Stock Market News : बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स 20 सितंबर को मामूली गिरावट के साथ खुल सकता है। गिफ्ट निफ्टी 21 अंकों की कमजोरी के साथ ब्रॉडर इंडेक्स के लिए निगेटिव शुरुआत के संकेत दे रहा है। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो 18 सितंबर को बीएसई सेंसेक्स 242 अंक गिरकर 67597 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 59 अंक फिसलकर 20133 पर आ गया था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर हल्के अपर शैडो के साथ एक बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। पिवट प्वाइंट कैलकुलेटर से संकेत मिलता है कि आज निफ्टी को 20118 पर सपोर्ट मिल सकता है, इसके बाद 20099 और 20,068 पर बड़े सपोर्ट दिख रहे हैं। ऊपर की तरफ 20179 तत्काल रजिस्टेंस हो सकता है, इसके बाद 20197 और 20228 पर अगले रजिस्टेंस देखने को मिल सकते हैं।