Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today : दिवाली से दिवाली तक डिफेंस थीम सबसे धमाकेदार रही है। इस दौरान इन थीम्स में करीब 30 परसेंट का रिटर्न देखने को मिला है। इसके अलावा कैपिटल मार्केट, फाइनेंशियल, ऑटो शेयरों ने भी धमाल मचाया है। बैंक निफ्टी ने भी डबल डिजिट रिटर्न दिए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 20, 2025 पर 10:06 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Market Today : दिवाली से दिवाली तक डिफेंस थीम सबसे धमाकेदार रही है। इस दौरान इन थीम्स में करीब 30 परसेंट का रिटर्न देखने को मिला है। इसके अलावा कैपिटल मार्केट, फाइनेंशियल, ऑटो शेयरों ने भी धमाल मचाया है। बैंक निफ्टी ने भी डबल डिजिट रिटर्न दिए हैं

Market news : बाजार में आज बुल्स के दमदार दिवाली सेलिब्रेशन देखने को मिल रहा है। निफ्टी 25,900 के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं, सेंसेक्स 660 अंक ऊपर ट्रेड कर रहा है। आरआईएल में 3 फीसदी के तेजी है। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक 2 फीसदी नीचे दिख रहा है। रिलायंस, HDFC बैंक, ICICI बैंक के नतीजों ने इक्विटी बाजार में जोश भर दिया है। गिफ्ट निफ्टी में करीब 200 प्वाइंट का उछाल आया है। FIIs की कैश और वायदा दोनों में भी खरीदारी देखने को मिली है। 16000 से ज्यादा शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट कवर किए गए हैं। शुक्रवार को अमेरिकी इंडेक्सों में करीब आधा परसेंट तक की तेजी देखने को मिली थी।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

दिवाली से दिवाली तक, डिफेंस, कैपिटल मार्केट और फाइनेंशयिल शेयरों ने मचाया धमाल

दिवाली से दिवाली तक डिफेंस थीम सबसे धमाकेदार रही है। इस दौरान इन थीम्स में करीब 30 परसेंट का रिटर्न देखने को मिला है। इसके अलावा कैपिटल मार्केट, फाइनेंशियल, ऑटो शेयरों ने भी धमाल मचाया है। बैंक निफ्टी ने भी डबल डिजिट रिटर्न दिए हैं। हालांकि सेंसेक्स-निफ्टी करीब 6 परसेंट ऊपर रहे है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें