Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today : वॉल स्ट्रीट शुक्रवार को मिलेजुले रुझान रुख के साथ बंद हुआ था। निवेशकों की नजर एनवीडिया के परिणामों पर थी। बाजार में इस बात को लेकर भी चिंता है कि फेडरल रिजर्व दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती में देरी कर सकता है

अपडेटेड Nov 17, 2025 पर 9:33 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market : विदेशी संस्थागत निवेशक लगातार पांचवें सत्र में नेट सेलर बने रहे। उन्होंने 14 नवंबर को 4968 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची,जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 8461 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी

Market news : भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली देखने को मिली है। हालांकि गिफ्ट निफ्टी में 60 अंकों की बढ़त है। वहीं, दूसरे एशियाई बाजारों में दबाव नजर आ रहा है। शुक्रवार को डाओ जोंस में 300 प्वाइंट की गिरावट रही थी। नैस्डैक और S&P दिन के शिखर से फिसलकर फ्लैट बंद हुए थे।

यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

स्टॉक स्प्लिट को लेकर कोटक बैंक की बैठक


15 साल बाद कोटक महिंद्रा बैंक की एक बार फिर स्टॉक स्प्लिट की तैयारी है। इस मुद्दे पर 21 नवंबर को कंपनी की बोर्ड बैठक होगी।

टाटा मोटर्स के कमजोर नतीजे

दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स के नतीजे कमजोर रहे हैं। कंपनी को कंसोलिडेडेट औऱ स्टैंडअलोन दोनों में घाटा हुआ है। JLR पर साइबर अटैक का 2000 करोड़ रुपये का असर हुआ है। अगली तिमाही में इसका IMPACT और बढ़ने की आशंका है। हालांकि दूसरी छमाही में टाटा मोटर्स पैसेंजर ने डबल डिजिट ग्रोथ का गाइडेंस दिया।

मैक्स हेल्थकेयर का Q2 मुनाफा 74.3% बढ़ा, ग्लेनमार्क फार्मा के Q2 नतीजे मजबूत

दूसरी तिमाही में मैक्स हेल्थकेयर ने अच्छे नतीजे पेश किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 74 परसेंट तो आय में 25 परसेंट की ग्रोथ देखने को मिली है। मार्जिन का आंकड़ा फ्लैट रहा है। उधर ग्लेनमार्क फार्मा के प्रॉफिट में 72 परसेट की बढ़ोतरी हुई है। रेवेन्यू में भी 78 परसेंट का उछाल आया है। मार्जिन तो दोगुने से ज्यादा रहा है।

सीमेंस के Q4 मुनाफे में 41.6% की कमी

चौथी तिमाही में सीमेंस के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे है। कंपनी के मुनाफे में 42 परसेंट की कमी आई है। मार्जिन पर भी हल्का दबाव दिखा है। लेकिन रेवेन्यू में 16 परसेंट की ग्रोथ रही है।

मुंबई में CNG सप्लाई का संकट

मुंबई में गैस पाइपलाइन को नुकसान होने से CNG की सप्लाई बाधित हुई है। इसके ऑटो–टैक्सी पर असर पड़ा है। MGL के बयान में कहा गया है कि पाइपलाइन ठीक करने की कोशिश हो रही है। मुंबई,थाने और नवी मुंबई के CNG स्टेशन बंद रह सकते हैं।

Stock Market Live Update: सेंसेक्स 225 अंक चढ़ा, निफ्टी 25950 के ऊपर, Tata Motors PV शेयर 5% टूटा

FII और DII फंड फ्लो

विदेशी संस्थागत निवेशक लगातार पांचवें सत्र में नेट सेलर बने रहे। उन्होंने 14 नवंबर को 4968 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची,जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 8461 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

अमेरिकी बाज़ार

वॉल स्ट्रीट के शेयर शुक्रवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए क्योंकि निवेशकों की नज़र इस हफ़्ते आने वाले एनवीडिया के तिमाही नतीजों पर थी। उन्हें इस बात की चिंता है कि फ़ेडरल रिज़र्व दिसंबर में अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती को टाल सकता है। नैस्डैक 0.13% बढ़कर 22,900.59 अंक पर पहुँच गया, जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.65% गिरकर 47,147.48 अंक पर आ गया।

एशियाई बाजार

आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 51.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 50,092.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.15 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.74 फीसदी चढ़कर 27,598.17 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 26,383.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.30 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 3,973.31 के स्तर पर दिख रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।