Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup : वीकली बेसिस पर 20000 की स्ट्राइक पर 94.82 लाख का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 20100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 33.82 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली
Trade setup: 11 सितंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1473.09 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 366.24 करोड़ रुपए की खरीदारी की
Trade setup : बाजार ने कल हफ्ते की शुरुआत मजबूती के साथ की थी। 11 सितंबर को इंट्राडे में निफ्टी 50 इंडेक्स ने 20,000 के मील के पत्थर को भी पार कर लिया। एक बार जब निफ्टी 50 इंडेक्स इस मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बंद होने में कामयाब हो जाएगा और आने वाले सत्रों में इसके ऊपर टिका रहेगा तो फिर इसमें और तेजी आएगी। बाजार जानकारों का कहना है शॉर्ट टर्म में निफ्टी 20100-20200 तक जाता दिख सकता है। बशर्ते सूचकांक 19800-19900 को जोन में दिख रहे सपोर्ट को ऊपर टिके रहने में कामयाब रहे। बीएसई सेंसेक्स कल 528 अंक बढ़कर 67127 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 176 अंक चढ़कर 19996 के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19902 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19868 और 19814 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 20011 फिर 20045 और 20100 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 45325 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 45229 और 45075 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 45634 फिर 45730 और 45884 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
वीकली बेसिस पर 20000 की स्ट्राइक पर 94.82 लाख का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 20100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 33.82 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।
पुट ऑप्शन डेटा
19900 की स्ट्राइक पर 83.76 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 19900 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 69.27 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें Torrent Pharma, Britannia Industries, Mahanagar Gas, Infosys और HDFC Bank के नाम शामिल हैं।
66 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर 11 सितंबर के कारोबार में 66 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Oracle Financial, Container Corporation of India, HCL Technologies, Indian Oil Corporation, और Alkem Laboratories के नाम शामिल हैं।
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 11 सितंबर के कारोबार में जिन 22 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Power Finance Corporation, United Breweries, Coal India, MCX India और JK Cement के नाम शामिल हैं।
21 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 11 सितंबर के कारोबार में जिन 21 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें ONGC, BHEL, IRCTC, Torrent Pharma और Indian Energy Exchange के नाम शामिल हैं।
74 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 11 सितंबर के कारोबार में जिन 74 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Punjab National Bank, Siemens, Bosch, Balrampur Chini Mills और Tata Consumer Products के नाम शामिल हैं।
FII और DII आंकड़े
11 सितंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1473.09 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 366.24 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
12 सितंबर को NSE पर 8 स्टॉक बीएचईएल, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, डेल्टा कॉर्प, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम फाइनेंस, पंजाब नेशनल बैंक और सेल F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।