Credit Cards

Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market News: वॉल स्ट्रीट में टेस्ला और क्वालकॉम की लीडरशिप में आई रैली के बाद मंगलवार को एशिया-प्रशांत बाजारों में भी तेजी आई है। मॉर्गन स्टेनली द्वारा स्टॉक को अपग्रेड करने के बाद टेस्ला के शेयरों में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। उधर GIFT निफ्टी 6 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। इससे भारत में ब्रॉडर इंडेक्सों के हल्की बढ़त के साथ शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं

अपडेटेड Sep 12, 2023 पर 9:05 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market : 12 सितंबर को NSE पर 8 स्टॉक बीएचईएल, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, डेल्टा कॉर्प, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम फाइनेंस, पंजाब नेशनल बैंक और सेल F&O बैन में हैं

Stock Market News: बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी सूचकांक 12 सितंबर को बढ़त के साथ खुलने के संकेत दे रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 6 अंकों की बढ़त के साथ ब्रॉडर इंडेक्सों के लिए अच्छी शुरुआत की ओर इशारा कर रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स 528 अंक बढ़कर 67 127 पर और निफ्टी 176 अंक चढ़कर 19996 के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। इसमें लगातार सातवें सत्र में तेजी जारी रही। उधर पिवट प्वाइंट कैल्कुलेटर से संकेत मिल रहा है कि निफ्टी को 19902 पर सपोर्ट मिल सकता है, इसके बाद 19868 और 19814 पर अगले सपोर्ट दिख रहे हैं। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए अब 20011 पर पहला रजिस्टेंस दिख रहा है। उसके बाद 20045 और 20100 पर अगले रजिस्टेंस हैं।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

रिलायंस रिटेल में KKR ने लगाए 2070 करोड़ रुपए, 8.36 लाख करोड़ के वैल्युएशन पर हुआ सौदा


PE फर्म KKR ने रिलायंस रिटेल में करीब 2070 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस नए निवेश के चलते रिलायंस रिटेल में KKR की हिस्सेदारी 1.17 फीसदी से बढ़कर 1.42 फीसदी हो गई है। यह नया निवेश 8.36 लाख करोड़ के वैल्युएशन पर हुआ है।

संदीप बख्शी 3 साल और रहेंगे ICICI बैंक के MD&CEO

संदीप बख्शी अगले तीन साल तक ICICI BANK के MD और CEO बने रहेंगे। RBI ने इनकी दोबारा नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। उधर टाटा स्टील ने TV नरेंद्रन को दोबारा MD & CEO अपॉइंट किया है।

L&T ने बायबैक भाव बढ़ाकर 3200 रुपए प्रति शेयर किया

L&T ने शेयर बायबैक का भाव 3000 रुपए प्रति शेयर से बढ़ाकर 3200 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। लेकिन बायबैक की साइज 3.33 करोड़ शेयरों से घटाकर 3.1 शेयरों का कर दिया गया है।

L&T फाइनेंस में आज बड़ी ब्लॉक डील संभव

L&T फाइनेंस होल्डिंग में आज बड़ी ब्लॉक डील हो सकती है। बेन कैपिटल, L&T फाइनेंस होल्डिंग में 10.2 करोड़ डॉलर के शेयर बेच सकता है। CNBC-TV18 की एक्सक्लुसिव खबर के मुताबित इस डील के लिए 0.6 फीसदी डिस्काउंट के साथ करीब 130 रुपये फ्लोर प्राइस तय की गई है।

12 सितंबर को होने वाली निवेशकों की बैठक

विप्रो, ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज: कंपनी वरिष्ठ अधिकारी हांगकांग में 30वें CITIC CLSA इन्वेस्टर्स फोरम में भाग लेंगे।

टाटा मोटर्स: कंपनी के अधिकारी B&K Securities के साथ बातचीत करेंगे।

कैन फिन होम्स: कंपनी की शीर्ष प्रबंधन टीम जेफ़रीज़ इंडिया के भास्कर नारायण बसु के साथ बातचीत करेगी।

कायन्स टेक्नोलॉजी इंडिया: कंपनी के अधिकारी वेलिंगटन, डीएसपी, इनवेस्को, कैटामारन, अवीवा, निप्पॉन एमएफ और केनरा रेबेको के साथ बातचीत करेंगे।

गिफ्ट निफ्टी

GIFT निफ्टी 6 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। इससे ब्रॉडर इंडेक्सों के हल्की बढ़त के साथ शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। GIFT निफ्टी वायदा 20121 अंक का उच्चतम स्तर बनाने के बाद 20116 अंक पर दिख रहा है।

अमेरिकी बाजार

सोमवार को अमरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। नैस्डैक कंपोजिट ने 1.1 फीसदी की बढ़त के साथ तीनों इंडेक्सों की लीडरशिप की जबकि एसएंडपी 500 और डाओ में क्रमशः 0.7 फीसदी और 0.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। यह एसएंडपी 500 और नैस्डैक के लिए दूसरा और डाओ के लिए तीसरा पॉजिटिव कारोबारी सत्र था।

यूरोपियन मार्केट

यूरोपीय शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। निवेशक की नजर दुनिया भर में जारी होने वाले कई अहम आर्थिक आंकड़ों पर लगी हुई है। बेंचमार्क स्टॉक्स 600 इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। बेसिक रिसोर्सेज इंडेक्स में 2.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। स्टॉक्स 600 इंडेक्स में शुक्रवार को लगातार 7 कारोबारी सत्रों की गिरावट का सिलसिला थमता दिखा था।

एशियाई बाज़ार

वॉल स्ट्रीट में टेस्ला और क्वालकॉम की लीडरशिप में आई रैली के बाद मंगलवार को एशिया-प्रशांत बाजारों में भी तेजी आई है। मॉर्गन स्टेनली द्वारा स्टॉक को अपग्रेड करने के बाद टेस्ला के शेयरों में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। सेमीकंडक्टर कंपनी द्वारा यह कहने के बाद कि वह 2026 तक Apple को स्मार्टफोन के लिए 5G मॉडेम की आपूर्ति करेगी, क्वालकॉम के शेयरों में लगभग 4 फीसदी की बढ़त हुई। ऑस्ट्रेलिया में, S&P/ASX 200 इंडेक्स आज सुबह 0.14 फीसदी की तेजी दिखा रहा था। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स आज 0.73 फीसदी ऊपर खुला है। जबकि टॉपिक्स भी 0.72 फीसदी बढ़त दिखा रहा है। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.21 फीसदी और कोस्डेक 0.59 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

FII और DII आंकड़े

11 सितंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1473.09 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 366.24 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

12 सितंबर को NSE पर 8 स्टॉक बीएचईएल, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, डेल्टा कॉर्प, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम फाइनेंस, पंजाब नेशनल बैंक और सेल F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।