Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Market Today - गिफ्ट निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 40 अंक यानी 0.16 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद थोड़ी गिरावट दर्ज की गई
Stock Market : शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में एशियाई मुद्राओं में गिरावट देखने को मिली जिसमें सबसे अधिक गिरावट चीन रेनमिनबी में रही
Market overview : मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय इंडेक्स 21 मार्च को मामूली गिरावट के साथ खुले। लेकिन खुलने बात इसमें सुधार हुआ। फिलहाल सेंसेक्स 227.01 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 76,566.55 के स्तर पर और निफ्टी 73.40 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 23,264.05 के स्तर पर नजर आ रहा है। उधर 20 मार्च को भारतीय इक्विटी इंडेक्स मजबूत रुख के साथ बंद हुए थे। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 899.01 अंक या 1.19 फीसदी बढ़कर 76,348.06 पर और निफ्टी 283.05 अंक या 1.24 फीसदी बढ़कर 23,190.65 पर बंद हुआ था।
कल सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए थे। मेटल, मीडिया, आईटी,एफएमसीजी,ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स,रियल्टी और टेलीकॉम सभी में 1 फीसदी की बढ़त रही थी। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई थी।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
मणप्पुरम में 18% हिस्सा खरीदेगी बेन कैपिटल, 236 रुपए के भाव पर आएगा ओपन ऑफर
बेन कैपिटल मणप्पुरम फाइनेंस में 4,385 करोड़ रुपये में 18% हिस्सा खरीदेगी। 236 रुपये प्रति शेयर पर 26% अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर का भी एलान किया गया है। बेन कैपिटल सौदे के बाद कंपनी की प्रोमोटर बन जाएगी। कंपनी पर ज्वाइंट कंट्रोल होगा।
Accenture की Q2 रेवेन्यू ग्रोथ बेहतर
वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में Accenture की आय ग्रोथ अनुमान से बेहतर रही है। पूरे साल के लिए रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस की रेंज 4 से 7 परसेंट से बढ़ाकर 5 से 7 परसेंट कर दी गई है। AI टूल्स की मांग बढ़ने के चलते ये फैसला लिया गया है।
54,000 करोड़ रुपए के रक्षा सौदे मंजूर
BEL, BDL जैसे डिफेंस शेयरों पर आज फोकस में हैं। Defence Acquisition Council यानी DAC ने 54,000 करोड़ रुपये की रक्षा खरीद सौदे को मंजूरी दे दी है। इसमें T-90 टैंक, 1350 HP इंजन, वरुणास्त्र तारपीड़ो और AWCA रडार शामिल हैं।
राजीव जैन बने बजाज फाइनेंस के VC, अनूप कुमार सिन्हा होंगे नए MD
बजाज फाइनेंस के मौजूदा MD राजीव जैन कंपनी के वाइस चेयरमैन बनाए गए हैं। अनूप कुमार सिन्हा तीन साल के लिए कंपनी के नए MD होंगे। फिलहाल अनूप कुमार सिन्हा डिप्टी MD हैं।
हिंडाल्को 45000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी
एल्युमिनियम, कॉपर और Speciality Alumina जैसे मेटल बिजनेस में हिंडाल्को 45000 करोड़ रुपए का बड़ा निवेश करेगी। इलेक्ट्रिक व्हीकल मोबिलिटी, रीन्यूएबल एनर्जी, सेमीकंडक्टर जैसे एरिया पर इसका खास फोकस रहेगा।
FTSE: मार्च समीक्षा के लिए एडजस्टमेंट आज
FTSE इंडेक्स की मार्च समीक्षा के लिए एडजस्टमेंट आज होगा। ICICI BANK, Kotak Bank, Zomato, ITC Hotels और Bajaj Housing जैसे शेयरों में फंड फ्लो बढ़ सकता है। बदलाव 24 मार्च से लागू होंगे।
गिफ्ट निफ्टी
गिफ्ट निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। फिलहाल 930 बजे के आसपास ये 40 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 23,215.50 के आसपास दिख रहा है।
एशियाई बाजार
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 40 अंक यानी 0.16 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं,निक्केई करीब 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.05 फीसदी की बढ़त दिख रही। जबकि ताइवान के बाजार में 0.47 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है। वहीं, हैंगसेंग 1.96 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा। कोस्पी में 0.15 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। शंघाई कम्पोजिट 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजार
गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद थोड़ी गिरावट दर्ज की गई। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 11.31 अंक या 0.03% गिरकर 41,953.32 पर आ गया, एसएंडपी 500 12.40 अंक या 0.22% गिरकर 5,662.89 पर आ गया और नैस्डैक कंपोजिट 59.16 अंक या 0.33% गिरकर 17,691.63 पर आ गया।
US बॉन्ड यील्ड
गुरुवार के शुरुआती कारोबार में 10-ईयर ट्रेजरी पर मिलने वाली यील्ड और 2-ईयर ट्रेजरी यील्ड में लगभग कोई बदलाव नहीं हुआ है। ये 4.24 फीसदी और 3.96 फीसदी पर बनी हुई है।
डॉलर इंडेक्स
अमेरिकी डॉलर आज शुक्रवार को अपने प्रमुख समकक्ष मुद्राओं के मुकाबले बढ़त पर दिख रहा है। कल फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कटौती करने में कोई जल्दबाजी नहीं करने का संकेत दिया था। इससे डॉलर को सपोर्ट मिला है। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 103.84 के आसपास दिख रहा है।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 20 मार्च को 3239 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर खरीदे। दूसरी ओर, पिछले 29 सत्रों के शुद्ध क्रेता बने रहने के बाद, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 3136 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर बेचे।
एशियाई मुद्राएं
शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में एशियाई मुद्राओं में गिरावट देखने को मिली जिसमें सबसे अधिक गिरावट चीन रेनमिनबी में रही,उसके बाद जापानी येन, थाई बाट, फिलीपींस पेसो और सिंगापुर डॉलर में भी कमजोरी रही।