Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market : 22 नवंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 306.56 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 721.24 करोड़ रुपए की खरीदारी की। 23 नवंबर को बेंचमार्क सेंसेक्स-निफ्टी के बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद दिख रही है। गिफ्ट निफ्टी 6 अंकों की बढ़त के साथ ब्रॉडर मार्केट के लिए पॉजिटिव संकेत दे रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 23, 2023 पर 8:50 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : एनएसई ने बीएचईएल, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम फाइनेंस, एमसीएक्स इंडिया, एनएमडीसी, आरबीएल बैंक और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को 23 नवंबर के लिए अपनी एफएंडओ प्रतिबंध सूची में बरकरार रखा है

Stock Market: 23 नवंबर को बेंचमार्क सेंसेक्स-निफ्टी के बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद दिख रही है। गिफ्ट निफ्टी 6 अंकों की बढ़त के साथ ब्रॉडर मार्केट के लिए पॉजिटिव संकेत दे रहा है। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो 22 नवंबर को, बीएसई सेंसेक्स 92.5 अंक बढ़कर 66,023 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 28 अंक बढ़कर 19,811.8 पर बंद हुआ था। ये 20 सितंबर के बाद इस हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। उधर पिवट प्वाइंट कैलकुलेटर से संकेत मिल रहा है कि निफ्टी को 19,734 के स्तर पर सपोर्ट मिल सकता है, इसके बाद 19,705 और 19,659 पर अगले सपोर्ट दिख रहे हैं। ऊपर की तरफ इसके लिए 19,827 पर तत्काल रजिस्टेंस हो सकता है, जिसके बाद 19,856 और 19,902 पर अगले रजिस्टेंस दिख रहे हैं।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

होम फर्स्ट में आज ब्लॉक डील संभव

होम फर्स्ट फाइनेंस में आज 1000 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील हो सकती है। इस ब्लॉक डील में WARBURG और TRUE NORTH हिस्सा बेच सकते हैं। ये सौदा करीब 5 फीसदी डिस्काउंट पर संभव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें