Stock Market: 23 नवंबर को बेंचमार्क सेंसेक्स-निफ्टी के बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद दिख रही है। गिफ्ट निफ्टी 6 अंकों की बढ़त के साथ ब्रॉडर मार्केट के लिए पॉजिटिव संकेत दे रहा है। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो 22 नवंबर को, बीएसई सेंसेक्स 92.5 अंक बढ़कर 66,023 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 28 अंक बढ़कर 19,811.8 पर बंद हुआ था। ये 20 सितंबर के बाद इस हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। उधर पिवट प्वाइंट कैलकुलेटर से संकेत मिल रहा है कि निफ्टी को 19,734 के स्तर पर सपोर्ट मिल सकता है, इसके बाद 19,705 और 19,659 पर अगले सपोर्ट दिख रहे हैं। ऊपर की तरफ इसके लिए 19,827 पर तत्काल रजिस्टेंस हो सकता है, जिसके बाद 19,856 और 19,902 पर अगले रजिस्टेंस दिख रहे हैं।