Credit Cards

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market News : गुरुवार को अमेरिकी बाजार में गिरावट दर्ज की गई। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 9.98 अंक या 0.03 फीसदी गिरकर 33119.57 पर बंद हुआ था। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.13 फीसदी गिरकर 4258.19 पर और नैस्डैक कंपोजिट 0.12 फीसदी गिरकर 13,219.83 पर बंद हुआ था। उम्मीद से कमजोर जॉब आंकड़ों के बाद अमेरिकी ट्रेजरी की यील्ड में कमी आने के बाद गुरुवार को यूरोपीय शेयर बढ़त के साथ बंद हुए

अपडेटेड Oct 06, 2023 पर 9:09 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market : 05 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1864.20 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 521.41 करोड़ रुपए की खरीदारी की

Stock Market News : सेंसेक्स-निफ्टी के आज 6 अक्टूबर को हल्की बढ़त के साथ खुलने को संकेत मिल रहे हैं। गिफ्टी-निफ्टी 16 अंकों की बढ़त के साथ ब्रॉडर इंडेक्सों के लिए पॉजिटिव संकेत दे रहा है। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो आज आने वाले आरबीआई एमपीसी के नतीजों से पहले कल सेंसेक्स-निफ्टी ने बढ़त के साथ शुरुआत थी। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 406 अंक बढ़कर 65632 पर और निफ्टी 110 अंक बढ़कर 19546 पर बंद हुआ था। उधर पिवट प्वाइंट कैलकुलेटर से संकेत मिल रहा है कि निफ्टी को आज 19502 पर पहला सपोर्ट मिल सकता है, इसके बाद 19481 और 19447 पर अगले सपोर्ट नजर आ रहे हैं। ऊपर की तरफ इसके लिए 19571 पर पहला रजिस्टेंस हो सकता है, इसके बाद 19592 और 19626 पर अगले रजिस्टेंस दिख रहे हैं।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

बजाज फाइनेंस क्यूआईपी, प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए 10000 करोड़ रुपये जुटाएगी


बजाज फाइनेंस ने 5 अक्टूबर को बताया है कि वह क्यूआईपी और प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए 10000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयापी में है। कंपनी ने क्यूआईपी के जरिए 8800 करोड़ रुपये और कंपनी की प्रमोटर बजाज फिनसर्व को प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए 1200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है।

सन फार्मा 28.69 करोड़ रुपये में एज़ेरक्स हेल्थ टेक में लगभग 38% हिस्सेदारी खरीदेगी

देश की फार्मास्युटिकल दिग्गज सन फार्मा ने 5 अक्टूबर को बताया है कि वह 28.69 करोड़ रुपये में एज़ेरक्स हेल्थ टेक में लगभग 37.76 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। EzeRx एक गैर-इनवेसिव डायग्नोस्टिक और एंसिलरी मेडिकल डिवाइस कंपनी है। सन फार्मा ने यह भी बताया है कि वह 4.5 करोड़ रुपये में अगात्सा सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड में 4 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी भी खरीदेगी। जिससे कंपनी में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 30.13 प्रतिशत हो जाएगी।

सॉफ्टबैंक लगभग 105 मिलियन डॉलर के नए ब्लॉक डील में पीबी फिनटेक में आंशिक हिस्सेदारी बेचेगी

उद्योग जगत के कई सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया है कि जापानी टेक दिग्गज सॉफ्टबैंक देश की बड़ी ऑनलाइन बीमा प्लेटफॉर्म पॉलिसीबाजार की मूल कंपनी पीबी फिनटेक में ब्लॉक डील के जरिए अतिरिक्त 2.54 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना पर काम कर रही है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक ब्लॉक डील की तैयारी शुरू हो गई है। सॉफ्ट बैंक पूरी तरह से पीबी फिनटेक से बाहर नहीं निकल रहा है। यह एक आंशिक हिस्सेदारी बिक्री है।

गिफ्ट निफ्टी

GIFT निफ्टी 16 अंकों की बढ़त के साथ ब्रॉडर इंडेक्सों के लिए अच्छे संकेत दे रहा है। गिफ्ट निफ्टी वायदा 19621 अंक का हाई बनाने के बाद 19608 अंक पर कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजार

गुरुवार को अमेरिकी बाजार में गिरावट दर्ज की गई। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 9.98 अंक या 0.03 फीसदी गिरकर 33119.57 पर बंद हुआ था। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.13 फीसदी गिरकर 4258.19 पर और नैस्डैक कंपोजिट 0.12 फीसदी गिरकर 13,219.83 पर बंद हुआ था।

यूरोपियन मार्केट

उम्मीद से कमजोर जॉब आंकड़ों के बाद अमेरिकी ट्रेजरी की यील्ड में कमी आने के बाद गुरुवार को यूरोपीय शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। स्टॉक्स 600 इंडेक्स तीन कमोजर सत्रों के बाद 0.3 फीसदी ऊपर बंद हुआ। ट्रैवल स्टॉक्स में 1.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली। वहीं तेल और गैस थोड़ा नरम हुए थे। उतार-चढ़ाव वाले शुरुआती कारोबार में, फ्रांसीसी ट्रेन बनाने वाली कंपनी एल्सटॉम में 37 फीसदी की गिरावट आई। लंदन में लिस्टेड मेट्रो बैंक 25 फीसदी से ज्यादा टूट गया।

एशियाई बाजार

आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। GIFT NIFTY फिलहाल 3.50 अंक की कमोजरी दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 30,998.80 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.26 फीसदी की बढ़त दिख रही है। ताइवान का बाजार 0.41 फीसदी चढ़कर 16,521.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.68 फीसदी की बढ़त के साथ 17,502.63 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।

Trade setup for today : निफ्टी 19726 की तरफ जाने को तैयार, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

कच्चे तेल में नरमी

कच्चा तेल कल लगातार दूसरे दिन गिरा है। कच्चे तेल की कीमतों में करीब 2 फीसदी की गिरावट आई है। ब्रेंट का भाव कल $83.84 तक गिरा जबकि आज भी ब्रेंट में $85 के नीचे कारोबार कर रहा है। WTI में भी $83 के नीचे कारोबार कर रहा है। मांग में गिरावट की आशंका से कच्चे तेल के भाव गिरे है। बाजार को ब्याज दरें लंबे समय तक ऊंची रहने की आशंका है।

FII और DII आंकड़े

05 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1864.20 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 521.41 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

06 अक्टूबर को NSE पर 4 स्टॉक पंजाब नेशनल बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, डेल्टा कॉर्प और मणप्पुरम फाइनेंस F&O बैन में है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।