइजेज

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: बिरलासॉफ्ट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।