शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 250 लुढ़का; निवेशकों को एक दिन में ₹2,53,000 करोड़ का हुआ घाटा

Share Market Close: भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के पहले दिन, यानी सोमवार 13 फरवरी को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स जहां 250 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी में 93 अंकों की गिरावट देखी गई। सबसे अधिक गिरावट आईटी, टेक, रियल्टी और कमोडिटी शेयरों में देखने को मिली। साथ ही फार्मा, बैंकिंग और टेलीकम्युनिकेशंस शेयरों में भी बिकवाली का माहौल रहा। इस गिरावट के चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 2.53 लाख करोड़ रुपये डूब गए

अपडेटेड Feb 13, 2023 पर 8:26 PM
Story continues below Advertisement
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज घटकर 265.66 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Close: भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के पहले दिन, यानी सोमवार 13 फरवरी को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स जहां 250 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी में 93 अंकों की गिरावट देखी गई। बॉन्ड यील्ड्स में बढ़ोतरी और क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल बाजार के लिए चिंता की वजह रही। इसके अलावा जापान और हांग कांग जैसे प्रमुख एशियाई बाजारों में गिरावट से भी बाजार में आज माहौल कमजोर रहा। सबसे अधिक गिरावट आईटी, टेक, रियल्टी और कमोडिटी शेयरों में देखने को मिली। इसके अलावा फार्मा, बैंकिंग और टेलीकम्युनिकेशंस शेयरों में भी बिकवाली का माहौल रहा। बीएसई का मिडकैप और स्मॉकैप दोनों इंडेक्स 1 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ। इस सबके चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 2.53 लाख करोड़ रुपये डूब गए।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 250.86 अंक या 0.41% गिरकर होकर 60,431.84 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 93.05 अंक या 0.52% टूटकर 17,763.45 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों को 2.53 लाख करोड़ का नुकसान

BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन सोमवार 13 फरवरी को घटकर 265.66 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 10 फरवरी को 268.19 लाख करोड़ रुपये पर था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.53 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में आज 2.53 लाख करोड़ की गिरावट आई है।


सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में आज रही सबसे अधिक तेजी

सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें टाइटन (Titan) के शेयरों में सबसे अधिक 1.97 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इसके बाद लर्सन एंड टुब्रो (L&T), एनटीपीसी (NTPC), पावरग्रिड (Power Grid), सनफार्मा (Sun Pharma) के शेयरों में सबसे अधिक उछाल रही और ये करीब 0.78% से लेकर 1.85% की तेजी के साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ें- Oil India के शेयरों में 8% से ज्यादा की रैली, शानदार तिमाही नतीजों के बाद उछला शेयर

सेंसेक्स के ये 5 शेयर आज सबसे अधिक लुढ़के

वहीं सेंसेक्स के आज 18 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। इसमें भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों में सबसे अधिक 2.88% की गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा इंफोसिस (Infosys), टीसीएस (TCS), बजाज फाइनेंस (Baja Finance) और टेक महिंद्रा (Teck Mahindra) के शेयर भी आज 1.43 फीसदी से लेकर 2.55 फीसदी तक की गिरावट के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensexstock

2,322 शेयर गिरावट के साथ हुए बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के मुकाबले गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,759 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,271 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 2,322 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 168 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।