Stock Market: किन शेयरों में Buy या Sell करने से होगा ज्यादा फायदा, आइए डालते हैं एक नजर

Stock Market: अनुज सिंघल ने कहा कि 20 गुना मुनाफे पर DAM कैपिटल IPO में शेयर बेच रही है। बैंक ने DAM कैपिटल में `10 Cr का निवेश किया था। शेयर बेचने के बाद पोस्ट टैक्स `200 Cr का मुनाफा संभव है

अपडेटेड Dec 11, 2024 पर 10:53 AM
Story continues below Advertisement
MACROTECH DEVELOPERS पर भी अनुज सिंघल का बुलिश नजरिया बना हुआ है। शेयर में जोरदार मोमेंटम बना हुआ है।

बाजार में लगातार चौथे दिन कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। 24600 के करीब निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा है। वहीं बैंक निफ्टी पर हल्का दबाव दिख रहा है। लेकिन स्मॉलकैप इंडेक्स नए शिखर पर पहुंचा। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

फोकस में RBL बैंक (GREEN)

अनुज सिंघल ने कहा कि 20 गुना मुनाफे पर DAM कैपिटल IPO में शेयर बेच रही है। बैंक ने DAM कैपिटल में `10 Cr का निवेश किया था। शेयर बेचने के बाद पोस्ट टैक्स `200 Cr का मुनाफा संभव है। इस रकम का इस्तेमाल असेट क्वॉलिटी सुधारने में हो सकता है। शेयर वायदा बैन में बना हुआ है।


फोकस में जोमैटो (RED)

अमेजॉन की क्विक कॉमर्स में उतरने की तैयारी है। पूरे देश में पहुंच के साथ अमेजॉन बड़ा खिलाड़ी है। Blinkit के मार्केट शेयर पर अमेजॉन चोट पहुंचाएगा।

फोकस में अल्ट्राटेक (GREEN)

सीमेंट कंपनियों पर CLSA की पॉजिटिव रिपोर्ट पेश की है। दिसंबर के शुरू में कंपनियों ने `10-30/बैग दाम बढ़ाए है। तीसरी तिमाही में तिमाही दर तिमाही आधार पर दाम 3.5% बढ़े । हालांकि सालाना आधार पर दाम अभी भी 5% नीचे है। 2HFY25 में 4% से ज्यादा दाम बढ़ने की उम्मीद है। वॉल्यूम में तेज सुधार और कॉस्ट घटने का फायदा है। CLSA को सीमेंट में अल्ट्राटेक पसंद है।

CYIENT

अनुज सिंघल को CYIENT का शेयर पसंद आ रहा है । उनका कहना है कि IT सबसे मजबूत सेक्टर बना हुआ है। शेयर में जोरदार मोमेंटम दिख रहा है। लगातार चौथे हफ्ते में तेजी का मूड नजर आ रहा है। भाव शिखर से अभी भी 16% नीचे है। इस हफ्ते अच्छी डिलिवरी खरीदारी रही। जब से FNO में आया, सिर्फ लॉन्ग और शॉर्टकवरिंग देखने को मिली।

MACROTECH DEVELOPERS

वहीं MACROTECH DEVELOPERS पर भी अनुज सिंघल का बुलिश नजरिया बना हुआ है। शेयर में जोरदार मोमेंटम बना हुआ है। लगातार 5वें हफ्ते तेजी का मूड देखने को मिल रहा है। 50 WMA और 20 WEMA के सपोर्ट पर खरीदारी रही। करीब 4 गुना डिलिवरी वॉल्यूमहै। वायदा में लॉन्ग बिल्ड अप नजर आया।

Share Market: अनुज सिंघल ने क्यों कहा रोज इंडेक्स में नहीं मिलेगा पैसा, चुनिंदा शेयरों में असली मूव

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।