Market overview : गिफ्टी निफ्टी लगभग सपाट कारोबार कर रहा है। इससे संकेत मिलता है कि भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 भी 5 मार्च को सपाट या निगेटिव जोन में ही खुल सकते हैं। भारतीय इक्विटी इंडेक्स 4 मार्च को उठापटक भरे कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुए थे। लेकिन ये दिन के निचले स्तर से काफी सुधर कर बंद हुए थे। निफ्टी 5 जून 2024 के बाद पहली बार 22,000 से नीचे आ गया था। कमजोर ग्लोबल बाजारों का असर हमारे बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। निवेशक ट्रम्प द्वारा मैक्सिको और कनाडा से होने वाले आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद ग्लोबल ट्रेडवार को लेकर चिंतित नजर आए।