Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा कनाडा,मैक्सिको और चीन पर नए टैरिफ लगाने के बाद ट्रेड टेंशन बढ़ने के कारण मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। टेक-हैवी इंडेक्स नैस्डैक करेक्शन जोन के निकट पहुंच गया

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Mar 05, 2025 पर 10:38 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
10-ईयर यूएस ट्रेजरी यील्ड 22 बेसिस प्वाइंट अंक घटकर 4.23 फीसदी पर दिख रहा है। जबकि 2-ईयर ट्रेजरी यील्ड 20 बेसिस प्वाइंट घटकर 3.97 फीसदी हो गया है।

Market overview : गिफ्टी निफ्टी लगभग सपाट कारोबार कर रहा है। इससे संकेत मिलता है कि भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 भी 5 मार्च को सपाट या निगेटिव जोन में ही खुल सकते हैं। भारतीय इक्विटी इंडेक्स 4 मार्च को उठापटक भरे कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुए थे। लेकिन ये दिन के निचले स्तर से काफी सुधर कर बंद हुए थे। निफ्टी 5 जून 2024 के बाद पहली बार 22,000 से नीचे आ गया था। कमजोर ग्लोबल बाजारों का असर हमारे बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। निवेशक ट्रम्प द्वारा मैक्सिको और कनाडा से होने वाले आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद ग्लोबल ट्रेडवार को लेकर चिंतित नजर आए।

कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 96.01 अंक या 0.13 फीसदी गिरकर 72,989.93 पर और निफ्टी 36.65 अंक या 0.17 फीसदी गिरकर 22,082.65 पर बंद हुआ था।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

गिफ्ट निफ्टी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें