Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market News : 18 सितंबर को बीएसई सेंसेक्स 242 अंक गिरकर 67597 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 59 अंक फिसलकर 20133 पर आ गया था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर हल्के अपर शैडो के साथ एक बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। पिवट प्वाइंट कैलकुलेटर से संकेत मिलता है कि आज निफ्टी को 20118 पर सपोर्ट मिल सकता है, इसके बाद 20099 और 20,068 पर बड़े सपोर्ट दिख रहे हैं
Stock Market : 20 सितंबर को NSE पर 10 स्टॉक डेल्टा कॉर्प, पंजाब नेशनल बैंक,बलरामपुर चीनी मिल्स, BHEL,चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, मणप्पुरम फाइनेंस, REC और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज F&O बैन में हैं
Stock Market News : बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स 20 सितंबर को मामूली गिरावट के साथ खुल सकता है। गिफ्ट निफ्टी 21 अंकों की कमजोरी के साथ ब्रॉडर इंडेक्स के लिए निगेटिव शुरुआत के संकेत दे रहा है। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो 18 सितंबर को बीएसई सेंसेक्स 242 अंक गिरकर 67597 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 59 अंक फिसलकर 20133 पर आ गया था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर हल्के अपर शैडो के साथ एक बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। पिवट प्वाइंट कैलकुलेटर से संकेत मिलता है कि आज निफ्टी को 20118 पर सपोर्ट मिल सकता है, इसके बाद 20099 और 20,068 पर बड़े सपोर्ट दिख रहे हैं। ऊपर की तरफ 20179 तत्काल रजिस्टेंस हो सकता है, इसके बाद 20197 और 20228 पर अगले रजिस्टेंस देखने को मिल सकते हैं।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि तकनीकी रूप से देखें तो वर्तमान चार्ट पैटर्न से 'बियरिश ट्राइ-स्टर' जैसे कैंडलस्टिक पैटर्न का संकेत मिल रहा है जो एक बियरिश रिवर्सल पैटर्न माना जाता है। अगर यहां से और गिरावट आती है तो फिर निफ्टी और कमजोर हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि 19940 के स्तर पर स्थित 10-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज)निफ्टी के लिए बड़ा सपोर्ट है। अगर ये सपोर्ट टूटता है तो फिर निफ्टी में और गिरावट आ सकती है। हालांकि ये गिरावट बहुत बड़ी नहीं होगी। उन्होंने ये भी कहा कि किसी तेजी की स्थिति में निफ्टी के लिए 20220 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
आरआर काबेल 20 सितंबर को 10-15% प्रीमियम के साथ हो सकता है लिस्ट
बाजार जानकारों का कहना है कि आम उपभोक्ताओ के लिए बिजली के सामान बनाने वाली कंपनी आरआर काबेल का स्टॉक 20 सितंबर को 1,035 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबल 10-15 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हो सकते हैं। हालांकि, कमजोर वित्तीय स्थिति और ऑफर में 90 फीसदी ओएफएस हिस्सा स्टॉक की तेजी को सीमित कर सकता है।
पीएसयू शेयरों की तेजी सरकार पर विनिवेश के लिए बढ़ा सकती है दबाव
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफ़रीज़ का कहना है कि हालिया रैली के चलते पीएसयू स्टॉक फिर से सुर्खियों में हैं। 2023 के राज्यों के चुनाव और 2024 के आम चुनावों में खर्च बढ़ सकता है। ऐसे में सरकारी खजाने को मजबूती देखने को लिए सरकार पर सरकारी कंपनियों के विनिवेश के लिए दबाव पड़ सकता है। इसके साथ ही हाल के दिनों में सरकारी शेयरों में आई तेजी को देखते हुए विनिवेश के लिए महौल भी अच्छा दिख रहा है। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के महेश नंदुरकर के एक नोट में कहा है कि निकट अवधि में पीएसयू शेयरों में आई रैली से विनिवेश की संभावना बढ़ गई है।
जेफरीज ने हाल ही में जारी अपने एक नोट में आगे कहा है कि लंबा चुनावी कैलेंडर सरकार पर सामाजिक खर्च को बढ़ावा देने के लिए दबाव डाल सकता है। इस खर्च किसानों को वार्षिक आधार पर होने वाला मनी ट्रांसफर, हेल्थ इंश्योरेंस के विस्तार पर होने वाला खर्च और होने लोन पर दी जाने वाली ब्याज सब्सिडी पर होने वाले खर्च समेत तमाम दूसरी योजनाओं पर होने वाले खर्च शामिल हैं। इस बढ़ते खर्चों को पूरा करने के लिए सरकार सरकारी कंपनियों की विनिवेश प्रक्रिया में तेजी ला सकती है। इसके अलावा सरकारी कंपनियों के शेयरों में हाल के दिनों में आई तेजी को देखते हुए इनके विनिवेश के महौल भी सही दिख रहा है।
साल 2023 में अब तक S&P BSE PSU इंडेक्स में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस तेजी में मझगांव डॉक (186 फीसदी ऊपर), रेल विकास निगम (149 फीसदी ऊपर), और इरकॉन इंटरनेशनल ( 144 फीसदी की तेजी) का सबसे ज्यादा योगदान रहा है। वहीं, इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट डिपार्टमें (DIPAM) के आंकड़ों से पता चलता है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 (FY24) में अब तक सरकार ने विनिवेश से 5600 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कोल इंडिया, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, रेल विकास निगम के ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) और दूसरे रेमिटेंस का इसमें अहम योगदान रहा है।
जेफ़रीज़ ने कहा कि चूंकि चुनावी साल में खर्च को कम करना मुश्किल होगा। इसके अलावा धीमी पड़ती जीडीपी और बढ़ती तेल की कीमतें टैक्स होने वाली कमाई को सीमित कर सकती हैं। ऐसे में सरकार पर किसी और तरीके से पैसे जुटाने में का दबाव आ सकता है। वर्तमान स्थितियों में विनिवेश ही ये तरीका हो सकता है।
गिफ्ट निफ्टी
GIFT निफ्टी 21 अंकों की कमजोरी के साथ ब्रॉडर इंडे्क्स के मामूली गिरावट के साथ शुरुआत के संकेत दे रहा है। गिफ्ट निफ्टी वायदा 20110 अंक का हाई बनाने के बाद 20078 अंक पर दिख रहा है।
बल्क डील
पैनेशिया बायोटेक : सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने फार्मा कंपनी पैनेशिया बायोटेक में खुले बाजार लेनदेन के जरिए 156.36 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 8 लाख शेयर बेचे हैं।
ग्लोबल बाजारों से संकेत कमजोर
आज के कारोबारी सत्र के लिए ग्लोबल बाजारों से मिल रहे संकेत कमजोर दिख रहे हैं। एशिया में नरमी के साथ कारोबार हो रही है। गिफ्टी निफ्टी भी गिरावट दिखा रहा है। आज आने वाले यूएस फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले अमेरिकी बाजारों पर भी हल्का दबाव दिखा है। वहीं क्रूड 94 डॉलर के ऊपर टिका हुआ है।
मंगलवार को US मार्केट गिरावट के साथ हुए थे बंद
मंगलवार को US मार्केट गिरावट के साथ बंद हुए थे। US मार्केट पर महंगाई और क्रूड की कीमतों का दबाव देखने को मिल रहा है। ब्रेंट क्रूड का भाव 94 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। US मार्केट को फेड के नतीजों का इंतजार है। ब्याज दरों पर US फेड का फैसला आज आने वाला है। मंगरवार के डाओ में 106 और नैस्डेक में 32 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी। वहीं, S&P 500 इंडेक्स करीब 10 अंक गिरकर 4443 पर बंद हुआ था। ब्याज दरों पर बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ जापान का फैसला भी इसी हफ्ते आएगा।
US बॉन्ड यील्ड में बढ़त
2 साल की US बॉन्ड यील्ड जून 2007 के बाद शिखर पर पहुच गई है। 2 साल के US बॉन्ड यील्ड ने 5.11 फीसदी का स्तर छू लिया है। जबकि 10 साल का US बॉन्ड यील्ड नवंबर 2008 के बाद के शिखर पर दिख रहा है। 10 साल की US यूएस बॉन्ड यील्ड 4.36 फीसदी पर दिख रही है। इस बीच अमेजन ने कहा है कि वह इस फेस्टिव सीजन में 25000 लोगों को नौकरी देगा। साथ ही लॉजिस्टिक में 20.50 डॉलर प्रति घंटे औसत सैलरी बढ़ाएगा। उधर कनाडा का जुलाई CPI 3.3 फीसदी से बढ़कर 4 फीसदी पर आ गया है।
FII और DII आंकड़े
18 सितंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1236.51 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 552.55 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
20 सितंबर को NSE पर 10 स्टॉक डेल्टा कॉर्प, पंजाब नेशनल बैंक,बलरामपुर चीनी मिल्स, BHEL,चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, मणप्पुरम फाइनेंस, REC और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।